Aadhar Center Kaise Kholen: दोस्तों यदि आप भी अपने आधार कार्ड में संसोधन को लेकर काफी भागदौड़ कर रहे है तो आपके लिए UIDAI की तरफ से बेहद खुशखबरी जल्द देखने को मिलेगी, क्योंकि UIDAI ने सभी CSC सेण्टर संचालको को आधार सेवा केंद्र देने जा रही है जिससे सभी केंद्र धारक आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट कर सकेंगे |
दोस्तों हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) द्वारा नई सूचना जारी की गयी है जिसमे सभी CSC सेण्टर संचालकों को आधार सेवा केंद्र देने की बात कही है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी प्रारम्भ हो चुके है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको आधार सेवा केंद्र के लिए घर बैठे कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
आधार सेवा केंद्र के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास होना आवश्यक है | आधार सेवा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के अतिरिक्त सेण्टर खोलने के लिए कुछ अन्य चीजों की जरूरत होती है | Aadhar Center Kaise Kholen
यह भी पढ़ें:- New Aadhar Enrolment Process: ऐसे बनवायें घर बैठे आधार
Eligibility Criteria for Aadhar Center
दोस्तों यदि आप आधार कार्ड सेण्टर के लिए आवेदन करने की सोंच रहे है तो सबसे पहले आपके आधार सेण्टर पर इन सुविधाओं का होना आवश्यक है नहीं तो आपका एप्लीकेशन UIDAI की तरफ से रिजेक्ट किया जा सकता है | आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपके सेण्टर पर लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की सभी संसाधन होने चाहिए जैसे_
- पीने का स्वच्छ पानी |
- महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय |
- कम से कम आपके सेण्टर पर 5 लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था |
- पर्याप्त रोशनी व हवादार कमरा |
- बढ़िया कंपनी का लैपटॉप |
- आईरिस स्कैन व बायोमेट्रिक स्कैनर अच्छी क्वालिटी |
- इन्टरनेट सुविधा के लिए पर्सनल ब्रॉडबैंड |
- उचित बिजली व्यवस्था |
- विकलांग व्यक्तियों के लिए रैंप की व्यवस्था |
- आधार ऑपरेटर कम से कम 12th पास हो |
Required Document for Aadhar Center
आधार सेण्टर खोलने के लिए रिक्वायर्ड पात्रता के अतिरिक्त कुछ सपोर्टिव डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिसके बिना आप आधार सेण्टर नहीं खोल सकते है | दोस्तों आपको बता दें की यदि आपके पास CSC ID नहीं है तो आप आधार सेण्टर के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है |
- CSC ID
- TEC Certificate(for CSC ID)
- BC Certificate(By IIBF)
- Aadhar Operator/ Supervisor Certificate By NSEIT
- BC Certificate / BC Point any Bank
- Broadband Connection
- Aadhar card
- PAN Card
- Bank Passbook
- Mobile Number
- Passport Size Photo
- 12th Marksheet/ 2 year Diploma
How Many Facility Provide by Aadhar Center
दोस्तों CSC सेण्टर पर मिले आधार सेवा केंद्र पर हम केवल डेमोग्राफिक अपडेट कर सकते है जिसमे आपके आधार कार्ड पर केवल नीचे दी हुई चीजें ही संसोधन कर सकते है |
👉Name:-
आधार सेवा केंद्र मिलने के बाद आप किसी आधार कार्ड में अपना नाम व पिता/ पति के नाम में संसोधन (जैसे_ नाम में स्पेलिंग का गलत होना) कर सकते है, आधार संसोधन करते समय यह ध्यान रखना होगा की हम आधार के जिस किसी भी सेक्शन का अपडेट कर रहे है तो उससे सम्बंधित सपोर्टिव डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य होगा |
👉DOB:-
आमतौर पर आधार कार्ड सबसे अधिक संसोधन जन्मतिथि में ही होते है इसलिए यह सुविधा आपको आधार सेवा केंद्र द्वारा मिल जाती है, जन्मतिथि को संसोधन करने के बाद उससे सम्बंधित सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें |
👉Mobile Number:-
दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना अनिवार्य हो गया है क्योंकि इसके बिना आप आधार कार्ड में कोई संसोधन नहीं कर सकते है और न ही सरकार की किसी भी योजना का लाभ ले सकते है |
👉Gender:-
कभी-कभी आप लोगो ने देखा होगा की कुछ लोगो के आधार कार्ड में जेंडर बदल जाता है जिसक संसोधन आप अपने आधार सेवा केंद्र से कर सकते है |
👉Address:-
आधार कार्ड में अपना पता घर बैठे ही बदल सकते है जिसके लिए आपको किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी | लेकिन आधार सेवा केंद्र पर भी आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवा सकते है |
👉New Child Aadhar Enrollment:-
आधार सेवा केंद्र से आप 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नए आधार कार्ड का एनरोलमेंट कर सकते है जिसके लिए आप बच्चे के पैरेंट्स के फिंगरप्रिंट का प्रयोग करके बना सकते है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें?
- आधार सेण्टर खोलने के लिए कुल कितना खर्चा लगता है?
- आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए किन-किन दस्तावेजों किन जरूरत होती है?
- NSEIT द्वारा आधार ऑपरेटर/ सुपरवाइजर का प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?
- TEC & BC प्रमाणपत्र कैसे बनाये?