Angel One Account Kaise Kholen: दोस्तों यदि आप भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते है तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद लाभदायक होने वाली है | आपको बता दें की शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर चलकर आप रातोंरात राजा तथा भिखारी भी बन सकते है | वर्तमान समय में शेयर मार्केट अपना सारा काम ऑनलाइन के माध्यम से करने लगी है, जिसकी सहायता के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाये गए है |
आज हम ऐसे ही शेयर मार्केट के एक प्लेटफार्म के बारे में बात करने वाले जिसका नाम एंजेल वन है | यह एक ऐसा ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से ऑनलाइन ही शेयर बेचे व खरीदे जाते है और उसके बदले ट्रेडिंग की वैल्यू का कुछ परसेंट सर्विस के तौर पर लेता है | Angel One Account Kaise Kholen
यह भी पढ़ें:- DigiLocker Account Kaise Banayen : आसान स्टेप्स में…
What is Angel One Account?
एंजेल वन ट्रेडिंग बिज़नस का ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी कंपनी का शेयर खरीद व बेच सकते है जिसके बदले आपको सर्विस के तौर पर कुछ अमाउंट पे करना पड़ता है | इसके लिए आपको एंजेल वन पर एक डीमेट अकाउंट व ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना होता है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से एंजेल वन अकाउंट कैसे खोलना है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | एंजेल वन अकाउंट आप अपने मोबाइल पर भी ओपन कर सकते है और आसानी से ट्रेडिंग व SIP में इन्वेस्ट कर सकते है |
What is Trading Account?
ट्रेडिंग अकाउंट शेयर खरीदने व बेचने का माध्यम है जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी कंपनी का शेयर घर बैठे Sell और Buy कर सकते है | यह अकाउंट डीमेट अकाउंट और शेयर के बीच में ब्रोकर के तौर पर कार्य करता है | शेयर मार्केट में आप बिना ट्रेडिंग अकाउंट के कोई भी शेयर खरीद व बेच नहीं सकते है और यह अकाउंट एंजेल वन प्लेटफार्म पर 100% डिजिटल माध्यम से बिल्कुल मुफ्त में खोल सकते है |
What is Demat Account?
डीमेट अकाउंट एक शेयर मार्केट का अंग माना जाता है लेकिन इसकी तुलना आपके बैंक के बचत खाते से की जाती है क्योंकि जिस तरह से आप अपने बचत खाते का प्रयोग पैसा जमा व निकासी के लिए करते है ठीक वैसे ही डीमेट अकाउंट शेयर मार्केट में आपके शेयर जमा व निकासी करता है | डीमेट अकाउंट से आप अपनी मर्जी से शेयर को जमा कर सकते है और जरूरत पड़ने पर उन शेयर को ट्रेडिंग अकाउंट के जरिये निकालकर बेच भी सकते है, इसीलिए डीमेट अकाउंट की तुलना बचत खाते से की जाती है |
How to Open Angel One Account
दोस्तों क्या आप जानते है की बिना ट्रेडिंग व डीमेट अकाउंट के आप शेयर मार्केट में कदम नहीं रख सकते है | वैसे तो मार्केट में हर एक अकाउंट खोलने के लिए कंपनियां अच्छा खासा मोटा पैसा चार्ज करती है | लेकिन यही आप 3 In 1 अकाउंट खोलते है तो आपको यह सभी खाते बिल्कुल फ्री में खोल सकते है |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile&pcampaignid=web_share
- दिए हुए लिंक से एंजेल वन एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है |
- App को ओपन करके SIGNUP के आप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लें |
- अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Referral Code दर्ज करें [Ex:- PA07306NWF] और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- SMS, Location & Contact की परमीशन को Allow करने के लिए GET PERMISSION के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें Next पर क्लिक करें |
- अपना पूरा नाम दर्ज करें और Next की बटन पर क्लिक करें | (पैन कार्ड के अनुसार) |
- अपनी E-Mail ID दर्ज करके वेरीफाई कर लें |
- PAN Card नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें |
ध्यान रहे एंजेल वन अकाउंट ओपन करने से पहले आपका DigiLocker Account खुला होना चाहिए |
- पैन कार्ड सबमिट के बाद Authenticate Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- DigiLocker का 6 अंको का यूजर PIN दर्ज करें और Done पर क्लिक करें |
- DigiLocker Account से ही आपका आधार और पैन कार्ड ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायगा अपलोड करने के लिए Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Add Account in Angel One Account
- यदि आप कोई UPI चलाते है तो आप अपने अकाउंट को डायरेक्ट UPI के माध्यम से जोड़ सकते है |
- Add Bank Details Manually के आप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को ऐड कर सकते है |
- अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- Confirm के सेक्शन में एक बार पुनः बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- IFSC Code दर्ज करके अपनी ब्रांच का सिलेक्शन करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- बैंक अकाउंट दर्ज करने के बाद आप अपना फोटो लाइव खीचे तथा Save and Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- फोटो अपलोड करने के बाद फोटो की तरह ही अपने सिग्नेचर भी मोबाइल की स्क्रीन पर करके Submit करना होगा |
- बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- मोबाइल OTP दर्ज करके Confirm के आप्शन पर क्लिक करें |
Other Detail
- अपनी आय का स्लैब सेलेक्ट करके आगे बढ़ें |
- व्यवसाय का चयन करें |
- अपना जेंडर का प्रकार सेलेक्ट करें |
- वैवाहिक स्थिति का सिलेक्शन करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Add Nominee Detail in Angel One Account
- यहाँ पर आप एक साथ तीन नॉमिनी ऐड कर सकते है और उनमे अपने शेयर्स का परसेंट में बटवारा कर सकते है |
- नॉमिनी ऐड करने के लिए Add Nominee के आप्शन पर क्लिक करें |
- नॉमिनी का पूरा नाम दर्ज करें |
- नॉमिनी का पैन कार्ड संख्या दर्ज करें |
- नॉमिनी की जन्मतिथि दर्ज करें |
- नॉमिनी के शेयर्स का परसेंटेज दर्ज करें |
- नॉमिनी के साथ अपना सम्बन्ध दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- Submit करने के बाद आपका Summary पेज खुल कर आ जायेगा |
e-Sign Process
- डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए Open Summary पेज के नीचे Proceed to e-Sign के आप्शन पर क्लिक करें |
- e-Sign करने के लिए अपना बारह अंक का आधार नंबर या 16 अंको की वेर्चुअल आईडी दर्ज करें और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार OTP दर्ज करके Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- e-Sign करने के बाद आपका रिफरेन्स नंबर जनरेट होकर आ जायेगा |
- Angel One Account वेरीफाई होने में लगभग 2-3 वर्किंग दिन का समय लग सकता है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- एंजेल वन अकाउंट क्या है?
- ट्रेडिंग अकाउंट में क्या किया जाता है?
- डीमेट अकाउंट कैसे ओपन करें?
- Angel One अकाउंट में ई-साइन को कैसे वेरीफाई करें?
- एंजेल वन अकाउंट में नॉमिनी कैसे ऐड करें?
- एंजेल अकाउंट कैसे खोलें?