आधार कार्ड कैसे चेक करे आसान तरीका

हैल्लो दोस्त मै पंखुड़ी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की आधार कैसे चेक कर सकते है

बहुत ही आसान तरीका जो अपने घर पर ही कर सकते है

आधार कार्ड का स्टेटस चेक ऑनलाइन

इसमें  लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती हैं.

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड केंद्र तक जाना होता हैं

लेकिन आपके आधार कार्ड बनवाने aadhar-kaese-chek-kare-phon-par-jaan-lo के आवेदन की स्थिति

जानने के लिए आपको आधार केंद्र तक जाने की आवश्यकता नहीं हैं.

आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के आवेदन की स्थिति का ऑनलाइन पता लगा सकते हैं.

पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो जरुर देखे

आधार को डाउनलोड कैसे करे 

सबसे पहले आप को इस वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in   

जा कर आप आपना आधार डाउनलोड कर पाएगे

जहाँ से आप Get Aadhar हेड के माध्यम से Check Aadhar Status पर क्लिक करके अपने

आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं.

यह भी पढ़े Pan Card में गलत जानकारी को ऑनलाइन करके कैसे ठीक करें?

अपने आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिये आप नीचे दिए गये लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

आधार स्टेटस के पेज पर आपको अपना 14 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर डालना होगा.

यह भी पढ़े आयुष्मान भारत में सबसे बड़ा बदलाव देखे जरुर

12 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर आपको अपने आधार कार्ड के एकनॉलेजमेंट स्लिप के ऊपरी हिस्से में मिलेगा.

अपना इनरॉलमेंट नंबर साथ दिये गये समय व दिनांक को वेब पेज पर टाइप करें.

इसके साथ आपको एक सिक्यूरिटी कोड (कैप्चा कोड) को Enter the Security Code वाले बॉक्स

में टाइप करना होगा.

सभी आवश्यक डाटा पेज पर उपयुक्त स्थान पर टाइप करने के बाद आपको चेक STAUS पर क्लिक करना होगा.

Check Status पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड का वर्तमान स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा.

अगर आपका आधार कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पर भेजा जा चूका हैं

तो भी आप उसे tracking id के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं.

https://www.aadharupdate.in/ पर क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड की racking id प्राप्त कर सकते हैं.

आधार कार्ड की tracking id को India post की वेबसाइट पर डालकर उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.

India Post की वेबसाइट पर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पहुँच सकते हैं

यह भी पढ़े  आधार कार्ड कैसे बनाये