ATM Cash Withdrawal From UPI :
UPI Cash Withdrawal From ATM : दोस्तों अब आप बिना ATM यानी कि बिना! Debit Card के भी ATM से कैश निकासी Cash Withdrawal कर सकेंगे! सभी लोगों के लिए यह काफी खुशी की बात है कि कैश निकासी को अब और सरल बना दिया गया है! और इसे UPI से जोड़ दिया गया है! यानी कि अब अगर आपके पास ATM मौजूद नहीं है! या फिर इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में आप अपना कार्ड अक्सर घर अथवा ऑफिस में ही भूल जाते हैं! तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है! अब आप डेबिट कार्ड के बगैर भी यूपीआई के जरिए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं!
एक समय था जब लोगों को अपने पैसों को बैंक खाते से निकालने के लिए बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था! लेकिन ये दौर टेक्नोलॉजी का है क्योंकि अब लगभग सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है! चाहे किसी को पैसे भेजने हों अथवा बैंक खाता खुलवाना हो या फिर लोन ही क्यों न लेना हो अब आप सब कुछ घर बैठे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ये सब कर सकते हैं!
वर्तमान में आपको पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीनों पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे आप अपने एटीएम कार्ड की सहायता से कैश withdrawal कर पाते हैं लेकिन अब कैश निकासी की सुविधा को सरल और आसान बना दिया गया है जिससे कि अब अगर आपके पास एटीएम कार्ड मौजूद नहीं है अथवा आप अपना एटीएम कार्ड कहीं भूल गए हैं तो अब आप बड़ी ही आसानी से कैश निकासी कर सकते हैं!
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को यूपीआई के जरिए कैश विड्रॉल करने की सुविधा को शुरू कर दिया है! इसके लिए बैंकों की एटीएम मशीन में इस सुविधा को शुरू करने के लिए यूपीआई को अपडेट किया जा रहा है! तो चलिए आपको बातते हैं कि आप कैसे इसका लाभ ले सकते हैं! आप पोस्ट के माध्यम से आगे बताये जा रहे स्टेप्स के माध्यम से upi से कैश निकासी की प्रक्रिया को बड़ी ही आसानी समझ सकते हैं!
यह भी पढ़ें – UP Budget 2022-23: योगी सरकार ने पेश किया 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट, जानें किसे क्या मिला
Watch Our Video For Knowing Of UPI Cash Withdrawal Process :
यूपीआई के माध्यम से एटीएम से पैसे कैसे निकालें :
How To Withdraw Money From UPI : दरअसल, इस सुविधा के माध्यम! से पैसे निकालने के के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी और अपनी यूपीआई एप! के जरिए ही एटीएम मशीन से पैसे विड्रॉल कर सकते हैं! आप यूपीआई एप की मदद से एक बार में 5 हजार रुपये तक विड्रॉल कर सकते हैं!
- आपको बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले एटीएम पे जाना है! और मशीन पर शो हो रहे ‘कैश विड्रॉल’ के विकल्प को सेलेक्ट करना है!
- इतना करने के बाद अब आपको ‘कैश विड्रॉल विद यूपीआई’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है! जैसे ही आप Cash Withdrawal With UPI के विकल्प पर क्लिक करेंगे एटीएम की कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको एक क्यू आर कोड शो होना शुरू हो जाएगा!
- मशीन पर शो हो रहे QR कोड को आपको अपने मोबाइल की यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से स्कैन करना है!
- इसके बाद जब क्यूआर कोड स्कैन हो जाए, तब आपको वह अमाउंट फीड करना है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से निकालना चाहते हैं!
- अब आपको अपने स्मार्टफोन में अपना यूपीआई पिन दर्ज करना है और! इसके बाद आपके बैंक खाते से पैसे कटकर एटीएम मशीन द्वारा कैश निकल जाएगा!
- इस प्रकार आप UPI के जरिये बिना डेबिट/एटीएम कार्ड के भी ATM से पैसे/कैश निकाल सकते हैं!
UPI ATM Cash Withdrawal Limit :
अपने यूपीआई एप की मदद से QR कोड स्कैन करके आप ATM से एक बार में 5000 रूपये तक निकाल सकते हैं! इस सुविधा के आ जाने से अब आपको अपना ATM CARD हर वक्त अपने साथ कैरी नहीं करना पड़ेगा! यह एक प्रकार से कार्डलेस मनी विड्रावल मैथड है जो कि आसान सुरक्षित और उपयोगी है!
Note : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ATM से बिना डेबिट कार्ड के UPI मैथड के माध्यम! से पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न How To Withdrawal Money From UPI को लेकर है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं!
FAQs About UPI Money Withdrawal Method :
प्रश्न 1. क्या यूपीआई UPI से कैश विड्रावल सर्विस शुरू होने से ATM एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा ?
उत्तर. नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है बल्कि कैश निकासी सिस्टम में अब UPI को भी जोड़ा जा रहा है!
प्रश्न 2. क्या किसी भी UPI APPLICATION के माध्यम से ATM से कैश निकासी की जा सकती है ?
उत्तर. हाँ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फ़ोन में करते हैं! उदाहरण के लिए आप चाहे GOOGLE PAY का इस्तेमाल करते हों! अथवा PHONE PAY का आप सभी UPI APPLICATION की सहायता से ATM से कैश! विड्रावल (निकासी) बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं!
प्रश्न 3. UPI (यूपीआई) के माध्यम से ATM (एटीएम) से कैश निकासी करने के क्या नियम हैं ?
उत्तर. UPI के माध्यम से ATM से एक बार में अधिकतम कैश निकासी 5000 तक की जा सकती है!
प्रश्न 4. यूपीआई (UPI) से एटीएम (ATM) से कैश निकालने की लिमिट क्या है ?
उत्तर. एक बार में अधिकतम 5000 रूपये आप UPI के माध्यम से ATM मशीन से निकाल सकते हैं!