अगर पत्नी करे झूठा केस तो कैसे बचे पति जान ले पूरी जानकारी मिलेगी
हैल्लो दोस्त मै पंखुड़ी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की अगर पत्नी करे झूठा केस तो कैसे
बचे इसके बारे में हम आप आज बताये गे
दहेज उत्पीड़न में अब तुरंत होगी राहत
बता दें कि दहेज प्रताड़ना के मामले में सीधी गिरफ्तारी पर रोक के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम
कोर्ट ने इसी साल अप्रैल महीने को फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछले साल जुलाई महीने में सुप्रीम कोर्ट की दो
सदस्यीय पीठ ने दहेज प्रताड़ना अधिनियम के हो रहे दुरूपयोग के मद्देनजर कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे,
जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने दहेज उत्पीड़न कानून के
दुरूपयोग को रोकने के मद्देनजर दो सदस्यीय पीठ द्वारा दिशानिर्देश बनाने केनिर्णय पर पुन:
परीक्षण करने का निर्णय लिया
यह भी पढ़े शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
झूठा केस हो तो क्या करे पति
झूठा केस लगा है तो आप परेशान या घबराएं नहीं बल्कि खुलकर उसका विरोध करें।
और आप झूठी शिकायत पर आईपीसी के अंतर्गत शिकायतकर्ता, गवाह और पुलिस पर भी केस कर सकते हैं।
पत्नी ने झूठी शिकायत की है तो आप भी इसकी शिकायत पुलिस में करें। उच्च अधिकारियों के सामने पूरा मामला लाएं।
कई बार ऐसे केस में पुलिस एफआईआर के नाम पर डराती है, ऐसे में डरें नहीं बल्कि अपने वकील के
जरिए पुलिस से बात करें।
पुलिस पुख्ता सबूत मिलने पर ही आपके खिलाफ केस कर सकती है।
यह भी पढ़े कोर्ट मैरिज कैसे करें kaese kare online court marriage 2019
दहेज़ प्रथा में कौन सी धारा लगती है
इस दहेज़ प्रथा में 498 A दहेज प्रताड़ना केस में गिरफ्तारी से पहले सिविल सोसाइटी कमेटी की जांच और गाइडलाइन
जारी करने के दो जजों की बेंच के फैसले को पलटा जाए या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच
ने इस पर फैसला सुनाया है.
पिछले साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि आईपीसी की धारा-498 ए यानी दहेज
प्रताड़ना मामले में गिरफ्तारी सीधे नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दहेज प्रताड़ना मामले को देखने के लिए
हर जिले में एक परिवार कल्याण समिति बनाई जाए