Aadhar Card की 35 से ज्यादा सेवाएं घर बैठे ही कर सकते है प्राप्त

नमस्कार दोस्तों. Aadhar Card आज विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ पाने का मुख्य आधार बनकर

सामने आया है. कोरोना संकट के समय में अगर आपको आधार कार्ड से जुडी किसी सेवा लाभ उठाना है

तो आपको बतातें चलें ज्यादातर काम के लिए आपको Aadhar सेवा केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है

दूसरी और लॉकडाउन की वजह से आधार सेवा केंद्र उन्हीं शहरों में खुले हैं, जहाँ इसकी अनुमति प्रशासन

की तरफ से मिली है. वही दूसरी ओर खुलने वाली Aadhar सेवा केंद्र की संख्या भी बहुत सीमित है

ऐसे में आप आधार कार्ड डाउनलोड करने, स्टेटस चेक करने, आधार रीप्रिंट का आर्डर देने और

Aadhaar सेवा केंद्र को लोकेट करने के लिए mAadhar App का प्रयोग कर सकते है

यह भी पढ़ें:Voter ID Card को Aadhar Card से कैसे करें लिंक

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है आईये जाने 

  1. इस ऐप के जरिए आप अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट काँपी आसानी से पा सकते है
  2. आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
  3. mAadhar का प्रयोग हवाई अड्डों पर पहचान की पुष्टि के लिए किया जा सकता है।
  4. आप mAadhar App के द्वारा अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर को Verify कर सकते है
  5. भारतीय रेलवे यात्रियों की पहचान की पुष्टि के लिए mAadhar को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देता है
  6. इसके अलावा आप इस ऐप के द्वारा इनरॉलमेंट नम्बर और Aadhar नम्बर को प्राप्त कर सकते है
  7. आप इस ऐप के द्वारा Online एड्रेस अपडेट का रिकवेस्ट कर सकते है

8.mAadhaar App के माध्यम से आप अपनी सुविधा के अनुशार आधार सेवा केंद्र पर अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:Msme Loan Apply Online | Msme Loan for New Business | Msme Loan | Msme loan in Hindi

9.इस ऐप के द्वारा आप आधार को रिप्रंट करने का ऑर्डर दे सकते हैं.

10.आप अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र को लोकेट कर सकते हैं।

11.पेपरलेस ऑफलाइन E-KYC इस ऐप के जरिए मुमकिन है।

12.डेटा सुरक्षा के इस वक्त में आप अपने UID और आधार कार्ड को किसी भी समय लॉक कर सकते हैं।

13. साथ ही Vartual ID जेनरेट कर सकते है

14.आप QR कोड जेनरेट कर सकते हैं।

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube