Axis Bank Neo Credit Card: दोस्तों आज के समय में हमारा देश ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में दुनिया में नंबर 1 पर है ऐसा इसलिए क्योंकि आज भारत विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है | ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको आकर्षक छूट अथवा कैशबैक मिलता है; इसलिए लोग ऑनलाइन पेमेंट को अधिक से अधिक बढ़ावा दे रहे है |
यदि आप ई-कॉमर्स(Amazon, Flipcart, Meeso) की साईट से कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते है तो आप भी आकर्षक छूट पा सकते है | आप किसी भी ई-कॉमर्स से ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते है लेकिन आकर्षक छूट प्राप्त करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है |
ऑनलाइन खरीदारी करना हो या ऑफलाइन Axis Bank Neo Credit Card आपके लिए सबसे आकर्षक छूट देने वाला नंबर 1 क्रेडिट कार्ड है | आपको जानकर ख़ुशी होगी की यह क्रेडिट कार्ड आपको घर बैठे लाइफटाइम के लिए फ्री मिल सकता है जिसके लिए आपको न तो जोइनिंग फीस और न ही एनुअल फीस देने की जरूरत है |
एक्सिस बैंक का नियो क्रेडिट कार्ड के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से लाइफटाइम के लिए फ्री में प्राप्त कर सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से Axis Bank Neo Credit Card के अप्लाई का आसान प्रोसेस बता रहे है, जिसको फॉलो करके आप खुस से क्रेडिट कार्ड बना सकते है |
यह भी पढ़ें:- Axis Bank Zero Balance Account: 2024 न्यू प्रोसेस
दोस्तों एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आप सभी प्रकार के बिलों के भुगतान में व ऑनलाइन प्रोडक्ट की खरीदरी में कैशबैक प्राप्त कर सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक्सिस बैंक के नियो क्रेडिट कार्ड के फीचर्स बारे में बात करने वाले है |
Features & Benefits
- Zomato से फ़ूड आर्डर करने पर 40% तक की आकर्षक छूट |
- सभी प्रकार के बिल जैसे_ प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड, वाटर, बिजली & गैस आदि के बिलों का भुगतान करने पर 5% तक कैशबैक
- Blinkit से प्रोडक्ट आर्डर करने 10% तक का आकर्षक कैशबैक |
- एक्सिस बैंक के पार्टनर डाइनिंग डिलाइट रेस्टोरेंट से फ़ूड आर्डर करने पर 15% तक की अतिरिक्त छूट |
- EMV सर्टिफाइड सिक्योर पेमेंट मोड |
- Zero Lost Card Liability कार्ड खोने या टूटने पर एक क्लिक में एक्सेस |
- Purchase Amount को EMI में आसानी से कन्वर्ट |
- प्रत्येक 200/- रुपये की खरीदारी पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट |
- कार्ड से पहला यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर 100% कैशबैक |
Fees & Charges
- No joining and Annual fees
- 3.6% charges on Loan Amount
- Late fees Payment like-
- 500 रुपये तक -Nil
- 501 से 5000 रुपये तक -500
- 5001 से 10,000 रुपये तक -750
- 10,001 से अधिक -1200
Eligibility & Document
- 18 से 70 वर्ष के व्यक्ति के लिए |
- इंडियन या NRI के लिए
- पैन कार्ड
- प्रूफ ऑफ़ इनकम
- प्रूफ ऑफ़ एड्रेस
How to Apply Axis Bank Neo Credit Card
- अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए Apply Now की बटन पर क्लिक करें |
- यदि आपका अकाउंट पहले से एक्सिस बैंक में है तो Yes पर अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करें |
Customer Detail
- आवेदक अपना मोबाइल नंबर व पैन कार्ड नंबर दर्ज करें |
- पिनकोड व वार्षिक आय का दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- एक्सिस बैंक नियो कार्ड का सिलेक्शन करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit की बटन पर क्लिक करें |
- आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- जन्मतिथि दर्ज करें (आधार कार्ड के अनुसार) |
- अपने नाम के Title का चयन करें जेंडर ऑटोमेटिक सेलेक्ट हो जायेगा |
- आप अपने कार्ड पर जैसा नाम प्रिंट कराना चाहते है दर्ज करे |
- अपनी माता, पिता/ पति का नाम दर्ज करें |
- वैवाहिक स्थिति का चयन करे |
- रेजिडेंस और ऑफिस का एड्रेस दर्ज करें |
- आप अपना कार्ड कहाँ रिसीव करना चाहते है, ऑफिस या रेजिडेंस उसका सिलेक्शन करें |
- ई-मेल आईडी दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Income Detail
- अपने व्यवसाय का सिलेक्शन करें जैसे_
- Salaried or Self Employed
- Source of Fund का सिलेक्शन करें जैसे_
- Business Income
- Agriculture Income
- Investment Income
- Nature of Business का सिलेक्शन करें जैसे_
- Agriculture
- Information Technology
- Professional Service Provider
- Bullion/ Gold Jewelry
- Stock Broker
- Real State
- Retail Trade
- Wholesale Trade
- Money Lender
- यदि कोई कंपनी का नाम हो दर्ज करें |
- Ownership Type का सिलेक्शन करें जैसे_
- Sole Proprietorship
- Partnership
- PVT. LTD.
- आप अपना बिज़नस कितने वर्षों से चला रहे है, वर्ष दर्ज करें |
- व्यवसाय से जुड़ी पूरी डिटेल दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- Axis Bank Neo Credit Card अप्लाई कैसे करें?
- एक्सिस बैंक में लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन-सा है?
- एक्सिस बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते है?
- ई-कॉमर्स की वेबसाइट पर नियो क्रेडिट कार्ड से कितना प्रॉफिट मिल सकता है?