Agnipath Yojana : 40 हजार सैलरी, 44 लाख का बीमा, जानिये अग्निपथ योजना के तहत क्या-क्या मिलेगा अग्निवीरों को

Agnipath Scheme In Hindi | Agnipath Yojana | Agnipath Recruitment | Agnipath Bharti | 

Agnipath Scheme In Hindi : 

दोस्तों भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती में बड़ा बदलाव करते हुए अब भर्ती प्रक्रिया को युवाओं के लिए और भी आसान कर दिया गया है! जिसके तहत अब देश के युवा सेना में अग्निवीर बन सकेंगे! ऐसे युवा और महिलायें जो कि 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य हैं वे सेना में agnipath scheme के तहत अग्निवीर बनकर अपनी सेवा देश और राष्ट्र को समर्पित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं!

आपको बता दें कि agnipath yojana scheme के तहत जो युवा चयनित होंगे उन्हें सेना के अन्दर 30 हजार मासिक वेतन पर रखा जाएगा! EPF और PPF सुविधा भी अग्निवीरों को प्राप्त होगी ! इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी agnipath योजना के तहत अग्निवीरों को प्राप्त हो सकेंगी!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको agnipath scheme kya hai और देश के युवा agnipath scheme के तहत कैसे आवेदन कर सकते हैं! इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे! इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! जिससे कि आपको agnipath scheme की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके!

यह भी पढ़ें – Agnipath Scheme : सेना भर्ती में बड़ा बदलाव देश के युवाओं महिलाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनेहरा मौका, 6.9 लाख सालाना पैकेज, 44 लाख का बीमा और भी बहुत कुछ

Agnipath Scheme Details In Hindi : 

दोस्तों agnipath scheme की घोषणा करते हुए राजनाथ सिंह द्वारा स्पस्ट रूप से यह कहा गया कि इससे एम्प्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटीज़ देश के अन्दर बढेंगी साथ ही साथ देश के अन्दर राष्ट्रसेवा का जज्बा और मिलिट्री फोर्सेज में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं को देश की तीनों सेनाओं में भर्ती का सुनेहरा मौका प्राप्त हो सकेंगा! साथ ही साथ देश में अग्निवीरों को अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल्स और एक्स्पिरियेंस से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे!

सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि इंडियन! आर्मड फोर्सेज का प्रोफाइल उतना ही मजबूत और यूथफुल हो जितना विस्तृत देश की जनसँख्या का प्रोफाइल है! अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए कौन पात्र होगा और उन्हें किस प्रकार की भर्ती और सुविधाएं मिलेंगी इसकी पूरी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जा रही है!

अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर बनने की योग्यता :

यहाँ हम आपको अग्निवीर बनने की योग्यता बताने जा रहे हैं जो भी युवा अग्निपथ स्कीम के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 17 से 21 साल के मध्य होनी चाहिए!

अग्निपथ स्कीम के तहत चयन प्रक्रिया :

  • उमीदवारों का चयन सेवा अधिनियम के तहत 4 साल के लिए होगा!
  • चयन प्रक्रिया में किसी भी परकार का कोई बदलाव नहीं होगा!
  • मेरिट और चार साल के सेवा कार्यकाल के दौरान किये गए प्रदर्शन के आधार पर केंद्र द्वारा पारदर्शी मूल्यांकन किया जाएगा!
  • 100% आवेदक उमीदवार वालंटियर के तौर पर रेगुलर कादर के लिए आवेदन कर सकते हैं!

अग्निपथ योजना के तहत सैलरी पैकेज :

सभी अग्निवीरों के लिए सरकार नें एक सेवानिधि की घोषणा की है जो कि अग्निवीरों को प्रत्येक माह प्रदान की जायेगी! इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रूपये प्रत्येक माह सैलरी पे रखा जाएगा! इसके साथ ही साथ अग्निवीरों को EPF और PPF की सुविधा भी दी जायेगी! सेना के अग्निवीरों को पहले साल 4.76 लाख सैलरी प्राप्त होगी ! लेकिन चौथे वर्ष तक अग्निवीर 40 हजार रूपये प्रतिमाह प्राप्त कर सकेंगे! जो कि वर्ष के अनुसार अगर देखा जाए तो लगभग 6.92 लाख रूपये होगा!

संयुक्त मासिक सैलरी एवं पैकेज :

  • पहले साल का पैकेज 30,000 प्रतिमाह!
  • चौथे साल तक 40,000 प्रतिमाह!
  • जोखिम, राशन एवं उपयुक्त यात्रा छूट भी प्राप्त होगी!

पैकेज के साथ मिलेंगे ये भत्ते :

अग्निवीरों को सैलरी और एनुअल पैकेज के साथ प्रमुख भत्ते भी मिलेंगे जिसमें कि रिस्क और हार्डशिप को भी रखा जायेगा! इसके अलावा अग्निवीरों को EPF और PPF की सुविधा भी दी जायेगी! राशन ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस को भी शामिल किया जाएगा! यदि सेवा के दौरान कोई भी अग्निवीर डिसएबल होता है तो उसे नॉन सर्विस पीरियड का फुल पेमेंट और इंटरेस्ट भी दिया जाएगा! सेवा निधि को आयकर से मुक्त रखा जाएगा! यहाँ आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन सम्बन्धी लाभों के हकदार नहीं होंगे!

देश के अन्दर अग्निवीरों को भारतीय सशश्त्र बालों में उनकी अवधि के लिए 48 हजार रूपये का! गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा ! सेवानिधि मासिक वेतन के 30% हिस्से के योगदान के आधार पर प्राप्त होगी जिसमें कि सरकार द्वारा भी समान राशि का योगदान किया जाएगा! 4 वर्ष बाद आयकर से मुक्त 10.4 लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित बजाय का लाभ दिया जाएगा! चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद अग्निवीर उमीदवार सेवा निधि के लिए पात्र होंगे!

राष्ट्रसेवा की इस अवधि के दौरान अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कुशन और अनुभव, अनुशासन!, शारीरिक फिटनेस नेतृत्व गुण और साहस और देशप्रेम की ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी! 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा जहाँ वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं! प्रत्येक अग्निवीर को उसके द्वारा प्राप्त कौशल के लिए उसके द्वारा यूनिक बायोडाटा का हिस्सा बनने के लिए भी एक प्रमाण भी दिया जाएगा!

राष्ट्र सेवा के दौरान वीरगति पैकेज :

अगर किसी कारण वश सेवा काल के दौरान किसी अग्निवीर की राष्ट्र सेवा और राष्ट्र रक्षा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो इसकी क्षतिपूर्ति 48 लाख के गैरअंशदायी जीवन बीमा कवर देकर की जायेगी! भारतीय सेना में सेवा काल के दौरान हुई मृत्यु पर 44 लाख रूपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जायेगी! ध्यान दें कि सेवा निधि सहित चार वर्षों तक सेवा न किये गए हिस्से की सेवानिधि भी अग्निवीरों को दी जायेगी!

इस दौरान अगर किसी प्रकार की विकलांगता होती है तो अग्निवीर को चिकित्सा अधिकारी द्वारा अक्षमता के अनुरूप मुआवजा दिया जाएगा! 100/75/50% अक्षमता पर 44/25/15 लाख की अतरिक्त अनुग्रह राशि दी जायेगी!

सेवाकाल और सेवानिधि से वित्तीय रूप से सशक्त बनेगे युवा : 

युवा अपने कार्यकाल के दौरान जहाँ राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त कर सकेंगे वहीं सरकार द्वारा! दिए जाने वाले सेवानिधि से वित्तीय रूप से भी सशक्त और अनुशाषित बनेंगे! कार्यकाल की समाप्ति के बाद नागरिक दुनिया में उनकी प्रगति के लिए जो रास्ते और अवसर प्राप्त होंगे वे निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बड़ा प्लस पॉइंट होगा! किसी भी प्रकार के वित्तीय दबाव के बिना अग्निवीरों को 11 लाख रूपये की सेवानिधि उनके भविष्य के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करेगी!

4 साल बाद सेना भर्ती के लिए वोलेनटियर कर सकेंगे अग्निवीर :

इन्डियन आर्मी/भारतीय सेना में अग्निवीरों को सेवाकाल पूरा करने के बाद अगर सेना में भर्ती निकलती है! तो उसमें वोलेंटीयर और पार्टीसिपेट करने का अवसर भी प्राप्त हो सकेंगा! हालांकि ये तभी संभव होगा! जब उस समय सेना में भर्तियाँ निकलीं हों! इससे सेना को भी ख़ासा फ़ायदा होगा!

Note – इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको अग्निवीर सेवा योजना स्कीम की पूरी जानकारी प्रदान की है! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!