Agnipath Agniveer Recruitment Registration 2022 : अग्निवीर भर्ती को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू जानें डेट और प्रोसेस

Agnipath Scheme Recruitment Registration 2022: भारतीय सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘Agnipath’ में भर्ती के लिए इंडियन आर्मी (Indian Army) ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है! आर्मी के नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स जुलाई से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं! इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन (Agniveer Recruitment 2022) करा सकते हैं!

इंडियन आर्मी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि जुलाई, 2022 से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल (Aviation, Ammunition Examiner), अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समेन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समेन (आठवीं पास) के इन पोस्ट के लिए होगा रजिस्ट्रेशन इच्छुक आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन Agnipath Agniveer Recruitment Registration 2022 के लिए करा सकते हैं!

भारतीय सेना द्वारा जारी की गयी जानकारी के माध्यम से बताया कि ‘अग्निवीर’ भारतीय सेना में एक अलग रैंक और पद हासिल करेंगे, जो किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से पूरी तरह अलग और अभूतपूर्व रैंक होगी! योजना पर एक विस्तृत जानकारी देते हुए इंडियन आर्मी द्वारा आधिकारिक रूप से बताया कि ‘Agniveers’ को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 (Official Secrets Act) के तहत किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या स्रोत के चार साल की सेवा अवधि के दौरान प्राप्त वर्गीकृत जानकारी का खुलासा करने से रोक दिया जाएगा!

Agnipath Agniveer Recruitment Registration 2022 

जारी किये गए नोटिफिकेशन के माध्यम से कहा गया है कि Agnipath Agniveer Recruitment Registration 2022 के शुरू होने से भारतीय सेना (Indian Army) में मेडिकल ब्रांच के टेक्निकल कैडर को छोड़कर रेगुलर कैडर का नामांकन सिर्फ वही कैंडिडेट करा पाएंगे! जो कि अग्निवीर के रूप में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके होंगे!

पूरी जानकारी आधिकारिक ट्वीट से पायें :

तिथि के साथ सेना नें जारी किया अनाउंसमेंट :

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन से सेलेक्शन तक की पूरी जानकारी डाउनलोड करने के लिए दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करें – Click Here

कौन बनेगा अग्निवीर Who Is Eligible For Agniveer Recruitment?

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) Agnipath Agniveer Recruitment Registration 2022 में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी! युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा! भारतीय सेना के द्वारा तय किये गए नियमानुसार ही भर्ती होगी!

indian airforce की वेबसाईट पर agniveer yojana के तहत लिंक जारी कर दिया गया है! यहाँ से आप सीधा अग्निवीर योजना के तहत योग्यता नियम एवं शर्तों भर्ती एवं चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जारी अधिसूचना की जांच कर सकते हैं! – https://www.careerindianairforce.cdac.in/

कितना मिलेगा एनुअल पैकेज Agniveer Annual Package :

अग्निवीरों (Agniveer) के लिए सरकार ने एक सेवानिधी (Seva Nidhi) का भी ऐलान किया है! इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा! इसके अलावा उन्हें EPF/PPF की सुविधा भी मिलेगी! पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा! चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा!

सैलरी के साथ मिलेंगे ये भत्‍ते :

  • सभी अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्‍ते भी मिलेंगे!
  • इन भत्तों में रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस (Travel allowance) शामिल होंगे!
  • सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा!
  • सेवा निधि पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी!
  • अग्निवीर ग्रेच्युटी (Gratuity) और पेंशन (Pension) का भी फायदा मिलेगा!
  • अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा!
  • सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी!

अग्निवीर बनने का पूरा प्रोसेस और पूरी जानकारी दिए जा रहे लिंक से प्राप्त करें आप छायें तो जारी किये गए नोटिफिकेशन को यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं : Click Here 

अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी विडियो से प्राप्त करें :