Aadhar Card Franchise Kaise Le: दोस्तों आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हो गया है! क्योंकि अब आधार कार्ड के बिना कोई भी काम करवाना संभव नही है! चाहे आपको स्कूल में एडमिशन करवाना हो, सरकारी योजना का लाभ लेना हो यानी सभी प्रकार के काम में अब आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है!
तो अब ऐसे में बहुत से लोग आधार कार्ड बनवाने को लेकर व करेक्शन करवाने के आधार सेंटर के चक्कर काटते है! लोगों को आधार सेंटर पर लंबी भीड़ लगी होने कारण काफी ज्यादा इंतजार भी करना पड़ता है! लोग परेशान भी हो जाते है! सभी लोगों को आधार से संबधित सेवाओं का लाभ आसानी से मिल जाएं! जिसके लिए सरकार लोगों को आधार कार्ड फ्रेंचाइजी दे रही है!
अब ऐसे में आप सभी के पास बड़ा ही सुनहरा मौका है! आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने का! क्योंकि आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेकर आप महीने के 50 हजार या इससे अधिक भी पैसे कमा सकते है! आपको Aadhar Card Franchise कैसे मिलेगी! क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए! कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स देने होंगे! इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में देंगे!
What is Aadhar Card Franchise
सबसे पहले आप सभी को बता देते है! कि आधार कार्ड फ्रेंचाइजी क्या है! आपको बता दें! कि आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेकर आप आधार से संबंधित सभी काम कर सकते है! जैसे कि- एक नया आधार कार्ड बनाना, किसी आधार कार्ड में करेक्शन करना हो! या आधार कार्ड अगर कोई आधार कार्ड खो गया है! तब आधार कार्ड डाउनलोड करना! जिसके बदले आप अच्छा-खासा पैसा भी कमा सकते है!
महीने में कमा सकते है 40-50 हजार
अगर आप आधार कार्ड फ्रेंचाइजी खोलना चाहते है! और सोच रहे है! कि आखिर आधार कार्ड फ्रेंचाइजी खोलकर महीने में कितना कमा सकते है! तो आपको बता दें! कि आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेकर आप महीने के 40-50 हजार तक कमा सकते है! यानी आज के समय में आधार का काम बहुत तेजी से चल रहा है! तो जितना अधिक ग्राहक आपके सेंटर पर आएंगे! उतना अधिक आपकी कमाई होगी!
Aadhar Card Franchise हेतु आवश्यक उपकरण
अगर आप आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेना चाहते है! तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक उपकरण होने चाहिए! जो आधार कार्ड का काम करने के लिए जरूरी है! अगर आपके पास इन उपकरणों में से कोई भी एक उपकरण कम होगा! तब आप आधार का काम नहीं कर पाएंगे!
- Computer या Laptop
- Iris Scanner Machine
- Webcam
- Printer
- Internet
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेकर क्या-क्या काम कर सकते है
आधार कार्ड में कोई भी करेक्शन जैसे- जन्म तिथि में सुधार करना, पता अपडेट करना, नाम सही करना, मोबाइल नंबर अपडेट करना, ईमेल आईडी अपडेट करना, आधार फोटो चेंज करना हो, PVC आधार कार्ड हेतु आवेदन यह सभी काम आप आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेकर कर सकते है! यानी आधार से संबंधित जितने भी काम किये जाते है! वह आप कर सकते है! जिससे आप लोगों को आधार संबंधी सुविधा का लाभ देकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है!
Aadhar Card Franchise Apply Online
- Aadhar Card Franchise Kaise Le आप सबसे पहले आप Aadhar Card बनाने वाली संस्था की Official Website https://uidai.nseitexams.com पर जाएँ!
- यहाँ पर Create New User के Option पर क्लिक करें! फिर आपको यहाँ Code शेयर करना है! Share Code के लिए https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाएं! और Offline e-Aadhar Download करें!
- अब आपको XML File और Share Code मिलेगा!
- वापस से Apply करने वाली Window पर आ जाना है! अब Form में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें!
- आपके फोन पर E-mail Id पर एक User Id और Password मिलेगा!
- User Id और Password की मदद से आप Aadhar Testing and Testing Certification के Portal पर Login करें!
Form Fill
- फिर से आपको एक फॉर्म मिलेगा! जिसे सही से भरना है!
- अब Photo और Digital सिग्नेचर Website पर Upload करें!
- और प्रोसीड टू Submit Form पर क्लिक कर दें!
- इसके बाद आपको Payment करना होता है! जिसके लिए Website पर Menu में जाएँ! Payment पर क्लिक करें!
- Process Complete होने के बाद कुछ इंतजार करें! फिर परीक्षा के लिए Slot Book करें!
Exam के लिए Slot Book करें
- आपको बता दें! कि Exam Center Book करने के लिए फिर से Website में Login करें!
- अब इसके बाद Book Center पर Click करें!
- अब यहाँ पर कोई भी नजदीकी Center को Select करें!
- Exam के लिए Date and Time सेलेक्ट कर Admit Card डाउनलोड करें! और परीक्षा के लिए जाएँ!
- अगर आप इस Exam को पास कर लेते है! तब आपको Aadhar Card फ्रेंचाइजी मिल जाएगी! जिसके लिए कोई भी फीस भी आपको नहीं देना होता है!
यह भी देखें: https://www.sarkaridna.com/ration-card-check-active-or-inactive/
संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्र
- आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे मिलेगा?
- आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना होगा?
- ऑनलाइन आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?
- आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से है?
- आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेकर कितनी कमाई कर सकते है?
- कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए?