घर बैठें ही मोबाइल से करें राशन कार्ड के लिए करें आवेदन, जानिए कैसे

नमस्कार दोस्तों. Aadhaar Card और Pan Card की तरह राशन कार्ड (Ration Card) भी देश के

नागरिक के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इस कार्ड की साहायता से आम जनता को जहां एक ओर राशन

(Ration Card) मिलता है. वहीं, दूसरी ओर यह पहचान पत्र के रुप में भी काम करता है. सरकार ने

‘वन नेशन वन कार्ड’ (One nation one card) की व्यवस्था चालू कर दी है. इस व्यवस्था के अंन्तर्गत

किसी भी राज्य का राशनकार्ड धारक देश के किसी भी कोने से राशन ले सकता है. ऐसे में अगर आपने

अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे मोबाइल के जरिए

आसानी से Ration Card बनवा सकते हैं

यह भी पढ़ें:अपने पुराने बैंक अकाउंट को बनाये जनधन खाता, जानिए कैसे

घर बैठे ही कर सकते हैं अप्लाई(You can apply while sitting at home)

अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो आप अब घर बैठे ऑनलाइन (Apply online for

ration card) ही बनवा सकते हैं. इसके लिए सभी राज्यों की ओर से वेबसाइट शुरू कर दी गई है.

आप जिस भी राज्य के मूल निवासी हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

राशन कार्ड दो तरह का बनता है.

यह भी पढ़ें:बच्चों के Aadhaar Card में बेहद जरूरी है ये दो अपडेशन, जानिए कैसे

दो कैटेगरी के होते है राशन कार्ड(There are two categories of ration cards)

बता दें इस समय देश में दो कैटेगिरी के राशन कार्ड होते हैं. एक BPL कैटेगिरी और दूसरा बिना BPL

कैटेगिरी का. आय के हिसाब से आप यह चुन सकते हैं कि कौन सा Ration Card के लिए आपको  अप्लाई करना है

इस प्रकार करें अप्लाई(Apply in this way)

आपको सबसे पहले अपने संबधित राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. राशन कार्ड बनवाने के लिए

आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दिया जा सकता है. अगर ये कार्ड नहीं है

तो सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है.

आपको Ration Card का आवेदन करने के साथ ही पांच से 45 रुपए फीस देनी होगी. एप्लीकेशन

सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. अधिकारी फॉर्म में भरी

जानकारियों की जांच कर पुष्टि करता है.

यह भी पढ़ें:कृषि उड़ान योजना में Online आवेदन कैसे करें, जानिए कैसे

30 दिन का लगता है टाइम(30 days takes time)

यह जांच आवेदन करने के 30 दिन के अंदर पूरी हो जाती है.जांच सही पाए जाने पर 30 दिन के भीतर

राशन कार्ड जारी हो जाता है. इसके अलावा आवेदन कर्ता चाहे तो Ration Card के​ लिए कॉमन सर्विस सेंटर

(CSC) में भी आवेदन कर सकते है.

यह भी पढ़ें:अब हर किसान अपनी फसल से बनेगा मालामाल, आ गया नया कानून

सभी राज्यों के है अलग-अलग पोर्टल(All states have different portals)

 Ration Card के लिए सभी राज्यों के पोर्टल हैं जहां आप अप्लाई कर सकते हैं। देश भर में सरकार की
ओर से 80 करोड़ गरीबों को लॉकडाउन के दौरान फ्री राशन दिया जा रहा है. सरकार तीन महीने अप्रैल,
मई, जून के लिए 5 किलो अतिरिक्त राशन मुफ्त में दे रही है। राशन की यह क्वाटिंटी मौजूदा लिमिट के ऊपर है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube