aadhaar card mobile number change
आधार कार्ड से mobile नंबर का लिंक होना आज के समय में बहुत ही जरुरी है ! अगर आपका mobile नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है ! तो आप सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओ का लाभ केवल एक otp बताकर बड़ी ही आसानी से ले पाते है ! आधार कार्ड में mobile नंबर लिंक होने से आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनायें इस प्रकार है ! सरकारी राशन, गैस सब्सिडी, किसान सम्मान निधी या उज्जवला योजना आदि !
परन्तु कई बार यह देखा गया है की हम लोगो को किसी ना किसी ना किसी कारण से अपना mobile नंबर change करने की जरुरत पड़ जाती है ! ऐसे में हमारे पास यह सवाल होता है ! की हम अपना mobile नंबर change कैसे करें ! आधार कार्ड में mobile नंबर change करने के प्रोसेस में uidai समय समय पर कुछ ना कुछ बदलाव करती रहती है !आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड से mobile नंबर change करने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताने वाला हूँ !
यह भी पढ़े –Aadhaar For Kids जन्म के तुरंत बाद बनेगा आधार कार्ड
आधार में लगे mobile नंबर को change करने का तरीका
aadhaar card में mobile नंबर अपडेट करने के लिए आपको नीचे प्रोसेस बताया जा रहा है !आप यहाँ से अपने आधार कार्ड में लगे mobile नंबर को change करके नया नंबर लगा सकते है !
ऑनलाइन तरीका
- आधार कार्ड से नये mobile नंबर को जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले आपको uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट का पेज कुछ इस प्रकार दिखेगा !
- यहाँ पर आने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे mobile नंबर और ईमेल इसमें से आप जो अपडेट करना चाहते है उसे चुने !
- इसके बाद mobile नंबर डालकर ,कैप्त्चा डालकर,otp सबमिट करके लॉग इन कर ले !
- अगले पेज पर यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का आप्शन शो होगा . यहां पर अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करें!
- वेबसाइट के न्यू पेज पर आपको नाम, aadhaar card नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं! वो सब शो होगा!
- इस पेज पर आपको कई विकल्प शो होंगे जिसे आपको भरना है ! इसके बाद ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर को select करना होगा!
- यहाँ पर वेबसाइट का न्यू पेज होता है जिसमें की मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा ! इसके बाद जो भी जानकारी मांगी जा रही है! उन सभी को फिल करें !
- इसके बाद send otp पर क्लिक कर दें !
- mobile पर आने वाले otp को वेरीफाई करके proceed के बटन पर क्लिक करना होगा !
- आपके द्वारा फिल की गयी सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें !
- डिटेल्स सही होने के बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है !
- सबमिट होने के बाद आपके सामने अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.
- इसके बाद आपको book appointment का आप्शन शो होगा उस पर क्लिक करके !अपना अपॉइंटमेंट्स डेट फिल करनी है!
- अब आपने जिस दिन का अपॉइंटमेंट लिया है उस दिन आप chose किए हुए आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में अपना नया mobile नंबर जुड़वाँ सकतें है !
ऑफलाइन तरीका aadhaar card
आप अपने आधार कार्ड में लगे mobile नंबर को change ऑफलाइन भी कर सकते है !इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है! यहाँ से आप अपने आधार कार्ड में लगे mobile नंबर को बदलकर नया लगा सकते है !
- इसके लिए आपको नजदीक के आधार एनरोलमेंट सेण्टर जाना होगा !
- इसके बाद आपको वहाँ पर आधार अपडेट का फॉर्म लेना है और उसको फिल करना है !
- इसमें फील करते समय अपना वर्तमान mobile नंबर फिल करें !
- फॉर्म को फिल करके आपको वहाँ पर उपस्थित व्यक्ति को सबमिट करना है !और आपकी आधार request को accept कर लेगा !
- आधार request accept होने के बाद एक recipt आपको मिलती है !जिसमें urn अपडेट request नंबर होता है!
- इसके बाद आपको 25 रूपये का भुगतान करना होगा !
यह भी पढ़े –आधार में मोबाइल नंबर और ई-मेल का वेरिफिकेशन हुआ ज़रूरी वरना नही मिलेगा इसका लाभ
महत्वपूर्ण लिंक
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
हम अपने आधार कार्ड को कितने बार correction कर सकते है ?
दो बार आप अपने आधार कार्ड को सुधार सकते है!
आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?
go to UIDAI official website
click on my Adhar card then click Aadhaar card download
enter your Adhar card number or enrollment ID number
click on send OTP
Enter OTP Aadhaar card download
क्या मैं आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट/आइरिस/फोटो) अपडेट कर सकता हूं?
जी हाँ आप आधार में अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट/आइरिस/फोटो) को अपडेट कर सकते हैं! बायोमेट्रिक्स अपडेट के लिए, आपको निकटतम स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा!
क्या अपडेट के बाद आधार नंबर change हो जाता है ?
आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का अपडेट करने से आधार नंबर नही change होता है !
क्या पुलिस आधार कार्ड को ब्लाक कर सकती है ?
नही आधार कार्ड को पुलिस ब्लाक नही कर सकती है ! इसकी पॉवर पुलिस को नही दी गयी है !
क्या एक इन्सान दो आधार कार्ड रख सकता है ?
नही एक व्यक्ति दो आधार कार्ड रख ही नही सकता है दो आधार कार्ड बनना संभव ही नही है !
अब तक कितने लोगो का आधार कार्ड बन चूका है ?
भारत सरकार के आंकडे के अनुसार अब तक 131 कार्ड बन चुके है !
आधार कार्ड में UID नंबर क्या होता है ?
आधार विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) या नामांकन आईडी (ईआईडी) एक 28 अंकों की संख्या है ! जो आपको अपने आधार के लिए नामांकन करते समय आवंटित की जाती है !
e आधार के लिए पासवर्ड क्या होता है ?
CAPITAL में नाम के पहले 4 अक्षरों का संयोजन और जन्म वर्ष (YYYY) पासवर्ड के रूप में !
क्या आधार कार्ड खो जाने पर इसका गलत उपयोग किया जा सकता है !
नही आधार कार्ड का गलत उपयोग नही किया जा सकता है !
आधार कार्ड के द्वारा कितना लोन लिया जा सकता है ?
आधार कार्ड से ekyc की मदत से आप 10000 रूपये तक का लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते है !
क्या आधार कार्ड की मदत से बैंक अकाउंट हैक किया जा सकता है ?
यह खबर फेक है !आधार कार्ड की मदत से बैंक अकाउंट को हैक नही किया जा सकता है !
क्या आधार का प्रिंटआउट VALID होता है