आयुष्मान भारत कैसे पा सकते है इसका पूरा पूरा लाभ पाए

हैल्लो दोस्त मै आशीष  आज आप को बताने वाला  हूँ की आयुष्मान भारत कैसे पा सकते है

लाभ जरुर पढ़े इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट मै हम आप को पूरी जानकारी देने वाले है

यह भी पढ़े आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये सबसे आसान तरीका

Ayushman bharat क्या है 

इस योजना मै गरीबो को मिल रहा  है 5 लाख रुपये इस योजना का लाभ कैसे पा सकते है आयुष्मान भारत योजना में हर

परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है।

इस योजना मै गरीबो को काफी राहत मिल रही है जिससे गरीबो को काफी सहयोग मिला

योजना लगभग सभी स्टेट के नागरिक को मिल रही है कुछ स्टेट है जो नहीं जुड़ पाए है

वर्तमान में उन स्टेट से बात चीत चल रही है जिससे उन स्टेट में रहने वाले नागरिको को भी इस योजना

का लाभ दिया जा रहा है

यह भी पढ़े Ayushman Bharat Yojana List में अगर नाम गलत है तो जाने कैसे बनेगा कार्ड

भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों की हिस्सेदारी 50-50 परसेंट होती है 

इसी के चलते राज्य सरकार को भी सहमत होना पड़ता है इस योजना को अपने स्टेट में लागु करने के लिए अगर कोई

राज्य अग्रीमेंट नहीं करता तब यह योजना उस राज्य के नागरिको को नहीं मिलती है

यह भी पढ़े मोबाइल से कैसे देखे Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम

यह योजना लग्बह सभी राज्यों ने अपने वहा पे लागु करवाया है कुछ ऐसे राज्य है जिन्होंने नहीं लागु करवाया

उन्हें लगता था इस्ससे सीधे सीधे मोदी सरकार को आने वाले चुनाव में फायदा मिल सकता है

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये

इस योजना मै आप को सबसे पहले CSC सेंटर जा कर अपना नाम चेक करवा सकते है उसके बाद आप को वही पूरी

जानकारी मिल जाएगी और यदि आप को कार्ड बनवा है तो आप को वही सेवा उपलब्ध हो जायेगी और

आप को कुल फीस 30 रुपये देनी होगी जिसमे आप को कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा

आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है।

सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का कैशलेस

और पेपरलेस इलाज हो सकेगा।

यह भी पढ़े आयुष्मान भारत योजना में कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है

आयुष्मान भारत कौन कौन सी बीमारी का इलाज हो सकता है 

इस योजना मै बहुत सी बीमारी का इलाज होता है हम आप को बताने जा रही हूँ की

1 नवजाति शिशु का इलाज

2 कैंसर

3 फेक्चर हुआ हो उसका भी इलाज होता है

4 गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं,

5 नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल स्वास्थ्य ,

6 जीर्ण संक्रामक रोग, गैर संक्रामक रोग,

7 मानसिक बीमारी का प्रबंधन,

8 दांतों की देखभाल,

9 बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा,

यह भी पढ़े आयुष्मान भारत क्या है गोल्डन कार्ड पर पाए 5 लाख रुपये का लाभ