ABHA Card Download Kaise Karen: दोस्तों आपको बता दें की आज की बढ़ती तकनीकी की कारण सभी कार्य डिजिटल तरीके से किये जा रहे है फिर चाहे वह प्राइवेट सेक्टर का कार्य हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है | इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले है आयुष्मान भारत के हेल्थ अकाउंट के बारे में जो पूर्णतया डिजिटल तरीके से कार्य करता है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आभा कार्ड कैसे डाउनलोड करना है उसका प्रोसेस बताने वाले है लेकिन उससे पहले हम इसको अप्लाई करने का प्रोसेस बता रहे है जिससे आपको इसको बनाने व डाउनलोड करने में आसानी हो सके |
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत योजना सूची में नाम के बिना आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये?
ABHA
Apply ABHA Card | Click here |
Apply Ayushman Card | Click here |
Download ABHA Card | Click here |
Download Ayushman Card | Click here |
Official Website | Click here |
What is ABHA Card?
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट(आभा) एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है जो हेल्थ सर्विसेज का रिकॉर्ड रखता है। यह कार्ड केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है जो केवल भारतीय नागरिकों के लिए फ्री में उपलब्ध है | इस कार्ड पर 14 अंकों का एक यूनिक कोड होता है जो आवेदनकर्ता के मोबाइल नंबर और आधार नंबर से बनाया जाता है | आभा कार्ड आपके स्वास्थ्य के इतिहास के लिए एक डिजिटल हब के रूप में कार्य करता है, जिसमें पिछले स्वास्थ्य का रिकार्ड्स भी शामिल है |
जैसा की आप सभी को हमने बताया की आभा कार्ड में आपकी सभी बिमारियों का डिजिटली रिकॉर्ड रखा जाता है इसलिए हम आभा कार्ड की मदद से हम पिछली बिमारियों में होने वाले इलाज का विवरण भी देख सकते है जिससे वर्तमान में इलाज के दौरान काफी हद तक लाभ मिल सके |
How to Apply ABHA Card
- https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/
- Create ABHA Number के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ हम आधार कार्ड का प्रयोग करके आभा कार्ड बनाने का प्रोसेस बता रहे है |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- टर्म्स & कंडीशन्स को एक्सेप्ट करने के लिए I Agree के आप्शन पर क्लिक करें |
- कैप्चा कोड सॉल्व करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उस OTP को दर्ज करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करे |
- यदि आप आभा कार्ड पर अपनी ईमेल आईडी भी लिंक करना चाहते है तो ई-मेल आईडी दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- ई-मेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए आपके ई-मेल आईडी पर लिंक भेजा जायेगा |
- उस लिंक को ओपन करके ई-मेल आईडी को वेरीफाई कर लें |
- अब यहाँ पर आपको ई-मेल आईडी एड्रेस की तरह आभा एड्रेस भी दर्ज करना होता है |
- आभा एड्रेस दर्ज करके Create ABHA के आप्शन पर क्लिक करें |
- Create ABHA कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपका आभा कार्ड बनकर तैयार हो जाता है |
How to Track Health Record
दोस्तों हम जानते है की अस्पतालों में डॉक्टर से विजिट करने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इन्तजार करना होता है और घंटो का समय बर्बाद हो जाता है | हाल ही सरकार ने इसका परमानेंट हल निकाल लिया है, अब आपको ABHA कार्ड की मदद से अस्पतालों में लाइनों में नहीं लगाना होगा |
हम जानते है की ABHA कार्ड की मदद से अपनी बिमारियों के इलाज का डिजिटली रिकॉर्ड रख सकते है और यदि यही रिकॉर्ड स्वयं देखना हो तो उसके लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड करना होगा |
How to Download ABHA Card
- https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/login
- ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड सॉल्व करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करें Next की बटन पर क्लिक करें |
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका कार्ड स्क्रीन पर शो हो जायेगा, कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Download ABHA Card के आप्शन पर क्लिक करके आप आभा कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- आभा कार्ड संसोधन कैसे करें?
- ABHA Card के लाभ क्या है?
- आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड में क्या अंतर होता है?
- आभा कार्ड क्यों जरूरी है?
- ABHA Card कैसे डाउनलोड करें?
- आभा कार्ड कैसे बनायें?