Aadhar Document Update Process: जल्दी करों नहीं तो हो जायेगा आपका भी आधार बंद

Aadhar Document Update Process: दोस्तों आपको बता दें की आधार कार्ड की आधिकारिक संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) द्वारा आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट को लेकर बड़ी अपडेट की है जिसमे सभी आधार कार्ड होल्डर्स को अपने-अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना आवश्यक कर दिया है |

यदि आप भी अपने आधार कार्ड में घर बैठे दस्तावेज अपडेट करना चाहते है तो इस प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें; आपको बता दें की आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है | यह प्रोसेस आप स्वयं से घर बैठे भी कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी लॉग इन आईडी की आवश्यकता नहीं होती है |

आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और आधार कार्ड के पोर्टल को लॉग इन करके प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी व प्रूफ ऑफ़ एड्रेस से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होते है | यदि आपने पिछले दस वर्षों से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो 14 सितम्बर 2024 से पहले अपडेट कर लें अन्यथा आपका भी आधार कार्ड इनएक्टिव हो सकता है | Aadhar Document Update Process

Aadhar Document Update Process: जल्दी करों नहीं तो हो जायेगा आपका भी आधार बंद

यह भी पढ़ें:- Aadhar Biometric Lock and Unlock Process: ऐसे करे अपना आधार….

How to Update Document in Aadhar Card

यदि आप भी अपने आधार कार्ड को इनएक्टिव होने से बचाना चाहते है तो अंतिम तिथि से पहले ही अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करा लें | आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने का प्रोसेस 14 सितम्बर से पहले बिल्कुल फ्री है यदि आप इसके बाद में अपडेट करेंगे तो आपको 50/- रुपये का शुल्क देना पड़ सकता है | Aadhar Document Update Process

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/du/en
  • अपनी भाषा का चयन करें |
  • My Aadhar>>Update Your Aadhar>>Update Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आप अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करते समय क्या अपडेट करना है और कैसे अपडेट करना है इसका फुल प्रोसेस पढ़ने के बाद Click To Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Login with OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar OTP दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • इंस्ट्रक्शन को रीड करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अप्लाई प्रोसेस को ध्यान से पढ़कर Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार कार्ड पर दर्ज डिटेल को वेरीफाई कर लें
  • वेरीफाई के आप्शन पर टिक करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Proof of Identity के आप्शन में अपना दस्तावेज सेलेक्ट करें |
  • View Detail & Upload Document के आप्शन पर क्लिक करके दस्तावेज को अपलोड करें |
  • Proof of Address के सेक्शन में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट का सिलेक्शन करे |
  • POI की तरह ही View Detail & Upload Document के आप्शन पर क्लिक करके दस्तावेज को अपलोड करें |
  • दोनों सपोर्टिंग दस्तावेज अपलोड करने के बाद Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके OK के आप्शन पर क्लिक करें |
  • डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद में Acknowledgement Receipt को डाउनलोड कर लें |

Required Document for Aadhar Update

दोस्तों आपको बता दें की आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए आपको दो तरह के दस्तावेज अपलोड करने होते है जिसमे पहचान व पते से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होते है | आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए इनमे से किसी भी एक दस्तावेज को अपलोड करना होता है |

क्रं0 सं0 प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी प्रूफ ऑफ़ एड्रेस
1 ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र(वोटर कार्ड)
2 भारतीय पासपोर्ट भारतीय पासपोर्ट
3 मतदाता पहचान पत्र(वोटर कार्ड) विवाह प्रमाण पत्र
4 पैन कार्ड/ ई-पैन कार्ड राशन कार्ड
5 मेडिकल प्रमाण पत्र विकलांग प्रमाण पत्र
6 विकलांग प्रमाण पत्र प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
7 स्कूल ट्रान्सफर प्रमाण पत्र(TC) ट्रान्सफर सर्टिफिकेट
8 सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जीवन बीमा
9 निवास प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र
10 जन-आधार जन-आधार
11 नरेगा जॉब कार्ड नरेगा जॉब कार्ड
12 श्रमिक कार्ड श्रमिक कार्ड
13 भामाशाह कार्ड भामाशाह कार्ड
14 स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र(केवल बच्चों के लिए) MP(सांसद)/ MLA(विधायक) द्व्रारा जारी निवास प्रमाण पत्र
15 अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान/ सचिव द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
16 गजटेड ऑफिसर द्वारा जारी पहचान पत्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
17 राज्य/ केंद्र सरकार/ PSU द्वारा जारी Allotment Letter
18 बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट (तीन माह से अधिक पुराना नहीं) |
19 बिजली का बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं) |
20 पानी का बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं) |
21 टेलीफ़ोन का बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं) |

How to Order PVC Aadhar Card from Mobile 

यदि आप भी अपना PVC Aadhar Card घर बैठे मंगवाना चाहते है और आपके आधार कार्ड से मोबाइल लिंक नहीं है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है | इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर के घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे आर्डर कर सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ 50/- रुपये का शुल्क देना होता है |

  • ऊपर दिए गए प्ले बटन से mAadhar App को डाउनलोड कर लें |
  • एप्प को मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन कर लें |
  • Order PVC Card के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Terms & Conditions को पढ़कर एक्सेप्ट करके OK के आप्शन पर टिक करें |
  • PVC Card ऑनलाइन आर्डर करने के लिए Aadhar Card या Enrollment ID में से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपना आधर कार्ड नंबर, कैप्चा कोड व मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • दर्ज किया हुआ मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक नहीं है |
  • Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को पढ़कर एक्सेप्ट करें व Make Payment के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आप किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते है जैसे_
    • Card
    • Net Banking
    • Wallets
    • any UPI
  • PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर करने के बाद 15 दिनों के अन्दर आपके घर के पते पर पहुँच जायेगा |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कैसे करें?
  2. आधार कार्ड में DOB लिमिट क्रॉस कैसे सही करें?
  3. डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किन दस्तावेजों को अपलोड करना होता है?
  4. PVC आधार कार्ड घर बैठे कैसे आर्डर करें?
  5. आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक & अनलॉक कैसे करें?
  6. आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?
  7. आधार बैंक सेडिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
  8. आधार कार्ड अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें?