Ration Card Download By Aadhar अब आधार से करें डाउनलोड जानें पूरा प्रोसेस

Download Ration Card UP ।। Download Ration Card Online ।। Download Ration Card Form ।। Download Ration Card By Number ।। Download Ration Card Bihar ।। Download My Ration App ।। One Nation One Ration ।। Download Ration Card Delhi   My Ration Mobile Application ।। My Ration Application ।। One Nation One Ration ।। 

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Ration Card download)

Ration Card Download By Aadhar दोस्तों राशनकार्ड खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! क्योंकी इसी के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपना राशन वितरण केन्द्रों से प्राप्त करता है ! इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी यह दस्तावेज अनिवार्य रूप से माँगा और स्वीकार किया जाता है ! इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है ! और इसकी हम आप सभी को समय समय पर आवश्यकता पड़ती ही रहती है !

जैसा की आप लोग जानते ही हैं कि आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा खाद्य विभाग के पोर्टल पर अलग से उपलब्ध नहीं है ! क्योंकि नाम और आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा पहले ही उपलब्ध है ! आप अपने नाम या राशन कार्ड के नंबर द्वारा राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है ! आज के इस लेख में हमारे द्वारा आपको यह बताया जाना सुनिश्चित किया गया है की किस प्रकार आप अपना राशनकार्ड बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें – मेरा राशन एप्प क्या है, फीचर्स,लाभ,डाउनलोड और प्रयोग को जाने

Watch Our Full Video For downloading e- ration card :

https://youtu.be/vbUoRDM9Z7M

Online Ration Card Download Process :

Step #1. Ration Card Download By Aadhar :

  • सबसे पहले आपको राशनकार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट nfsa.gov.in/ पर जाना है !
  • यहाँ आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो होगा !
 Download Process
Download Process
  • दिखाए जा रहे इंटरफ़ेस में आपको राशनकार्ड का कॉलम ऊपर के सेशन में देखने को मिल जाएगा !
  • Ration Card के सेशन पर आपको क्लिक करना है !
ration step 1
ration step 1

Step #2. Ration Card Download By Aadhar :

  • जैसे ही आप Ration Card के सेशन पर क्लिक करेंगे आपको दो ऑप्शन शो होंगे ! पहला- View Ration Card Dashbord और दूसरा- Ration Card Details On State Portals.
  • दिखाए जा रहे दूसरे वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है !
  • क्लिक करते ही आपके सामने सभी states शो हो जायेंगे यहाँ से आपको अपना state सेलेक्ट कर लेना है ! और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
state list ration card
state list ration card
  • state पर क्लिक करके continue करते ही आप अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की ओफिसिअल वेबसाईट पर redirect हो जायेंगे !
  • फिर आपको (District) के कॉलम में अपना जिला फिल करना है और show कर देना है !
Ration Card step 3
Ration Card step 3
  • District wise टोटल राशन कार्ड रूरल और अर्बन इत्यादि जानकारियाँ भी आपको यहाँ से देखने को मिल जायेगी !
  • अब यहाँ पर आप शहरी अथवा ग्रामीण जिस भी क्षेत्र से बिलॉन्ग करते है आपको सेलेक्ट कर लेना है !  
  • सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपके ब्लॉक की लिस्ट शो हो जाती है !
ration card step 4
ration card step 4

Step # 3. Ration Card Download By Aadhar 

  • ब्लॉक लिस्ट से आपको अपना ब्लॉक सेलेक्ट कर लेना है !
  • ब्लॉक सेलेक्ट करते ही आपके सामने ग्रामपंचायत की लिस्ट शो हो जाती है ! आपको अपनी ग्रामपंचायत का नाम भी यहाँ से सेलेक्ट कर लेना है !
  • ग्रामपंचायत सेलेक्ट करते ही आपसे आपका गाँव Village पूछा जाएगा आपको अपना गाँव सेलेक्ट कर लेना है ! 
ration card download  step 5
ration card step 5
  • इस प्रकार आपको सेलेक्ट किये गए गाँव के सभी राशनकार्ड नंबर, राशन कार्ड टाइप, राशनकार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या, देखने को मिल जायेगी !
  • इस सूची में आप जिसका भी राशनकार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं आपको सेलेक्ट कर लेना है !
  • सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपके राशनकार्ड का विवरण कुछ इस प्रकार से शो हो जाएगा !
ration card step 7
ration card step 7
  • स्क्रॉल डाउन करते ही आपको प्रिंट एंड सेव का ऑप्शन भी मिल जाता है ! यहाँ से आप अपने राशनकार्ड को save अथवा चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते है !

राशनकार्ड डीजीलॉकर से करें डाउनलोड (Ration Card Download By DigiLocker) :

दोस्तों राशनकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भारत सरकार द्वारा DigiLocker के पोर्टल पर भी उपलब्ध करा दी गयी है ! अब आप यहाँ से भी अपने राज्य के अनुसार अपना राशनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! इसके लिए आपको अपना राशनकार्ड नंबर पता होना चाहिए ! My Ration App से आप अपना राशनकार्ड नंबर भी बड़ी ही आसानी से पता कर सकते हैं ! डीजीलॉकर के थ्रू राशनकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इसके मोबाइल एप्लीकेशन अथवा डीजीलॉकर के पोर्टल पर जाना होगा ! और डीजीलॉकर द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज में राशनकार्ड के सेशन को सेलेक्ट कर के अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा ! और राशनकार्ड की ई- प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए सम्बंधित विभाग (खाद्य एवं रसद विभाग) को request send करनी होगी ! इस तरह से आप अपना ई- राशनकार्ड डाउनलोड कर पायेंगे !

Ration Card Control Complainment Number :

सरकार द्वारा लोगों को शिकायत सुनने के लिए अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत टोल फ्री नंबर 1800-180-0150 एवं 1967 जारी किया है ! इस नंबर पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान जानकारी लेने के साथ-साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ! 

Watch Our Full Video for applying a new ration card online :

राशनकार्ड ऑनलाइन कैसे आवेदन करें इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए विडियो में दी जा रही है ! राशनकार्ड आवेदन करने के लिए दिए गए विडियो को पूरा देखें जिससे की आवेदन करने सम्बन्धी सभी जानकारियाँ आपको प्राप्त हो सकें और आप घर बैठे ही अपना राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकें !

https://youtu.be/MnddnnCPAXs

UP Vridha Pension Scheme Overview

Article Name UP Vridha Pension Yojana
Department Social Welfare Department
Year 2023
Beneficiary All UP Citizens ( Above 60 Yrs )
Benefits 1000/- per month
Apply Type Online
Official Website click here

Ration Card के सम्बन्ध में अक्सर पूछे jaane वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. Ration Card प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

उत्तर. राशनकार्ड आवेदन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें- Click Here 

प्रश्न 2. Ration Card आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ?

उत्तर. राशनकार्ड आवेदन के लिए निम्न्लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • बैंक पासबुक का मुख्य प्रष्ठ !
  • Income (आय) प्रमाण पत्र !
  • बिजली का बिल !
  • गैस कनेक्शन के दस्तावेज !
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो !
  • निवास प्रमाण के लिए वैद्य दस्तावेज !
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड !

प्रश्न 3. Ration Card अस्वीकृत हो जाने पर आवेदक को कैसे पता चलेगा ?

उत्तर. राशनकार्ड अस्वीकृत हो जाने पर आवेदक को sms के माध्यम से पता चलता है !

प्रश्न 4. किन सदस्यों के लिए आधा यूनिट राशन का प्रावधान है ?

उत्तर . ऐसे सदस्य जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम है उनके लिए आधा यूनिट राशन का प्रावधान है !

प्रश्न 5. किन सदस्यों को पूरा यूनिट राशन मिलता है ?

उत्तर. ऐसे सदस्य जिनकी उम्र 12 वर्ष से अधिक है उन्हें full unit राशन मिलता है !