Angel One Trading Account: दोस्तों यदि आप भी शेयर मार्केट में इन्ट्रेस्ट रखते है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही फायदेमंद होने वाली है, क्योंकि आपको बता दें की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए ट्रेडिंग व डीमेट अकाउंट की जरूरत होती है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको फ्री में डीमेट व ट्रेडिंग अकाउंट कैसे ओपन करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
दोस्तों आपको बता दें की एंजेल वन एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप घर बैठे फ्री में डीमेट व ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है | एंजेल वन प्लेटफार्म से आप घर बैठे बिना किसी ब्रोकर्स की कमीशन के आप ट्रेडिंग कर सकते है | Angel One Trading Account
एंजेल वन अकाउंट ओपन करने पर आप फ्री में SIP व म्युचुअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपके पास ट्रेडिंग व डीमेट अकाउंट होना अनिवार्य है | इस पोस्ट में हम आपको फ्री में ट्रेडिंग व डीमेट क्या होता है, कैसे ओपन किया जाता है इसके बारे में बताने वाले है | Angel One Trading Account
यह भी पढ़ें:- PAN & Aadhar Linking Process: केवल ऐसे होगा घर बैठे लिंक
What is Demat Account?
डीमेट अकाउंट एक शेयर मार्केट का अभिन्न अंग माना जाता है लेकिन आपको बता दे की इस अकाउंट की तुलना आपके बैंक के सेविंग अकाउंट से की जाती है क्योंकि जिस तरह से आप अपने बचत खाते में पैसा जमा व निकासी करते है वैसे ही डीमेट अकाउंट में आपके शेयर जमा व निकासी किये जाते है | डीमेट अकाउंट से आप अपनी इच्छा के अनुसार शेयर को जमा कर सकते है और जरूरत पड़ने पर उन शेयर को Trading Account के जरिये निकालकर बेच भी सकते है |
What is Trading Account
ट्रेडिंग अकाउंट शेयर खरीदने व बेचने का माध्यम है जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी कंपनी का शेयर घर बैठे खरीद व बेच कर सकते है | यह अकाउंट डीमेट अकाउंट और शेयर के बीच में Broker की तरह कार्य करता है | शेयर मार्केट में आप बिना ट्रेडिंग अकाउंट के कोई भी शेयर खरीद व बेच नहीं सकते है और यह अकाउंट Angel One प्लेटफार्म पर 100% डिजिटल माध्यम से बिल्कुल मुफ्त में खोल सकते है |
How to Open Angel One Trading Account
Registration Process
- ऊपर दिए गए गूगल प्ले बटन से एंजेल वन एप्प को इनस्टॉल कर लें |
- अकाउंट खोलने के लिए SIGNUP के आप्शन पर क्लिक करें |
- दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- रेफरल कोड में NSAL दर्ज करें और Next की बटन पर क्लिक करें |
- SMS, Location & Contact की परमीशन को Allow करें |
- मोबाइल OTP दर्ज करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- पैन कार्ड के अनुसार पूरा नाम दर्ज करें और Next की बटन पर क्लिक करें |
- ई-मेल आईडी दर्ज करके OTP से वेरीफाई कर लें |
- अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करके Proceed to DigiLocker के आप्शन पर क्लिक करें |
e-KYC Process
- यहाँ पर आपको DigiLocker के माध्यम से आधार और पैन कार्ड को अपलोड करना है जिसके लिए सबसे पहले आप DigiLocker पर अपना अकाउंट बना लें और छः अंको का उसका PIN सेट कर लें |
यह भी पढ़ें:- DigiLocker Account Kaise Banayen : आसान स्टेप्स में…
- KYC करने के लिए Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार संख्या व कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Next की टैब पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें |
- DigiLocker का PIN नंबर दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- पैन और आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
- Allow करने के बाद ऑटोमेटिक पेज बैंक डिटेल के सेक्शन में री-डायरेक्ट हो जायेगा |
Bank Account Adding Process
- अपना बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
Additional Details
- Additional Detail के सेक्शन में हमें अपना फोटो व हस्ताक्षर ऑनलाइन ही अपलोड करना होता है |
- अपनी वार्षिक आय का स्लैब सेलेक्ट करके Next करें |
- रोजगार का प्रकार सेलेक्ट करे और टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Continue करें |
- जेंडर व वैवाहिक स्थिति का सिलेक्शन करें |
- अपने पिता का नाम दर्ज करके Continue करें |
- Add Nominee के आप्शन पर क्लिक करके नॉमिनी की डिटेल दर्ज करें |
Note:- एंजेल वन अकाउंट में एक साथ 3 नॉमिनी को ऐड कर सकते है साथ ही साथ उनके बीच पार्टनरशिप का परसेंटेज भी फिक्स कर सकते है |
- नॉमिनी को ऐड करने के लिए नॉमिनी की कुछ डिटेल दर्ज करनी होती है जैसे_
- नॉमिनी का पूरा नाम
- पैन कार्ड
- जन्मतिथि
- नॉमिनी का परसेंटेज तथा मुखिया के साथ नॉमिनी का सम्बन्ध
- नॉमिनी की सभी डिटेल दर्ज करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
e-Sign Process
- एप्लीकेशन समरी पेज को रीड करने के बाद Proceed to E-SIGN के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार नंबर दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- Aadhar OTP दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें |
- OTP को वेरीफाई करने के बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और आपको रिफरेन्स नंबर दे दिया जायेगा |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या बिना ट्रेडिंग अकाउंट के SIP व मुच्युअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है?
- SIP और Mutual Fund में से कौन सबसे अधिक Return प्रोवाइड करता है?
- ट्रेडिंग के लिए एंजेल वन में ब्रोकेज चार्ज कितना लगता है?
- SIP में इन्वेस्ट कैसे करें?
- कौन- सी कंपनियां फ्री ट्रेडिंग व डीमेट अकाउंट उपलब्ध करती है?