How to Apply online for registration of new voter Step-by-Step

Apply online for registration of new voter form 6

सरकार बनाने में जनता का सबसे बड़ा योगदान होता है  देश के हर नागरिग का वोट बेहद महत्वपूर्ण है ऐसे में हर

नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. अपने मत का प्रयोग करने के लिए आपके पास Voter Id Card होना चाहिए

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट में हम को ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनायें के बारे में बात करने वाले है

साथ ही आपका नाम भी  Voter List में होना चाहिए वोटर आईडी कार्ड जिसे इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड

(EPIC) भी कहते हैं चुनाव आयोग द्वारा उन सभी नागरिकों को दिया जाता है जो वोट देने के लिए योग्य होते हैं

Voter Id Card वोटिंग के समय पारदर्शिता बनाए रखने में काम आता है अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं

है तो वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको फॉर्म 6 फिल करना होगा

वोटर कार्ड के लिए मोबाईल यहाँ से  डाउनलोड करें 

Voter ID Card बनाने के लिए कुछ जरुरी Documents

दोस्तों वोटर id कार्ड के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज़ होने बहुत जरुरी है दोस्तों यहा पर हम आपको दो

तरह के दस्तावेज़ के बारे में  बता रहे पहला स्थाई निवास के दस्तावेज़ आपके पास होना जरुरी है दूसरा आयु के

वोटर हेल्पलाइन अप्प यहाँ से डाउनलोड इस लिंक से करें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen&hl=en_IN

Address Proof

Ration Card

Water Bill

Electricity Bill

Telephone Bill

Rent Agreement

Age Proof

Birth Certificate

Marksheets Of Class 10th, 8th

Apply to online votar id card

दोस्तों ऑनलाइन वोटर id कार्ड अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले National Voters’s Service Portal की वेबसाइट nvsp.in पर जाएं

इसके बाद Apply Online For Registration Of New Voter लिखा हुआ दिखेगा उस पर Click करे

अब आपके सामने एक बहुत बड़ा Form Open होगा Form6 इसमें आपको आपकी सारी Information बिल्कुल सही -सही Fill करनी है,

Voter id online registration

1 Step
Form Open होने पर Select Language में अपनी Language Select करे|
Language Select करने के बाद State, District, Assembly/ Parliamentary Constituency

Select करे|अगर आप First Time Apply कर रहे है तो As A First Time Voter चुने|

अगर आप किसी Assembly से Transfer करना चाहते है तो Due To Shifting

From Another Constituency Option Select करे|

2 Step
Mandatory Particulars में Name के सामने आपका पूरा Name लिखे Left में English में और Right Side में हिंदी में लिखे|

Surname If Any में आपका Surname लिखे Left में English में और Right Side में हिंदी में लिखे|

Name Of Relative Of Applicant में अपने किसी Relative का Name लिखे जो पहले से Voter List में शामिल हो English और Hindi में लिखे|

check my name in voter list 

Relative का Last Name लिखे English और Hindi में लिखे|

Type Of Relation में आपका Relative के साथ क्या रिश्ता है वह लिखे|

Date Of Birth (In dd/mm/yyyy) लिखे|

Gender Of Applicant में Male, Female चुने|

Current Address Where Applicant Is Ordinarily Resident के इस Option में आपके Current Address और Permanent Address की जानकारी भरनी है

3 Step

House Number लिखे Left Side में English में और Right Side में Hindi में लिखे|
Street/ Area /Locality लिखे English और Hindi दोनों में लिखे|
Town/Village लिखे English और Hindi दोनों में लिखे|
Post Office लिखे English और Hindi में|
Post Office का Pincode लिखे|
State Select करे|
District Select करे|

Voter id online registration

Step 4
अगर आपका और कोई Permanent Address है तो यहाँ लिख सकते है, नहीं तो Same Address रखने के लिए Same As Above पर Tick करे|

Step 5
अगर आप में कोई Disability है तो Tick करे और अगर नही है तो किसी पर भी Tick नहीं करे|
Email ID है तो लिखे नही है तो खाली छोड़ दे|
Mobile Number लिखे|

Step 6
अपना Passport Size Photo Upload करे|
Birth Certificate के लिए जो Document है उसे Upload करे और उसका Type Select करे|
Address Proof के लिए जो Document है उसे Upload करे और उसका Type Select करे|

Step 7
अपने Town / Village का Name लिखे|
State Select करे|
District Select करे|
Date में आप अपनी Date Of Birth डाले|
अगर आपका पहले से Voter List में Name नहीं है तो इसे Tick करे और अगर है तो

इसके निचे वाले को Tick करे Place में अपने District का Name लिखे|
Date में आज की Date डाले|

अब अपनी अन्य सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें
अब आपके सामने एक रिफरेंस नंबर आएगा, जिसकी मदद से आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे. कुछ दिनों में ही आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पास होगा

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com साथ और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और पाए latest news update और अगर आपका कोई सवाल है तो हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे

voter help app download link

Voter Helpline click daunload