Aadhar Biometric Lock and Unlock Process: दोस्तों आज की तकनीकी दुनिया में साइबर क्राइम अधिक सुनने में आ रहा है क्योंकि आजकल लोग घरों में चोरियाँ न करके ऑनलाइन साइबर क्राइम के द्वारा लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है | इससे बचने का एक ही उपाय है की आप इन चीजों से सतर्क रहें|
आज हम आपको आधार कार्ड से होने वाले फ्रॉड से कैसे बच सकते है इसका फुल प्रोसेस आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे | दोस्तों आज की डेट में आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट को लॉक और अनलॉक कर सकते है जिसके लिए आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं है | Aadhar Biometric Lock and Unlock Process
वर्तमान समय में आधार कार्ड का प्रयोग हर जगह हो रहा है जिससे इससे होने फ्रॉड के चांसेस और बढ़ जाते है फिर चाहे वह जमीन को खरीदने के मामले हो या EMI पर कोई वस्तु खरीदना हो | दोस्तों क्या आप जानते है की आप अपने आधार कार्ड को अपनी इच्छा के अनुसार लॉक और अनलॉक कर सकते है यदि नहीं जानते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
यह भी पढ़ें:- Ujjwala Gas Connection eKYC Process: ऐसे होगी घर बैठे ई-केवाईसी
What is Biometric Authentication?
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण एक बायोलॉजिकल तकनीक है जो किसी व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करके दिए गए इंस्ट्रक्शन को Allow करने की परमीशन देने का कार्य करती है | बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करने के लिए हम फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान, डीएनए और रेटिना का प्रयोग करते है |
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप जितनी बार चाहते आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते है; इसमें न तो कोई फीस पड़नी है और न ही किसी आधार सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत है |
How to Lock Biometric in Aadhar Card
दोस्तों यदि आप भी घर बैठे अपने आधार कार्ड को लॉक करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | आपको बता दें की आधार कार्ड को लॉक व अनलॉक करने के लिए आपको 16 अंको की वर्चुअल आईडी(VID) की जरूरत पड़ने वाली है इसलिए आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए VID कैसे जनरेट करते है इसका पता करना आवश्यक है |
How to Generate VID
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID/en
- आधार कार्ड की VID जनरेट करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Verify and Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर 16 अंको की VID जनरेट होकर आ जएगी |
Aadhar Card Lock Process
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- पेज को आधार कार्ड नंबर और OTP के माध्यम से लॉग इन कर लें |
- Lock/ Unlock Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
- प्रोसेस को रीड करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- ✅”I Understand that after locking my biometric, I will not be able to perform biometric authentication until I unlock my Biometrics” के आप्शन पर टिक करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- Next करने के बाद आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगी, अब आप तब तक अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते है जब तक आप अपने आधार कार्ड की लॉक बायोमेट्रिक को अनलॉक नहीं करेंगे |
Aadhar Card Unlock Process
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- पेज को आधार कार्ड नंबर और OTP के माध्यम से लॉग इन कर लें |
- Lock/ Unlock Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
- प्रोसेस को रीड करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- ✅”I Understand that after Unlocking my biometric, I will able to perform biometric authentication” के आप्शन पर टिक करें |
- यहाँ पर आप दो तरह से अपने बायोमेट्रिक को अनलॉक करे सकते है_
- टेम्परेरी : इस आप्शन को सेलेक्ट करने से कुछ समय के लिए आपकी बायोमेट्रिक को अनलॉक कर सकते है |
- परमानेंट : इस आप्शन को सेलेक्ट करने से परमानेंट के लिए आपकी बायोमेट्रिक अनलॉक हो जाएगी |
How to Order PVC Aadhar Card
दोस्तों PVC आधार कार्ड दो तरह से घर बैठे मात्र 50/- रुपयें में आर्डर कर सकते है पहला यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर है और दूसरा यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है | इस पोस्ट में हम आपको दोनों प्रोसेस बताने वाले है |
With Register Mobile Number
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- पेज को आधार कार्ड नंबर और OTP के माध्यम से लॉग इन कर लें |
- “Order Aadhar PVC Card” के आप्शन पर क्लिक करें |
- आर्डर करने से पहले अपनी डिटेल को मैच का लें |
- डिटेल मैच करने के बाद Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- टर्म एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Make Payment के आप्शन पर क्लिक करें |
- पेमेंट करने के बाद पेमेंट रिसीप्ट को डाउनलोड करके रख लें |
Without Register Mobile Number
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC/en
- अपना बारह अंको का आधार संख्या या 28 अंको की एनरोलमेंट संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करें |
- My Mobile Number Not Register के आप्शन पर टिक करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- सबमिट करने के बाद कन्फर्म के बॉक्स पर टिक करके Make Payment के आप्शन पर क्लिक करें |
- 50/- रुपये की फीस जमा करके रिसीप्ट को प्रिंट कर लें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक करने के कितने दिन पुनः अनलॉक कर सकते है?
- क्या बायोमेट्रिक लॉक करने पर फिंगरप्रिंट स्कैन करना बंद हो जाता है?
- क्या बायोमेट्रिक लॉक करने करने के बाद OTP से ऑथेंटिकेशन कर सकते है?
- क्या बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर के PVC आधार कार्ड आर्डर कर सकते है?
- हमारा आधार कार्ड हमरे किस बैंक अकाउंट से लिंक है कैसे पता करें?