आपके एटीएम कार्ड तक कैसे पहुंच रहे जालसाज से हमेशा कैसे बरतें ये सावधानियां

आपके एटीएम कार्ड तक कैसे पहुंच रहे जालसाज से हमेशा कैसे बरतें ये सावधानियां

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और दोस्तों आज की हमारी ये पोस्ट आपके एटीएम कार्ड से जुडी है

दोस्तों एटीएम कार्ड के द्वारा जितनी सुविधाएं मिलती हैं, थोड़ी सी आपकी गलती पर यह आपका उससे बड़ा

नुकसान भी करवा सकता है।दोस्तों इन दिनों एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिए जालसाज आपके एटीएम कार्ड तक

अपनी पहुंच बना लेते हैं,जिसके बाद आपको ठगना उनके लिए बाएं हाथ का खेल है। इसलिए एटीएम

से पैसे निकालते वक्त और कार्ड से पेमेंट करते वक्त आपको सावधानी बरतने की जरूरत है।

कैसे फ्रॉड करते है जालसाज

दोस्तों जालसाज आजकल किसी भी एटीएम मशीन पर स्कीमर नाम की मशीन लगा देते हैं। दोस्तों सिर्फ 7 हजार
रुपये में मिलने वाली ये डिवाइस कार्ड स्वाइप होने पर उसकी details को कॉपी कर लेती है। इनमें अकाउंट
से जुड़ीसभी details शामिल रहती हैं,कॉपी किया गया डेटा एक memory card में saveहो जाता है।

ये भी पढ़े :-नए तरीके से हो रही है डाटा चोरी तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम

स्कीमर में स्टोर हुए डेटा को किसी ब्लैंक कार्ड में ट्रांसफर करके उसे आपका कार्ड बना दिया जाता है। फिर इसी
से पैसे निकाले जाते हैं। आपका एटीएम पिन जानने के लिए मशीन के आसपास सीक्रेट कैमरे लगे होते हैं जो

सब रेकॉर्ड कर लेते हैं।

दोस्तों ATM से पैसे निकालते के समय सावधान रहें

दोस्तों जिस जगह पर आप अपना ATM Card लागते हैं, उस स्लॉट को पहले चेक कीजिए कि स्लॉट के ऊपर
कोई दूसरी चीज अलग से तो नहीं लगी है। स्कीमर देखने में मशीन का हिस्सा ही लगती है। आसपास की दीवारों

ये भी पढ़े :-आप दिसंबर से 24 घंटे NEFT सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, रिजर्व बैंक का एलान

और कीपैड के पास देखें कि वहां कहीं कोई कैमरा तो नहीं लगा है। जिससे आपकी गतिविधियों पर नजर रखी जा
रही हो दोस्तों अगर आपको किसी भी मशीन पर जरा भी शक हो तो उस मशीन का use न करें और बैंक या
वहां मौजूद किसी कर्मचारी को इसकी सूचना दे

पेमेंट करते समय 

दोस्तों ATM से पैसा निकालते समय किसी को भी अपने आसपास न खड़ा होने दें। हो सकता है कि आपके पीछे

खड़ा शख्स ही आपका एटीएम पिन देखकर आपको चूना लगाने वाला हो। इसलिए ATM में कोई अन्य शख्स हो

या नहीं आपको हमेशा दूसरे हाथ से कीपैड को कवर करके पिन डालना चाहिए।

पेमेंट करते समय 

दोस्तों अगर आप किसी शॉप, मॉल या अन्य जगह पर अगर आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो भी सावधान होने की

जरूरत है।अगर कोई आपसे स्वाइप मशीन दूर रखी है, कार्ड दीजिए स्वाइप करके ला देते हूं आदि बातें कहे तो

बिल्कुल न सुनें। हमेशा अपने कार्ड को अपने सामने ही स्वाइप करवाएं और खुद ही पासवर्ड डालें

दोस्तों ये थी कुछ खास बाते जो आपके पैसों को चोरी और आपके डेटा को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करने वाली है आशा करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और साथ ही हमारे फेसबुक पेज को भी फ़ॉलो कर सकते है