आयुष्मान भारत योजना की कई फेक वेबसाइट चल रही है इनके जरिए लोगों को ठगा जा रहा है इस बारे में खुद आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ डॉ दिनेश अरोरा ने ट्विटर पर जानकारी दी है।
आयुष्मान भारत की ये फेक वेबसाइट लोगों को नौकरी का झासा दे रही थी इस वेबसाइट को एकदम आयुष्मान भारत की वेबसाइट की तरह बनाया गया था दिनेश अरोरा ने कहा कि ये एकदम हमारी PMJAY वेबसाइट की तरह है।
इस फेक वेबसाइट का एड्रेस pmjaygov.in है जबकि असली वेबसाइट का एड्रेस www.pmjay.gov.in है।
फेक वेबसाइट आयुष्मान मित्र के रजिस्ट्रेशन के लिए हर व्यक्ति से 200 रुपए मांग रही थी उन्होंने कहा इसकी शिकायत सायबर क्राइम सेल में कर दी है अगर आपको भी ऐसा ही कोई ऑफर दे रहा है तो बिल्कुल विश्वास न करें।
हाल ही में इस वेबसाइट पर कई फर्जी नौकरियां पोस्ट की गई थी अर्जी देने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस ली जा रही है।
ये वेबसाइट न सिर्फ पैसे लेती हैं बल्कि आपकी बैंक की जानकारी चुरा लेती हैं इसके अलावा आपकी निजी जानकारी बेचती हैं।
योजना में यूज़ की गई वेबसाइट
www.pmjaygov.in (फर्जी वेबसाइट )
www.pmjay.gov.in (असली वेबसाइट)
असली नकली वेबसाइट में पहचान कैसे करें ?
आप किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी वेबसाइट में पहचान इस तरह से कर सकते है सरकारी वेबसाइट में TDL यानि वेबसाइट के लास्ट में जो वर्ड यूज़ होते है वो सरकारी वेबसाइट में gov.in रहता है।
इसे केवल सरकार यूज़ कर सकती है पब्लिक के लिए केवल .com या .in TDL यूज़ करने का राइट है।
वेबसाइट का मालिक कौन है ?
हम आप को यहाँ एक वेबसाइट दे रहे है https://www.domaintools.com आप किसी भी वेबसाइट के बारे में जन सकते है उसका मालिक कौन है।
योजना की जानकारी – आयुष्मान भारत की जानकारी के लिए आप 14555 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800111565 भी है। आप www.pmjay.gov.in पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं।
इस वेबसाइट पर योजना से जुड़े सभी हॉस्पिटल की लिस्ट भी है। आप अपनी पात्रता https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर चेक कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते हैं इसके तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है।
इस योजना के लिए किसी को भी आवेदन देने की जरुरत नहीं है।
अगर आप योजना के तहत आते हैं तो आपको हॉस्पिटल को कोई पेमेंट करने की जरुरत नहीं है बस आपको अपना पहचान पत्र लेकर हॉस्पिटल जाना है रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में आयुष्मान मित्र आपकी मदद करेंगे।
इसमें 15,291 हॉस्पिटल रजिस्टर हो गए हैं। वहीं 1835227 लोगों का इलाज हुआ है। वहीं 2.89 करोड़ ई कार्ड जारी हो चुके हैं।
और अधिक जाने –आयुष्मान भारत योजना PM-JAY योजना लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी
घर में हैं ये चीजें तो आप आयुष्मान योजना के पात्र नहीं, लाभ पाने की चाह रखने वाले पढ़ें ये खबर