Agniveer Recruitment : सेना भर्ती शुरू जानें भर्ती से लेकर आवेदन तक की पूरी जानकारी

Agniveer Recruitment 2022 : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश के अन्दर तीनों सेना के प्रमुखों नें सेना में भर्ती के लिए प्रस्ताव रखा था! जिसे सरकार द्वारा मंजूरी मिल गयी है! इस बार सेना में भर्ती को लेकर बदलाव के तहत agnipath yojana के तहत भर्ती की जानी है! पीछे 2 सालों से कोरोना काल की वजह से सेना में भर्ती प्रक्रिया बाधित थी लेकिन अब agnipath yojana के तहत सेना में भर्ती 2 दिनों में शुरू की जानी है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Agniveer Recruitment 2022 की जानकारी प्रदान की है! पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़ें जिससे कि आपको Agniveer Recruitment की पूरी जानकारी प्रदान हो सके!

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कहा गया कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है युवा इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें! एक तरह जहाँ देश में इसे लेकर मतभेद और प्रदर्शन की स्थिति बनी हुई है! वहीं सरकार द्वारा agnipath yojana में कई बड़े बदलाव जो कि आवेदकों के हित में हैं किये गए हैं! इसके अलावा 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले अग्निवीरों को सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उनके भविष्य और नौकरी के लिए कई बड़े ऐलान किये गए हैं!

agnipath yojana से सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को agnipath yojana का protest करने से पहले agnipath scheme के बारे में जान लेना चाहिए और शोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे किसी भी प्रकार के भ्रान्ति पूर्ण मैसेज के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए! न ही ऐसे मैसेज को आगे फोरवर्ड करना चाहिए जिससे कि देश के अन्दर किसी भी प्रकार के तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो!

यह भी पढ़ें – Agnipath Yojana : 40 हजार सैलरी, 44 लाख का बीमा, जानिये अग्निपथ योजना के तहत क्या-क्या मिलेगा अग्निवीरों को 

अग्निपथ योजना से खुलेंगे सेना में भर्ती के अवसर :

योजना के तहत लगभग 45 हजार भर्तियाँ प्रत्येक वर्ष की जायेंगी! थल सेना वायु सेना और जल सेना में ये भर्तियाँ की जायेंगी! इस योजना का उद्देश्य देश के अन्दर सेना को ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति से जोड़ना है! साथ ही देश भक्ति और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित युवाओं को अवसर प्रदान करना है! जिससे उन्हें देश के लिए अपनी सेवायें देने का अवसर प्राप्त हो सके!

यह योजना उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगी जो कि समाज से निकलकर राष्ट्र सेवा के लिए सेना में आने के लिए उत्सुक रहते हैं! राष्ट्र सेवा के लिए युवा कम उम्र से तैयारी कर सकेंगे! भर्ती प्रक्रिया को आसान सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा जिससे कि युवाओं में सेना में जानें के लिए जज्बे लगन और मेहनत को और भी अधिक बढ़ाया जा सके!

योजना में हो सकते हैं बड़े बदलाव :

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना द्वारा भर्ती प्रक्रिया को लाये जाने के बाद देश के कई राज्यों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं! जैसी जानकारी आ रही है उसके अनुसार सेना भर्ती की इस प्रक्रिया को लेकर सरकार नें मीटिंग बुलाई है! जिसमें सेना भर्ती की इस प्रक्रिया को लेकर चर्चा होनी है! माना यह जा रहा है कि ऐसे में सरकार द्वारा अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना! में कई बड़े बदलाव किये जा सकते हैं! जिससे कि अग्निवीरों की उठ रही मांगों को पूरा किया जा सके!

ऐसे में प्रदर्शन कर रहे सभी युवाओं को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना चाहिए! और किसी भी प्रकार से अपने प्रदर्शन से देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचे इस बात पर विशेष ध्यान रखना चाहिए! सरकार द्वारा उग्रतापूर्वक प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कारियों पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है! एवं उन्हें आवेदन के लिए अपात्र घोषित किया जा सकता है! इसलिए सभी युवाओं को शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए!

Salery Structure Of Agnipath/Agniveer Yojana :

Agnipath Recruitment: सेना के अन्दर अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने वाले सेना के जवानों को शुरूआती दौर में 30000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे! साथ ही साथ सभी अग्निवीरों को अग्निपथ योजना के तहत 44 लाख का बीमा कवर भी दिया जाएगा! चौथे वर्ष में अग्निवीरों को 40 हजार रूपये सैलरी प्राप्त हो सकेगी ! इसके अलावा कई अन्य भत्ते एवं सुविधाएं भी अग्निवीरों को दी जायेंगी ! कार्यकाल पूरा करने के बाद केन्द्रीय सशष्त्र बलों के अलावा पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को वरीयता दी जायेगी!

salery of agniveer under agnipath scheme
salery of agniveer under agnipath scheme

Agniveer Age Limit Under Agnipath Scheme :

Agniveer Recruitment: सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की जानकारी देते समय जो ऐज लिमिट निर्धारित की गयी थी! वह 17.5 साल से 21 साल निर्धारित की गयी थी! लेकिन अब इसमें रिलैक्ससेशन दे दिया गया है अब उम्र सीमा को 17.5 वर्ष से 23 वर्ष कर दिया गया है! यानी कि अब 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य आने वाले सभी युवा उमीदवार अपना आवेदन सेना भर्ती के लिए कर सकते हैं!

For More Information : Click Here 

Agnipath Yojana Registration Process :

How To Apply For Agnpath Yojana & Recruitment : विडियो के माध्यम से आप सभी को अग्निपथ योजना! के तहत आवेदन कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है! बताये गए स्टेप्स के माध्यम से आप सभी लोग अग्निपथ योजना के तहत! अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! और राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित होकर अपनी सेवायें भारतीय सेनाओं को दे सकते हैं!

जरुर पढ़ें – Agnipath Scheme : सेना भर्ती में बड़ा बदलाव देश के युवाओं महिलाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनेहरा मौका, 6.9 लाख सालाना पैकेज, 44 लाख का बीमा और भी बहुत कुछ

Agnipath Yojana/Scheme Agniveer Recruitment FAQs : 

प्रश्न 1. अग्निपथ स्कीम के तहत आवेदन करने की उम्र सीमा क्या है ?

उत्तर. अग्निपथ स्कीम के तहत आवेदन करने की उम्र सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष है!

प्रश्न 2. अग्निपथ योजना के जरिये अग्निवीर बनने वाले युवाओं को कितनी सैलरी दी जायेगी ?

उत्तर. फिरहाल सरकार द्वारा जो अधिसूचना जारी की गयी है उसके अनुसार अग्निवीरों को 30000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जायेगी!

प्रश्न 3. अग्निपथ योजना के तहत चौथे साल अग्निवीरों को कितनी सैलरी दी जायेगी ?

उत्तर. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को चौथे साल 40000 सैलरी दी जायेगी!

प्रश्न 4. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को कितने रूपये का बीमा दिया जाएगा ?

उत्तर. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को 44 लाख का बीमा दिया जाएगा!

प्रश्न 5. रिटायमेंट के बाद अग्निवीरों को कितनी सेवानिधि मिलेगी ?

उत्तर. रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को लगभग 12 लाख रूपये की सेवा निधि मिलेगी! जिससे वह आगे कोई भी व्यवसाय कर सकते हैं! इसके अलावा पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र बलों में नौकरी के लिए प्राथमिकता भी मिलेगी!