अब 24 में ही घन्टे में मिलेगा e-pass इन सेवाओं के लिए अभी करे ऑनलाइन अप्लाई

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन है।अब 24 में ही घन्टे में मिलेगा e-pass इन सेवाओं के लिए अभी करे ऑनलाइन अप्लाई सरकार द्वारा सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के लिए ही e-pass जारी करने हेतु निर्मित की गई है।लॉकडाउन के चलते देश में लोग घरों में हैं और सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं। सभी कमर्शियल और प्राइवेट सर्विसेज भी बंद हैं।

e-pass के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

हर कोई ई-पास के लिए अप्लाई नहीं कर सकता। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही ई-पास अप्लाई करने
के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन भर सकते हैं। इसके बाद उस जिले के डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा
वेरिफिकेशन होती है। वेरिफिकेशन सफल होने के बाद ही ई-पास अप्लाई किया जाता है।

e-pass for uttar pradesh in lockdown

1.सबसे पहले आपको ई पास उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
2.ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
3.होम पेज पर आपको Apply e Paas का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
4. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
5.इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP के माध्यम से आगे बढ़ना है जिसके बाद कोरोना

e pass online application form

वायरस कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
6.इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ,
तहसील का नाम आदि भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक
करना होगा ।
7.जिसके बाद आपका यूपी ई-पास पंजीकरण पूरा हो जाएगा।इसके बाद कुछ ही देर में आपकी जानकारी
प्रोसैस कर लेने के बाद आपको ई-पास मिल जाएगा।

https://serviceonline.gov.in/epass/

Note -:

यह व्यवस्था मुख्यतः सरकार द्वारा सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं
के लिए ही पास जारी करने हेतु निर्मित की गई है। विशेष परिस्थितियों में आमजन चिकित्सा सेवाएं प्राप्त
करने के लिए ही आवेदन करें। आमजन द्वारा किसी अन्य सेवा हेतु आवेदन करने पर उनके विरुद्ध
कार्यवाही की जा सकती है। आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति यदि आमजन को प्राप्त नहीं हो
रही हो, तो उनके द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर की जा सकती है।

इन सभी सर्विसेज के लिए ऑनलाइन E-PASS के लिए अप्लाई कर सकते है 

अन्य आवश्यक सेवाए/व्यवस्थाए जिन्हे सरकार द्वारा छूट प्रदान की जाए
2.आवश्यक वस्तुओं यथा- भोजन, दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों से संबंधित ई-कॉमर्स
3.उपरोक्त वर्णित वस्तुओं व सेवाओं से संबंधित विनिर्माण/अनुरक्षण/उत्पादन/प्रोसेसिंग/परिवहन/ संग्रहण/वितरण/व्यापार 4.परिचालन, आदि
5.नगर निकाय संबंधी सेवाएं
6.कारागार
7.कानून व्यवस्था एवं मजिस्ट्रेट दायित्व के निर्वहन हेतु
8.जनरल प्रोविजन स्टोर
9.डेरी प्लांट
10.जल आपूर्ति
11.पेट्रोल पंप (एलपीजी/सीएनजी/तेल एजेंसी, गोदाम एवं परिवहन कार्यों सहित)
12.कानून व्यवस्था एवं मजिस्ट्रेट दायित्व के निर्वहन हेतु
13.प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
14.रेस्टोरेंट्स (टेक अवे/होम डिलीवरी, स्विगी, ज़ोमैटो, आदि)
15.अग्निशमन
16.पशु-पक्षियों हेतु चारा-दाना
17.बैंकिंग (एटीएम सहित)
18.राशन की दुकान (सार्वजनिक वितरण प्रणाली)
19.विधान सभा विधान परिषद से संबंधित कार्य
20.वित्त एवं लेखा कार्मिक (मात्र वेतन/मानदेय/कंटीजेंसी/स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक वस्तुओं से संबंधित व्यय हेतु)
21.खाद्य सामग्री (फल, सब्जियां, दूध, बेकरी के सामान, मांस, मछली आदि)

22.स्वास्थ्य सेवा (पशुओं के स्वास्थ्य सेवा सहित)

e-pass kitne dino ke liye valid hota hai

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने लॉकडाउन 5 को 30
जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों
पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है दोस्तों अगर आपको कुछ करना है या कही बहार जाना है तो इसके लिए आपके e-pass है और  यहा पता करना चाहते है की ये कितने दिन के लिए वैधता है ये

दोस्तों हम आपको बता दे की सरकार के द्वारा जारी किया गया e-pass  Self – स्वास्थ्य सेवा (पशुओं के स्वास्थ्य सेवा सहित) की सेवाओं के लिए ये e-pass दो दिन के लिए ही वैध रहता है और Organization की सर्विसेज के लिए ये e-pass दस दिन के लिए मान्य रहता है

e-pass application ko online kaise Track 

e-pass application को track करने के लिए आपको सबसे पहले http://164.100.68.164/upepass2/

की वेबसाइट पर जाये और इसके बाद अपना Application Number और Mobile Number Fill करे और इसके बाद Search Your Application के आप्शनपर क्लिक करे और दोस्तों यहा पर आपके सामने आपके e-pass Application का जो भी Status होगा वह शो हो जायेगा

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube  icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube