Aadhar Appointment Booking Process: ऐसे होगा आधार तुरंत अपडेट

Aadhar Appointment Booking Process: दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में गाँव व शहरों के लोग अपने व अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड संसोधन को लेकर ज्यादा परेशान है क्योंकि संसोधन कराने वाले आवेदकों की संख्या बेहद ही अधिक है और आधार संसोधन केन्द्रों की संख्या बहुत ही कम है |

आज के समय में आधार कार्ड का प्रयोग संस्थानों में प्रवेश के लिए हो या सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सभी जगह आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है जिसके चलते आधार कार्ड को बनवाने के लिए आधार सेंटरों पर लोगो की लम्बी-लम्बी लाइन लगी रहती है | आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएँगे जिससे आपको बिना लाइन में लगे आधार कार्ड कर बनवा व संसोधन करा सकेंगे | 

इस पोस्ट में हम बात करने वाले है आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें जिससे घर बैठे व आधार सेंटरों पर बिना लाइन में लगे आधार कार्ड में संसोधन करा सकें | दोस्तों आज की सबसे बड़ी समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए है क्योंकि आधार को संसोधन कराने व नए आधार बनाने के लिए बच्चें आधार सेंटरों के कई दिनों तक चक्कर लगते है लेकिन फिर भी उनके आधार की समस्या नहीं ख़त्म हो पाती है | Aadhar Appointment Booking Process

दोस्तों आधार अपॉइंटमेंट बुकिंग से आप लम्बी-लम्बी लाइनों में लगने से बच सकते है जिससे आपका काफी समय बच सकता है व आपका काम सफल होने के चांसेस अधिक रहते है | इसलिए हम आपको घर बैठे अपॉइंटमेंट कैसे बुक करते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे | Aadhar Appointment Booking Process

Aadhar Appointment Booking Process

यह भी पढ़ें:- Aadhar Card Address Correction : घर बैठे ऐसे करें आधार संसोधन

Aadhar Appointment Booking Process

आपको बता दें की आधार कार्ड में अपॉइंटमेंट बुक करने से आप आधार की कई प्रकार की सर्विसेज का लाभ ले सकते है जैसे_

  1. Fresh Aadhar Enrollment
  2. Name Update
  3. Address Update
  4. Mobile Number Update
  5. E-Mail ID update
  6. Date of Birth Update
  7. Gender Update
  8. Biometric(Photo+Fingerprints+IRIS) Update

यदि आप आधार की इन सर्विसेज का लाभ लेना चाहते है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे आधार अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है |

  • https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
  • Aadhar Appointment Book करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का चयन करके Proceed to Book Appointment के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar Update के सेक्शन पर क्लिक करें |
  • अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Verified OTP के आप्शन पर क्लिक करें |

Appointment Detail

  • अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  • आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें |
  • आधार कार्ड के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
  • Application Verification Type के सेक्शन में Document के आप्शन का सिलेक्शन करें |
  • अपने राज्य व जनपद का सिलेक्शन करें |
  • अपने आधार सेवा केंद्र का सिलेक्शन करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Personal Detail

  1. अब आप जिस भी सेक्शन को अपडेट करना चाहते है उस सेक्शन पर टिक करें और नई डिटेल दर्ज करें |
  2. नई डिटेल को वेरीफाई करने के लिए डॉक्यूमेंट का सिलेक्शन करें |

Note:- ध्यान रहे की आप जिस भी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए सेलेक्ट करेंगे उस डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी आधार सेवा केंद्र पर ले जानी होती है |

  • यदि आप Name☑️में संसोधन करना चाहते है तो Name के सेक्शन पर क्लिक करके अपना नया नाम दर्ज करें और नाम को वेरीफाई करने के लिए डॉक्यूमेंट का सिलेक्शन करें |
  • यदि आप जेंडर में कोई संसोधन करना चाहते है तो Gender☑️के आप्शन पर टिक करके नए जेंडर करें |
  • यदि आप मोबाइल नंबर को अपडेट या लिंक करना चाहते है तो New Mobile No☑️ के आप्शन पर टिक करके नया नंबर दर्ज करके OTP से वेरीफाई कर लें |
  • यदि आप ई-मेल आईडी को अपडेट या लिंक करना चाहते है तो Email ID☑️ के आप्शन पर टिक करके नई ईमेल आईडी दर्ज करें |
  • यदि आप अपने पिता का नाम या एड्रेस चेंज करना चाहते है तो Address☑️ के आप्शन पर क्लिक करें | c/o में अभिभावक के नाम सहित पूरा पता दर्ज करें |
  • यदि आप जन्मतिथि को संसोधित करना चाहते है तो Date of Birth☑️ के आप्शन पर क्लिक करें और नई जन्मतिथि दर्ज करके सपोर्टिव डॉक्यूमेंट का सिलेक्शन करें |
  • यदि आप बायोमेट्रिक(फोटो, फिंगरप्रिंट व आईरिस स्कैन) को अपडेट कराना चाहते है तो Biometric☑️ के आप्शन पर टिक करें |

Time & Slot Detail

  • यहाँ पर आप किसी भी डेट का सिलेक्शन करें |
  • उस डेट में उपलब्ध खाली स्लॉट का सिलेक्शन करें |
  • स्लॉट का सिलेक्शन करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Review Appointment Detail

  • अपना प्रीव्यू चेक करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपॉइंटमेंट को फाइनल सबमिट करने के लिए फीस जमा करें |

Required Document for Aadhar Appointment Booking

List of Documents for Update any Age Aadhar Card Holder for evidence
Sr. No. List of Document Name Proof of Identity (POI) Proof of Address (POA) Proof of Relationship (POR) Proof of Date of Birth (DOB)
1 भारतीय पासपोर्ट [✓] [✓] [✓] [✓]
2 पैन कार्ड / ई-पैन कार्ड [✓] [✕] [✕] [✕]
3 राशन कार्ड [✓] [✓] [✓] [✕]
4 मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) [✓] [✓] [✕] [✕]
5 ड्राइविंग लाइसेंस [✓] [✕] [✕] [✕]
6 केंद्र सरकार, राज्य सरकार, PSU या किसी भी संवैधानिक निकाय द्वारा फोटो पहचान पत्र [✓] [✕] [✕] [✓]
7 दिव्यांग प्रमाण पत्र [✓] [✓] [✕] [✕]
8 किसान फोटो पासबुक [✓] [✓] [✕] [✕]
9 निवास प्रमाण पत्र, भामाशाह, नरेगा, जॉब जन आधार व लेबर कार्ड [✓] [✓] [✓] [✕]
10 जाति प्रमाण पत्र [✓] [✓] [✓] [✕]
11 स्कूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र [✓] [✕] [✕] [✕]
12 मान्यता प्राप्त विद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंकपत्र [✓] [✕] [✓] [✓]
13 फोटोयुक्त बैंक की पासबुक [✕] [✓] [✕] [✕]
14 गैस कनेक्शन, बिजली, पानी, ब्रॉडबैंड व संपत्ति कर रसीद(तीन माह से अधिक पुराना न हो) [✕] [✓] [✕] [✕]
15 जन्म व मृत्यु अधिनियम, 1969 के अंतर्गत जारी जन्म प्रमाण पत्र [✕] [✕] [✓] [✓]
16 जीवन बीमा [✕] [✓] [✕] [✕]
17 ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत जारी ट्रांसजेंडर पहचान पत्र [✓] [✓] [✓] [✓]
18 सांसद, विधायक, एमएलसी, नगर पार्षद, ग्राम प्रधान, राजपत्रित अधिकारी समूह A व B वर्ग [✕] [✓] [✕] [✕]

Aadhar Appointment Booking Process Charges

Aadhaar Enrolment: Free
Aadhaar Update Charges
Biometric Update: (फोटो, फिंगरप्रिंट & आईरिस स्कैन) If done once between the age of 5 to 7 years: Free
If done once between the age of 15 to 17 years: Free
If done otherwise: ₹ 100
Demographic Update: ( नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर, केयर ऑफ, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी) If done at the same time as biometric update: Free
If done separately: ₹ 50
Document Update: (प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, प्रूफ ऑफ़ DOB, प्रूफ ऑफ़ रेजिडेंस & प्रूफ ऑफ़ रिलेशनशिप Using myAadhaar portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/du): Free (till 14.9.2024)
At Aadhaar Center: ₹ 50

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. आधार अपॉइंटमेंट से किन सर्विसेज का लाभ ले सकते है?
  2. क्या अपॉइंटमेंट लेने के बाद आधार सेवा केंद्र पर पैसे देने होता है?
  3. क्या अपॉइंटमेंट से घर बैठे आधार कार्ड बनवा सकते है?
  4. क्या नजदीकी आधार सेण्टर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है?
  5. आधार अपॉइंटमेंट के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?