अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर वेब पोर्टल से पता चलेगा चोरी किये गए मोबाइल का

अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर वेब पोर्टल से पता चलेगा चोरी किये गए मोबाइल का

देश में फोन चोरी होने की घटनाए बहुत बढ़ गई हैं, जिसको ध्यान में रखकर भारत सरकार ने
Web Portal को शुरू किया है। कंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर ने इस पोर्टल की नीव रखी है।
महाराष्ट्र के लोग सबसे पहले  इस वेब पोर्टल का लाभ उठा सकेंगे

खत्म होगी फोन की चोरी घटनाएँ

IMEI नंबर कर देगा ब्लॉक पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद टेलीकॉम विभाग उस फोन का IMEI
नंबर ब्लॉक कर देगा, जिससे वह फोन कोई भी मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
इससे वह डिवाइस बेकार हो जाएगा। इस आईएमईआई नंबर की मदद से आपका सेल्युलर
ऑपरेटर भी उस फोन को नेटवर्क का इस्तेमाल करने से रोक देगा।

इसे भी पढ़े :-वोडाफ़ोन का धमाकेदार ऑफर ,20 रूपये में मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी

फिलहाल यह प्रोजेक्ट सिर्फ महाराष्ट्र के लिए लागू किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में लागू
किया जाएगा। दरअसल, दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर
CIR नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया है।

15 करोड़ रुपए का पूरा प्रोजेक्ट ऐसे करेगा ये काम 

इस प्रोजेक्ट की लागत कम से कम 15 करोड़ रुपए आई है। CIR सिस्टम चोरी किए गए
या फिर खोये हुए फोन पर मौजूद सभी तरह की सेवाओं को ब्लॉक कर देगा। फिर चाहे सिम
कार्ड हटा दिया जाए या फोन का आईएमईआई नंबर बदल दिया जाए। यह सभी मोबाइल
ऑपरेटर्स के आईएमईआई डेटाबेस को कनेक्ट करेगा।

इसे भी पढ़े :-केंद्र सरकार ने आज से भारत में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है

यह सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए सेंट्रल सिस्टम की तरह काम करेगा, जहां वे ब्लैक लिस्ट किए हुए मोबाइल
टर्मिनल को शेयर कर सकेंगे ताकि किसी भी नेटवर्क में ब्लैकलिस्ट की गई डिवाइस दूसरे नेटवर्क में काम न करे,
फिर चाहे सिम कार्ड क्यों न बदल दिया जाए।इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल चोरी से न
केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि यह किसी व्यक्ति के निजी जीवन और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी
खतरा पैदा कर सकता है

चोरी हुए फोन के उपयोग पर रोक लगेगी ।

गुम या चोरी हुए फोन को सभी मोबाइल नेटवर्क पर ब्लॉक करना ऐसे फोन का पता लगाने की सुविधा।
नेटवर्क में डुप्लीकेट और नकली आईएमईआई वाले मोबाइल पर रोक।क्वालिटी ऑफ सर्विस बेहतर
बनाना और कॉल ड्रॉप कम करना।

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए

आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे