आयुष्मान भारत योजना यानी कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 10 करोड़ गरीब परिवार के करीब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जा रहा है. गरीब परिवारों को यानी कि 50 करोड़ जनसंख्या को इस योजना के अंतर्गत 5 lakh रूपेश भारत सरकार की तरफ से दिया जाता है
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पीएम जेएमआई यह योजना 25 सितंबर से चुका है
अंतर्गत के 10 करोड़ परिवारों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नाम से भी जाना जाता है
कार्ड की बदौलत आप किसी भी स्टेट में निवास करते हो किसी भी स्टेट में भारतवर्ष में सकते हैं
हॉस्पिटल गवर्नमेंट का हो या फिर किसी भी प्राइवेट में इलाज संभव है हॉस्पिटल की लिस्ट यहां क्लिक करके देख सकते हैं
भी तरह की बीमारी होने पर मैं आने वाले खर्चे जैसे की मेडिकल जांच इलाज अथवा दवाइयों पर आने वाला खर्च खर्च जोड़े जा सकते हैं
इस योजना के अंतर्गत जिन बीमारियों को नहीं जोड़ा सकता की लिस्ट बहुत ही छोटी है
आयुष्मान भारत योजना लाभ कैसे लें
देश के 10.74 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना ले सकते हैं
सरकार ने इन परिवारों की पहचान और सुविधाओं से वंचित तौर पर क्या है
आयुष्मान भारत योजना लाभ लेने के लिए सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल आ गया है जोकि भारत सरकार ने 2011 कराया था
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अल्लाह आकार या फिर उम्र की कोई सीमा नहीं किया क्या है किसी भी उम्र का व्यक्ति इस योजना का लाभ पता है किसी भी जाति का हो सकता है
यदि आपका कोई प्रश्न है आप हमें कमेंट बॉक्स में करके बताएं हम रिप्लाई करेंगे धन्यवाद
SarkariDNA.com
Sarkari DNA boasts over 3.28 million subscribers, making it one of the leading YouTube channels for insights into government schemes, investments, financial literacy, and online income opportunities. Our objective is to deliver comprehensive and easily understandable information about various government schemes, investment avenues, and online income sources, all designed to help you take charge of your financial future.