Aadhar card me mobile number kaise jode नया पोर्टल घर बैठे जोड़ें

aadhar card mobile number update,aadhar card me mobile number kaise jode,aadhar card me mobile number kaise change kare,how to change mobile number in aadhar card,update mobile number in aadhar card,Aadhar Card Mobile Number ,आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे बदले,आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे,आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर,जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें!

आधार कार्ड –

आधार कार्ड (Aadhaar card) भारत सरकार(Central Government) के द्वारा जारी किया जाने वाला नागरिकता प्रमाण पत्र होता है! इसमें 12 अंक होते है! और इसके दुसरे तरफ नागरिक का नाम और पता था! उसकी फोटो लगी होती है! आधार कार्ड संपूर्ण भारत में व्यक्ति की नागरिकता के रूप में जाना जाने वाला प्रमाण पत्र है! इसका पूरा नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

यूआईडीएआई की स्‍थापना, भारत के सभी निवासियों को ‘आधार’ नामक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (यूआईडी) जारी करने के उद्देश्‍य से की गई थी, ताकि यूआईडी द्वारा दोहरी एवं फर्जी पहचान को समाप्‍त किया जा सके और सरकारी व गैर सरकारी योजनो में होने वाले फर्जीवाड़ा को रोका जा सके!

दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड जितना आवश्यक है! उतना ही आवश्यक आधार कार्ड में mobile नंबर को लिंक करना है!अगर नंबर लिंक है!परन्तु किसी कारण से आप नंबर अपडेट करना चाहते है! आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन सब के बारे में विस्तार से वार्ता करेंगे!

Online Aadhaar Card Correction:

आधार कार्ड में आपका नाम, पता, फोन नंबर, लिंग और जन्म तिथि जैसी जानकारी होती है! यदि आप आधार कार्ड में बदलाव करना चाहते हैं! तो आप आधार नामांकन केंद्र या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं!

दोस्तों लगभग ऐसा कई बार हुआ है! की हम जब आधार कार्ड बनवाने जाते है!तो हमारे आधार कार्ड कुछ ना कुछ गलतिया रह जाती है! दोस्तों अगर आपने अपना या अपने परिवार में किसी का आधार कार्ड बनवा रखा है!

और आपको उनके आधार कार्ड में Name , address, Gender, Mobile Number, Email Id, Date Of Birth, Father Husband Name Etc. aadhaar card Update करवाने में परेशानी हो रही है!

तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Aadhar card me mobile number kaise jode के बारे में पूरा तरीका प्रोसेस बताने वाले है!आप इसके लिए पोस्ट को आगे पढ़ते रहें-

Key High Lights of Aadhar card me mobile number kaise jode:

Name of Article Aadhar card me mobile number kaise jode
  Launched by Government of India
Beneficiary Citizens of India
Official Website Click Here
New Portal Click Here
Year 2021

फ़ोन नंबर लिंक करने से फायदे :  

आधार कार्ड में mobile नंबर अपडेट करने के बहुत से फायदे होते है! आधार कार्ड में फ़ोन नंबर अपडेट करने से होने वाले फायदे नीचे बताये जा रहे है! –

  • अगर आपका आधार कार्ड आपके mobile नंबर से लिंक है! तो आपकी ऑनलाइन ekye आसानी से हो जाती है!
  • आधार कार्ड  से mobile नंबर लिंक होने से आपके documents का गलत उपयोग नही होता है!
  • UIDAI का कहना है की आपका आधार कार्ड आपके mobile नंबर से लिंक है तो आपका आधार ज्यादा सुरक्षित है!
  • अगर आप अपने mobile नंबर को आधार से वेरीफाई कर लेते है! तो यह पता लग जाता है! की आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे है!

ऑनलाइन आधार कार्ड  में करेक्शन का शुल्क :

अगर आप आधार कार्ड में करेक्शन या फ़ोन नंबर अपडेट  करवाना चाहते है! तो उसके लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होता है!  जो की 50 रु है इसके बाद आप जितनी बार अपडेट करते है! आपको हर बार 50 रु करेक्शन का देना होगा!

आधार कार्ड में क्या सुधार सकते है ?

यदि आपके आधार कार्ड में नीचे दिए गये! सभी पॉइंट में से कोई भी गलत है! तो आप उसे सुधार सकते है! बस आप अपने आधार कार्ड में  जिस भी चीज को सुधार करने जा रहें है! उससे सम्बंधित documents लगाने होंगे!

  • Name-आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकते है!
  • Gender- SSUP की मदद से आप अपने आधार कार्ड में जेंडर change कर सकते है!
  • Address-self service update center की मदद से आप अपने आधार कार्ड में कभी भी अपना address change कर सकते है!
  • Language-कार्ड में लिखी हुई भाषा को आप अपने आधार कार्ड से change कर सकते है!

Note–आधार कार्ड में करेक्शन तो आप Aadhar Self Service Update Portal से कर पायेगे! लेकिन ऐसा करने के लिए आपके Aadhar Card में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है! अगर आपका Aadhar card Mobile Number Link नहीं है! तो आप अपने आधार कार्ड में करेक्शन नही कर पाएंगे!

आधार कार्ड में मोबाइल या अन्य जानकारी  अपडेट करने की जरुरी  बाते- 

आधार कार्ड में mobile नंबर या अन्य  किसी भी प्रकार की जानकारी अपडेट करने के लिए आपको निमं बाते जान लेना चाहिए-

  • सबसे पहले अगर आप आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट कर रहे है!तो इसके लिए आपको अपने करेक्शन से related documents ही सबमिट करना होगा!
  •  आधार कार्ड में करेक्शन के लिए आपका mobile नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए!
  • आप फिलहाल केवल अपने आधार कार्ड में! Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Update कर सकते हैं!
  • आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर ही आपके आधार कार्ड में सुधार के रिक्वेस्ट को आगे बढ़ाया जाएगा!
  • Aadhar card mobile number link होने की स्थिति में ही आप पोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे! और भेजे गए OTP को दर्ज कर आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) को लॉगइन कर सकते है!

यह भी पढ़े –बच्चों के Aadhaar Card में बेहद जरूरी है ये दो अपडेशन, जानिए कैसे

Documents for Mobile number Update In Aadhaar –

यहाँ पर अगर आप आधार कार्ड में दर्ज पुराने mobile नंबर को change करना चाहते है! तो आपको  बता दे! की इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के documents की आवश्यकता नही होती है!

यह भी पढ़े –अब mAadhaar app से निकले सकेंगे अपना खोया हुआ आधार कार्ड साथ ही address में कर सकेंगे बदलव

आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट ऑनलाइन प्रोसेस :

aadhaar card

  • यहाँ पर आपको Aadhaar Update Service के आप्शन पर क्लिक  करना होगा 
  • क्लिक करने के बाद आपको वेबसाइट का न्यू पेज शो होगा!

आधार कार्ड  

  • नये पेज पर आपको State,Pin Code,Search जैसे 3 आप्शन दिखाई देंगे!इनमें से आपको किसी एक आप्शन पर क्लिक करके और पूंची जाने वाली सारी डिटेल्स फिल करके अपने एरिया का आधार अपडेट सेण्टर खोजना है! 
  • अब आपको अपने आधार सेण्टर पर जाना है और वहाँ  पर आपको आधार सुधार फॉर्म फिल करना है!
  • अपने वर्तमान मोबाइल नंबर का उल्लेख करें जिसे आधार में अपडेट करना है!
  •  फिर आप फॉर्म जमा करें और प्रमाणीकरण के लिए अपना बायोमेट्रिक्स वेरीफाई  करना होगा !
  • इसके बाद आपका फ़ोन नंबर अपडेट हो जाता है! 
  • अपडेट होने के बाद आपको एक पर्ची मिलती है! जिसमें UIN नंबर होता है!
  •  इस नंबर का उपयोग आप अपने आधार अपडेट के स्टेटस को देखने में करते है! 

आधार अपडेट स्टेटस कैसे देखे? 

अगर अपने आधार कार्ड में mobile नंबर या कोई अन्य बदलाव किया है! और अपना आधार अपडेट का स्टेटस देखना चाहते है! तो इसके लिए आप नीचे बताये जा रहें स्टेप को फॉलो कर सकते है!-

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा !
  • यहाँ पर आपको आने पर Check Aadhaar Update Status के आप्शन पर क्लिक करना है 

आधार कार्ड

  •   क्लिक करने पर आपको एक वेबसाइट का नया पेज शो होगा 

आधार कार्ड

  • यहाँ पर आपको आधार अपडेट करने के समय प्राप्त EID नंबर फिल करना है !और capcha कोड फिल करना है!
  • इसके बाद submit  के आप्शन पर क्लिक करना है!
  • यहाँ पर आपके सामने आपके आधार अपडेट की स्थिति पता चल जाएगी! 

यह भी पढ़े –आधार कार्ड खो जाए तो दोबारा कैसे प्राप्त करें

महत्वपूर्ण लिंक 

Official Website Click Here
Check Form status Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

People Also Ask

आधार को कितने बार अपडेट किया जा सकता  है? 

नाम: दो बार!

लिंग: वन्स इन लाइफ टाइम!

जन्म तिथि: जीवन में एक बार!

क्या Demographics details? के ऑनलाइन अपडेशन के लिए कोई शुल्क शामिल है?
 

हां,आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा!

मैं आधार में अपने नाम में क्या बदलाव कर सकता हूं?

वर्तनी सुधार (उदाहरण: रॉय से रे)
अनुक्रम परिवर्तन (उदाहरण: शिशिर सुमन मिश्रा से सुमन शिशिर मिश्रा)
नाम भागों के बीच स्थान शामिल करना (उदाहरण: बिपिनचंद्र वर्मा से बिपिन चंद्र वर्मा तक)
शॉर्ट फॉर्म से फुल फॉर्म (उदाहरण: यूपी सिंह से उमेश प्रसाद सिंह तक)
शादी के बाद उपनाम बदलना (उदाहरण: नेहा शर्मा से नेहा वर्मा)

क्या मैं अपडेट आधार ऑनलाइन सेवा के माध्यम से अपनी स्थानीय भाषा को अपडेट कर सकता हूं?

हां, आप ऑनलाइन एसएसयूपी पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी स्थानीय भाषा को अपडेट कर सकते हैं! वर्तमान में 13 भाषाओं का समर्थन किया जाता है! हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू!

क्या मैं अपनी जन्मतिथि अपडेट आधार ऑनलाइन सेवा के माध्यम से अपडेट कर सकता हूं?

हां, आप एक वैध जन्म तिथि (DoB) प्रमाण दस्तावेज प्रदान करके अपने आधार में जन्म तिथि को अपडेट कर सकते हैं!

मैंने पहले ही एक बार अपने आधार में जन्मतिथि अपडेट कर दी है। क्या मैं इसे अपडेट/सही कर सकता हूं?

नहीं। आप घोषित/अनुमानित जन्म तिथि (DoB) को केवल! एक बार ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप या निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट कर सकते हैं!

मैंने अपना मोबाइल नंबर खो दिया है / मेरे पास वह नंबर नहीं है जिसे मैंने आधार के साथ नामांकित किया है। मुझे अपना अपडेट अनुरोध कैसे सबमिट करना चाहिए?

आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर अब आपके पास नहीं है, तो आपको मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए व्यक्तिगत रूप से निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा!

आधार request को कैंसिल किया जा सकता है ?

एक निवासी, myAadhaar डैशबोर्ड में ‘माई सेल्फ-सर्विस रिक्वेस्ट’ स्क्रीन से अपडेट रिक्वेस्ट को तब तक कैंसिल कर सकता है, जब तक कि रिक्वेस्ट को आगे की प्रक्रिया के लिए नहीं उठाया जाता। यदि रद्द किया जाता है, तो भुगतान की गई राशि 21 दिनों के भीतर खाते में वापस कर दी जाएगी

मैं अपने सभी अपडेट अनुरोध कहां देख सकता हूं?

एक निवासी myAadhaar डैशबोर्ड के अंदर ‘माई सेल्फ-सर्विस रिक्वेस्ट’ स्पेस के अंदर अपने अपडेट अनुरोध देख सकता है!

मैं अपने पते में अपने पिता/पति का नाम कैसे जोड़ूं?

संबंध विवरण आधार में पता फ़ील्ड का एक हिस्सा हैं। इसे C/O (केयर ऑफ) के लिए मानकीकृत किया गया है! इसे भरना वैकल्पिक है!