Aadhar Center kaise Khole : फ्री में आईडी बनवाएं और कमायें लाखों रुपये

Aadhar Center Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Center Kaise Khole के बारे में बताने वाले हैं ! वर्तमान समय में आधार कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिक के पास होना बहुत आवश्यक है ! आधार कार्ड से अन्य दस्तावेज भी तैयार किये जाते हैं! 

इसलिए सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होने के साथ-साथ उस पर दर्ज डिटेल्स भी सही होनी चाहिए ! अगर आपका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है या फिर उस पर दर्ज डिटेल्स गलत है या आधार कार्ड को अपडेट करवाना है ! तो इसके लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा ! जंहा से आप इससे जुडी सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar center kaise khole, अब हर महीने कमायें लाखों जानें पूरा प्रोसेस

इन सभी सेवाओं को लोगों तक पहुचाने के प्रत्येक मोहल्ले या कस्बे में आधार सेंटर होना आवश्यक है ! इसके लिए UIDAI ने लोगों तक आधार सेवाएँ पहुचाने के साथ लोगों तक रोजगार पहुचानें का प्रयास कर रही है ! अगर आप भी फ्री हैं यानि रोजगार की तलाश में हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ! आप आधार सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी लेकर महीने में 30 से 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं ! पोस्ट में Aadhar Center Kaise Khole के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! जिसकी मदद से आप आधार सेंटर खोल सकते हैं !

आधार सेंटर में क्या क्या काम किया जाता है ?

यह भी पढ़ें : How To Open Aadhar Card Center मुफ्त में आधार केंद्र खोलकर करें मोटी कमाई जानें आधारकार्ड फ्रेंचाइजी लेने का पूरा प्रोसेस

 दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आधार सेंटर में क्या क्या काम कराए जा सकते हैं ! जिसके बारे में इस पोस्ट में बताने वाले हैं जोकि इस प्रकार से हैं ! 

  1. नया आधार कार्ड बनाना 
  2. बच्चों के लिए बाल आधार बनाना 
  3. आधार कार्ड में संशोधन करना 
  4. आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना 
  5. फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड निकलवाना 
  6. बायोमेट्रिक अपडेट करवाना 
  7. मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना 
  8. दोबारा से आधार कार्ड निकलवाना 
  9. PVC आधार कार्ड बनाना !

सेंटर खोलने के लिए आवश्यक चीजें – ( Imp. Devices )

इस आधार  सेंटर को खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक उपकरण होने चाहिए ! जिनके आधार पर आप आधार सेवा केंद्र आसानी से खोल सकते हैं ! आवश्यक डिवाइसेस की सूची इस प्रकार से है ! 

  • लैपटॉप/डेस्कटॉप 
  • स्कैनर 
  • प्रिंटर
  • वेब कैमरा 
  • आई स्कैनर 
  • लेमिनेशन मशीन 
  • आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट 

आधार सेंटर खोलने के लिए पात्रता 

UIDAI ने आधार सेंटर खोलने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं ! इन पात्रताओं के होने पर कोई भी नागरिक आधार सेवा केंद्र खोल सकता है ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए !
  • जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो !
  • आवेदक ने कम से कम 10 वीं की परीक्षा पास कर ली हो ! 
  • आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए ! 
  • आधार सेंटर खोलने के लिए ऊपर बताये गए सभी आवश्यक उपकरण होने चाहिए ! 
  • सेंटर खोलने के लिए एक दूकान होनी चाहिए ! जंहा लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Mitra : आधार यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी इस पोर्टल से मिलेंगे कई फ़ायदे

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने में कुल खर्च – Franchise Cost 

बहुत से लोगों के यह सवाल रहते हैं कि आधार कार्ड सेंटर खोलने में कितना खर्चा आता  है ! तो आपको बता दें आधार सेंटर खोलने में सरकार कोई भी चार्ज नहीं लेती है ! इससे पहले आपको csc id बनवाने में थोडा बहुत खर्चा आता है ! तथा इसकी डिवाइसेस खरीदने में लगभग 1 लाख रुपये के आसपास खर्च आ जाता है ! अगर आपके पास पहले से डिवाइसेस उपलब्ध हैं तो आप फ्री में आधार सेंटर खोल सकते हैं ! इसके अलावा आपसे कोई पैसे की डिमांड नहीं की जाती है ! 

Aadhar Card Center से होने वाली कमाई ( Total Income ) 

आज हम आप लोगों को आधार सेंटर से होने वाले प्रॉफिट के बारे में बात करने वाले हैं ! एक नया आधार सेंटर खोलकर आप महीने में कम से कम 30 से 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं ! इसके अलावा आपके पास जितना काम आएगा , आप उतना ही अधिक काम करेंगे ! तो आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा ! 

यह आधार सेंटर आप गावं/मोहल्ले / कस्बे कंही भी खोलकर चालू कर सकते हैं ! बस लोकेशन के लिए आपको UIDAI से परमिशन लेनी होगी ! क्योंकि आपके नजदीक के दायरे में आधार सेंटर नहीं होना चाहिए ! यानि आप घर बैठे आधार सेंटर खोलकर  नए रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं!  

यह भी पढ़ें : Aadhar Center जानें नया आधार सेवा केंद्र खोलने का कम्प्लीट प्रोसेस अब ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें ( How to Open Aadhar Center )

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Center Kaise Khole के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जो नागरिक आधार सेंटर खोलकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं ! वह इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं ! इसमें आधार सेंटर खोलने का प्रोसेस बताया गया है ! 

दोस्तों जैसा की आप सभी को बताया गया है कि UIDAI किसी भी नागरिक को आधार सेवा केंद्र खोलने  के लिए डायरेक्ट लाइसेंस प्रदान नहीं करता है ! बल्कि UIDAI ने कुछ कंपनियों को रजिस्टार बनाया है ! जोकि आधार सेंटर खोलने के लिए आपरेटर नियुक्त करती हैं ! जानकारी हेतु आप लोगों को बता दें कि Aadhaar seva kendra खोलने के लिए  ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है ! इसके लिए ऑफलाइन आवेदन ही किये जा रहें है ! 

यह भी पढ़ें :  Aadhar Card Franchise कैसे लेते हैं आधार कार्ड फ्रेंचाइजी, कितना आता है खर्च कितनी होती है कमाई, यहाँ पायें सभी जानकारी

Apply Proses 

ऑफलाइन आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को ISP में आवेदन करना होगा ! यानी यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत उस कंपनी में जो आप के राज्य स्तर पर प्राधिकरण या अथॉरिटी देने का अधिकार रखती हैं ! उम्मीदवार को सबसे पहले संबंधित राज्य के कंपनी या फिर बैंक में जाकर इसके  बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी ! फिर आप अपनी सुविधानुसार इसका चयन कर सकते हैं ! इसके अलावा CSC आईडी धारक को आधार सेंटर खोलने का लाइसेंस आसानी से प्राप्त हो जाता है ! 

यदि आप बैंक के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं ! तो उस बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए सम्पर्क करना होगा ! साथ ही उनके बताये गए तरीके से आप इसमें आवेदन करना होगा ! वहीँ यदि आप कंपनी से आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आप को उस कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे सम्बंधित जानकारी हासिल कर आवेदन करना होगा ! इस प्रकार से आपके द्वारा Aadhar Seva Kendra Kaise Khole का प्रोसेस पूरा हो जायेगा !  

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस youtube video की मदद के सकते हैं ! इसमें स्टेप बाई स्टेप चीजों को समझाया गया है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Correction: आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर कैसे बदलें जानें पूरा प्रोसेस

संक्षिप्त विवरण 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Center Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी  जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट क्र पूछ सकते हैं !