बैंक एटीएम से पैसा निकलने के नियम अब देना होगा इतना चार्ज

Rules For ATM Cash Withdrawal :  

एटीएम से पैसा निकालने के नियम : ATM Cash Withdrawal Rules : दोस्तों अगर आप बैंक और एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना होता है! सभी बैंकों द्वारा बैंक और एटीएम से पैसा निकालने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं! जिसे सभी बैंक ग्राहकों को फॉलो करना होता है! इन नियमों से ज्यादा बार अगर आप पैसा निकालते हैं तो आपको बैंक को प्रति ट्रांजेक्शन बैंक को एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है!

 समय समय पर बैंक द्वारा कैश विड्रावल को लेकर बदलाव किये जाते रहते हैं! सरकारी बैंकों के साथ-साथ यह नियम प्राइवेट क्षेत्र के बैंकों पर भी लागू होते हैं! यहाँ हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी की एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और एक्सिस बैंक के कैश विड्रावल नियमोंन की जानकारी देंगे! जिससे की अगर आपका भी खाता इन बैंकों में है तो आप भी इन बैंकों द्वारा निर्धारित किये गए कैश विड्रावल नियमों की जानकारी को प्राप्त कर सकें! 

सभी बैंकों द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्री सीमा के बाद होने वाले हर ट्रांजेक्शन पर एक शुल्क लगाया जाता है! जिसे ATM Cash Withdrawal Charges कहा जाता है! यदि आप भी निर्धारित सीमा से अधिक बार और पैसा निकालते हैं! तो इसके लिए आपको प्रति ट्रांजेक्शन पर लगभग 20 से 22 रूपये तक के पैनेल्टी शुल्क का भुगतान करना होगा! 

यह भी पढ़ें : ATM Card Limit Per Day : एक दिन से एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?

एसबीआई बैंक एटीएम से पैसा निकालने के नियम ? 

SBI ATM Cash Withdrawal Rules And Charges : बात करें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया! यानी की SBI की तो एसबीआई मेट्रो सिटीज के लिए अधिकतम 3 ट्रांजेक्शन प्रतिदिन की इजाजत देता है! जिसके बाद अगर आप कोई ट्रांजेक्शन करते हैं! तो इसके लिए आपसे शुल्क लिया जाता है! 

पीएनबी बैंक एटीएम से पैसा निकालने के नियम ? 

PNB ATM Cash Withdrawal Rules : पीएनबी यानी की पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को प्रतिदिन 5 फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट को देता है! इस लिमिट के अन्दर अगर आप प्रतिदिन ट्रांजेक्शन करते हैं! तो बैंक द्वारा आपसे किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं लिया जाता है! लेकिन अगर आप इस लिमिट को क्रॉस करके पैसा निकालते हैं तब बैंक द्वारा आपसे प्रति ट्रांजेक्शन पर शुल्क लिया जाता है!  यह शुल्क इस बात पर निर्भर करता है! की आप पीएनबी बैंक के एटीएम से निकासी कर रहे हैं! अथवा किसी अन्य बैंक के एटीएम से! 

पीएनबी एटीएम से निकासी करने पर लिया जाने वाला शुल्क – 10 रूपये प्रति ट्रांजेक्शन 

दूसरे बैंक एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर PNB द्वारा लिया जाने वाला शुल्क – 20 रूपये प्रति ट्रांजेक्शन 

एचडीएफसी बैंक कैश विड्रावल नियम : 

एचडीएफसी बैंक के अगर आप ग्राहक हैं और एचडीएफसी बैंक के एटीएम से आप पैसे की निकासी करते हैं! तो बैंक द्वारा निर्धारित लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने के बाद आपको शुल्क देना होता है! यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किसी बैंक के एटीएम से निकासी कर रहे हैं! अगर आप एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी कर रहे हैं! तो आपको कम शुल्क देना होगा! और अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी कर रहे हैं तो आपको ज्यादा शुल्क देना होगा!  

आईसीआईसीआई बैंक कैश विड्रावल नियम : 

ऐसे लोग जो की आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं! यानी की जो लोग ICICI Bank का एटीएम कार्ड यूज करते हैं! आईसीआईसीआई बैंक उन्हें 5 ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है! जिसके बाद अगर आप बैंक से कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको बैंक को पैनेल्टी चार्जेस देना होता है! बैंक को पैनेल्टी चार्जेस देना होता है! जिसमें की जीएसटी शुल्क भी आपसे लिया जाता है! 

फाईनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए लिया जाने वाला शुल्क : 20 + GST 

नॉन फाईनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए लिया जाने वाला शुल्क : 8.50 + GST  

एक्सिस बैंक कैश विड्रावल नियम : 

यदि आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो एक्सिस बैंक द्वारा वर्तमान में 5 फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट दी जाती है! जिसमें से अगर आप मेट्रो सिटिज से पैसे की निकासी करते हैं तो यह लिमिट आपको सिर्फ 3 बार की ही मिलती है! जबकि अगर आप नॉन मेट्रो सिटीज से पैसे की निकासी करते हैं! तो यह लिमिट आपको 5 बार की मिलती है! जिसके बाद बैंक द्वारा आपसे प्रति ट्रांजेक्शन पर निर्धारित शुल्क लिया जाता है! इस शुल्क से साथ जीएसटी शुल्क भी आपसे लिया जाता है ! 

निष्कर्ष- एटीएम से पैसा निकालने के नियम: 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ”एटीएम से पैसा निकालने के नियम” के बारे में बताया है! जिससे की आप आसानी से बैंक से पैसा निकालने के नियमों की जानकारी को प्राप्त कर सकें! एटीएम लगाने के लिए बैंक के ऊपर वित्तीय खर्च अधिक आता है! जिसके लिए बैंक द्वारा  इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप! हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! 

डिस्क्लेमर- एटीएम से पैसा निकालने के नियम : 

यहाँ हमने आपको एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, और पीएनबी बैंक की एटीएम विड्रावल! लिमिट और इन बैंकों से अगर आप पैसा निकाते हैं तो इसके क्या नियम हैं! इसके बारे में बताया है! जिससे की आप आसानी से इन बैंकों के कैश विड्रावल नियमों के बारे जान सकते हैं! हालांकि बैंक द्वारा कैश विड्रावल के नियमों के समय समय पर बदलाव किया जाता रहता है! अपडेटेड जानकारी के लिए आप बैंकों की आधिकारिक वैबसाइट पर विजिट कर सकते हैं!