आधार सेवा केंद्र क्या है और आधार केंद्र कैसे खोलें :
दोस्तों वर्तमान में Aadhar Center शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जा रहे हैं! जिनका उद्देश्य आधार सेवाओं को जन सुलभ बनाना है! आधार कार्ड वर्तमान में लोगों के लिए एक जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है! जिसके बगैर आप अपना कोई भी जरुरी काम चाहे वह स्कूल में एडमीशन लेना हो! सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना हो! इत्यादि कोई भी काम आधार कार्ड की मौजूदगी के बगैर नहीं करा सकते हैं!
देश के अन्दर Aadhar Center की बढती उपयोगिता को देखते हुए यह कहा जा सकता है! कि वर्तमान में आधार सेंटर खोलना लोगों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है! लोग आधार सेवा केंद्र खोलकर अच्छी ख़ासी इनकम कर रहे हैं! ऐसे में अगर आप भी आधार सेवा केंद्र खोलकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके कमाई करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आधार सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं!
पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको आधार सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस पता चल सके और आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से आधार सेवा केंद्र खोल पायें! ध्यान दें अगर आप आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी और उपयोगी उपकरणों के साथ साथ एक शॉप की भी आवश्यकता पड़ती है! जहाँ से आप आधार एनरोलमेंट का कार्य कर सकें! इसके अलावा आपको NSIET द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होता है! क्योंकी आधार एनरोलमेंट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसे पात्र और योग्य व्यक्ति द्वारा ही किया जाना चाहिए!
यह भी पढ़ें – Aadhaar Card कौन से बैंक खाते से लिंक है आपका आधार ऐसे करें पता
आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज एवं उपकरण :
Required Documents For Aadhar Sewa Kendra : आधार सेंटर फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी! और थोड़े से इन्वेस्टमेंट से आप आधार सेवा केंद्र का काम शुरू कर पायेंगे! लेकिन इस सम्बन्ध में आपको ध्यान देने की आवश्यकता है! कि आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है! इन दस्तावेजों के बगैर आप आधार एनरोलमेंट सेंटर के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे!
- NSEIT द्वारा जारी किया गया आधार सुपरवाइजर अथवा ऑपरेटर सर्टिफिकेट!
- आधार क्रेडेंशियल फाइल यानी कि आधार कार्ड आईडी और पासवर्ड!
- Aadhar Card Enrollment/Correction Machine Fingerprint Scanner, Eyeris Scanner e.t.c.
- Laptop/Desktop!
- Printer & Scanner!
- Web Camera!
- आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/सरकारी परिसर में आधार का काम करने के लिए!
आधार सेवा केंद्र कैसे खोले : HOW TO OPEN AADHAR CARD CENTER
आज के समय में देश के अन्दर आधार कार्ड से सम्बंधित काम पूरे देश में आधार सेवा केंद्र द्वारा इसके अलावा बैंक और कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा किया जा रहा है ! सरकारी परिसर जैसे कि बैंक और डाकघर भी आधार से सम्बंधित कार्य करने के लिए बैंकिंग परिसर में आधार सेवा केंद्र खोलने की सुविधा दे रहे हैं! इसके लिए आपको बैंक से बैंकिंग परिसर में आधार का काम शुरू करने के लिए परमीशन लेनी पड़ती है!
अगर आप आधार का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको इन प्लेटफॉर्म्स में से किसी! एक का चयन करना पड़ेगा तभी आप आधार सेवा केंद्र आसानी से खोल सकेंगे! सभी आधार सेवा केन्द्रों/फ्रेंचाइजी/सेंटर्स का मुख्य संचालन UIDAI की निगरानी में होता है! क्योंकी आधार एनरोलमेंट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है!
देश के अन्दर आधार कार्ड से सम्बंधित सभी कार्यों को करने वाली संस्था UIDAI द्वारा आधार सेवा केंद्र खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है! इसके माध्यम से आप आधार से सम्बंधित काम करने के लिए जैसे कि आधार सेंटर ऑपरेटर, स्टाफ आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं! इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप UIDAI की आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाइट- https://uidai.gov.in/ पर जाकर अबाउट मेन्यू में जाकर Work With UIDAI सेक्शन को भी पढ़ सकते हैं!
अगर आप बैंक/पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आधार का काम करना चाहते हैं! तो आपके पास NSEIT द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट और आधार एनरोलमेंट करने वाले सभी उपकरणों का होना जरुरी है! साथ ही साथ इस सम्बन्ध में लगने वाले सभी दस्तावेजों को भी आपको प्रस्तुत करना होगा! बैंक द्वारा परमिशन दिए जाने पर आप बैंक में आधार एनरोलमेंट का काम शुरू कर पायेंगे!
अप्रूवल मिलने के बाद बैंक द्वारा आपको आधार क्रेडेंशियल फाइल दे दिया जायेगा! जिसके बाद आप बैंक में आधार एनरोलमेंट का काम शुरू कर सकते हैं!
CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे ले सकते हैं :
बात करते हैं अब CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी को कैसे लिया जा सकता है और इसे लेने का क्या प्रोसेस है! CSC के माध्यम से अगर आप आधार एनरोलमेंट एजेंसी को लेना चाहते हैं! तो आपके पास CSC ID होनी चाहिए! आधार UCL Software लेने के लिए वही VLE अप्लाई कर सकते हैं! जिनके पास CSP यानी कि Customer Service Point और KO ID या VLE Bank BC Code भी जो ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा प्रदान कराया जाता है मौजूद हो!
अब अगर आप एक CSC VLE हैं तभी आप कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा आधार केंद्र को ले सकते हैं! CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है! डिजिटल सेवा केन्द्र से आधार कार्ड सेंटर मिलने पर आप सिर्फ आधार अपडेट सर्विसेज दे सकते हैं! सीएससी से आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से आधार सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर सकेंगे!
CSC से आधार सेंटर लेने का पूरा प्रोसेस :
- सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal- https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाना होगा !
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना CSC ID और Password डालकर लॉगिन करना होगा!
- लॉग इन हो जाने के बाद आपको CSC Aadhar Center Registration Link-https://eseva.csccloud.in को ओपन करना होगा!
- ऊपर दिए गय लिंक को ओपन करने के बाद Digital Seva Connect के विकल्प पर क्लिक करे!
- अब आधार UCL रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, Proceed पर क्लिक करे!
- अब CSC Aadhar UCL Software Registration ऑनलाइन फॉर्म लोड होगा!
- Please Fill Details के निचे 28 फील्ड को आपको भरना है!
- आधार सेंटर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कैप्चा कोड टाइप करें!
- डिक्लेरेशन के ऑप्शन को आपको टिक मार्क करना है!
- लास्ट में आपको Submit Button पर क्लिक करना होगा!
सबमिट करते ही आपको आधार सेंटर के लिए आवेदन के लिए बधाई आपने आधार सेंटर के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है ये मैसेज शो हो जाएगा! अब CSC की UCL Team आपके आधार कार्ड सेंटर एप्लीकेशन को अच्छी तरह से चेक और वेरीफाई करेगी! और अगर आप CSC से प्रज्ञा केंद्र आधार अपडेट सेंटर खोलने लिए जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं! तो इसकी पूरी चांसेस रहती हैं कि आपको अप्रूवल मिल जाएगा!
अप्रूवल मिल जाने के बाद सीएससी सेंटर में आधार एजेंसी खोलने के लिए आपको Aadhar UCL ID और Password और UCL Software दे दिया जाएगा! आधार सेंटर अप्लाई अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको आधार Aadhar Card UCL (Update Client Lite) Software दिया जायेगा! और आधार आईडी पासवर्ड! UCL Software के द्वारा आप आधार कार्ड धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे!
CSC आधार कार्ड सेंटर आवेदन का स्टेटस कैसे देखें :
- CSC आधार कार्ड सेंटर अप्लाई स्टेटस देखन के लिए आपको दुबारा से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा!
- पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आपको आधार अपडेट क्लाइंट लाइट पोर्टल पर क्लिक करना होगा!
- अब आप View Registration पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकते हैं!
- वैसे आपको आपका आवेदन स्टेटस आपके ई- मेल आईडी पर भी नोटिफाई कर दिया जाएगा!
ध्यान दें: आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है! इसके बिना आप आधार सेंटर का काम शुरू नहीं कर सकते हैं! NSEIT सर्टिफिकेट के लिए आपको इसकी आधिकारिक ऑफिसियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है!
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एग्जाम के लिए आपको अपना स्लॉट बुक करना होता है! और ऑफलाइन एग्जाम देना होता है जिसे पास करना आपके लिए जरुरी होता है!एग्जाम में पास हो जाने के बाद आपको सर्टिफिकेट इश्यू कर दिया जाता है!
CSC VLE से आधार सेंटर/आधार सेवा केंद्र/ आवेदन करते समय क्या-क्या चीजें हैं जरुरी :
- VLE का नाम, CSC ID, CSP Bank Code, Mobile Number और Email ID!
- आपके कॉमन सर्विस सेंटर का पूरा पता!
- Aadhar NSEIT Operator या Supervisor Certificate का आपके पास होना जरुरी है!
- आधार सेंटर ऑपरेटर/सुपरवाइजर पुलिस वेरिफिकेशन की एक कॉपी का आपके पास होना जरुरी है!
- ऑपरेटर/सुपरवाइजर का ई-आधार अपलोड करना भी जरुरी है!
- ऑपरेटर/सुपरवाइजर का आधार लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और अल्टरनेटिव फ़ोन नंबर!
- UIDAI Specification के अनुसार लैपटॉप/डेस्कटॉप डिवाइस!
- प्रिंटर (कॉपी, स्कैन और ज़ेरॉक्स) का होना भी आधार के काम के लिए जरुरी है!
- फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस का होना भी आधार का काम शुरू करने के लिए जरुरी है!
- आईरिस स्कैनर डिवाइस का होना भी आधार के काम के लिए जरुरी है!
- GPS डिवाइस और TFT Monitor की आवश्यकता भी आपको पड़ती है!
- CSC सेंटर में कम से कम 5 नागरिकों के बैठने की प्रतीक्षा क्षेत्र होना चाहिए!
- CCTV Camera और Internet Connection (Broadband)
- रैम्प और व्हीलचेयर दिव्यांग के लिए होना चाहिए जिससे ऐसे लोगों को भी एनरोलमेंट की सुविधा दी जा सके!
- टोकन मशीन जिससे ग्राहकों को सही समय पर एनरोलमेंट सुविधा दी जा सके!
ध्यान दें अगर आप खुद एक ऑपरेटर या सुपरवाइजर हैं तो आपको अपनी डिटेल्स को भरना है! और आपको सभी जानकारियों को भरना है! अब रही बात UIDAI क्रेडेंशियल फाइल की तो इसे जेनेरेट करने में आधार एजेंसी जैसे CSC/बैंक/UIDAI आपकी मदद करेगी!
आधार सेवा केंद्र के लिए लाइसेंस लेने का प्रोसेस :
लाइसेंस यानी कि Aadhar Center खोलने के लिए NSIET द्वारा जारी किया जाने वाला आधार सेंटर ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट लेने के लिए सबसे पहले आपको एनएसईआईटी (NSEIT) पोर्टल पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी को बनाना होगा! लॉगिन आईडी बनाने के आपको बताए जा रहे प्रोसेस को फॉलो करना होगा इस तरह से आप लाइसेंसे/सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकेंगे!
आधार एनरोलमेंट सेंटर के लिए एग्जाम देने का प्रोसेस :
- सबसे पहले आपको https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action वेबसाइट पर जाना होगा!
- वेबसाईट के होम पेज पर जाने के बाद आपको Create New User पर क्लिक करना होगा! अब यहां पर आपको कोड शेयर करने के लिए कहा जाएगा!
- शेयर कोड करने के लिए आपको- https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाना होगा! और ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करना होगा!
- इसके साथ ही आपको XML File और Share Code उपलब्ध हो जायेंगे!
- अब अप्लाई करने वाली विंडो पर आपको वापस आना होगा और फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सही से फिल करना होगा!
- अब आपके फोन और ई-मेल आईडी पर एक USER ID और Password आएगा!
- यूजर आईडी और पासवर्ड से Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर आपको लॉगिन करना होगा!
- यह आपको एक फॉर्म फिर से मिलेगा इसे पूरा भरें!
- अपनी फोटो और डिजिटल सिग्नेचर को आपको वेबसाइट पर अपलोड करना होगा!
- प्रोसीड टू सबमिट फॉर्म पर आपको क्लिक करना होगा!
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको पेमेंट करना होगा! पेमेंट करने के लिए आपको इसके लिए वेबसाइट पर Menu में जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें!
- Choose Center For NSIET Exam: ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको अपना एग्जाम सेंटर चुनना होगा! और इसके लिए आपको यहां बताई गई प्रक्रिया पूरी करनी होगी! फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक दिन से लेकर 12 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है!
- आपको दोबारा वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और Book Center के विकल्प पर क्लिक करना होगा! जहां आप संबंधित परीक्षा देना चाहते हैं वहां कोई भी नजदीकी सेंटर का चयन कर लें!
- Download Admit Card For NSIET Exam: परीक्षा के लिए तारीख और समय को सेलेक्ट करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें!
आधार सेवा केंद्र खोलने के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न (FAQs About Aadhar Sewa Kendra Center)
प्रश्न 1. Aadhar Center शुरू करने के लिए क्या करें ?
उत्तर. UIDAI से बैंक, सरकारी परिसर और CSC के द्वारा आप आधार एजेंसी ले सकते हैं! इस पोस्ट से आप लोगों को तीनों ही प्रोसेस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है!
प्रश्न 2. CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे ले ?
उत्तर. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा CSC VLE के लिए आधार UCL सॉफ्टवेयर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को शुरू किया जा चुका है! CSC डिजिटल सेवा पोर्टल के द्वारा आधार का काम करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता हैं!
प्रश्न 3. बैंक में Aadhar Center कैसे खोले ?
उत्तर. बैंक में आधार का काम करने के लिए अपने नजदीकी बैंक पास जाय और ब्रांच मैनेजर से बात करे! आपके पास NSEIT ऑपरेटर या सुपरवाइजर सर्टिफिकेट और आधार मशीन होना चाहिए!
प्रश्न 4. आधार कार्ड सेंटर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
उत्तर. CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक इस पोस्ट में दिया गया है! आप चाहे तो डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके आधार UCL सर्विस को खोल के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
FAQs About Aadhar Sewa Kendra Center :
प्रश्न 5. आधार सेवा केंद्र खोलने के सम्बन्ध में अधिक जानकारी कैसे प्राप्त करें ?
उत्तर. आधार सेवा केंद्र का संचालन UIDAI के द्वारा किया जाता है! अतः आप यहाँ से आधार सेंटर खोकर काम करने के लिए या आधार एजेंसी के अप्लाई कर सकते हैं! इस सम्बन्ध में आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर Work With Us के पेज को चेक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
प्रश्न 6. Aadhar Center से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
उत्तर. आप आधार कार्ड केंद्र के विभिन आधार सर्विसेज जैसे आधार अपडेट, एनरोलमेंट, प्रिंट,आदि देके 30 हजार से लेके 40 हजार तक कमा सकते हैं!
प्रश्न 7. आधार NSEIT सर्टिफिकेट क्या है ?
उत्तर. आधार NSEIT सर्टिफिकेट एक प्रकार का लाइसेंसे है जो कि उन सभी लोगों के लिए जरुरी है! जो आधार का काम शुरू करना चाहते हैं! इसे लेने के लिए आपको NSIET द्वारा आयोजित एग्जाम को पास करना पड़ता है! जिसके बाद आप आधार का काम शुरू कर सकते हैं! आपके पास ये विकल्प होता है कि आप किस लेवल के सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं! यानी कि अगर आप आधार ऑपरेटर बनकर काम करना चाहते हैं तो आपको ऑपरेटर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना होगा! और अगर आप आधार सुपरवाईजर बनकर काम करना चाहते हैं! तो आपको आधार सुपरवाइजर के सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना होगा!
प्रश्न 8. क्या CSC द्वारा बैंक CSP ली जा सकती है ?
उत्तर. हाँ इसके लिए CSC और बैंकों में समझौता हुआ है और समझौते के अंतर्गत आने वाली बैंक्स जैसे कि HDFC बैंक इत्यादि बैंकों की CSP आप बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं!