मोटपा कम करने के लिए क्या करे motapa ko kam karane ke upay

मोटपा कम करने के लिए क्या करे

हेल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताना चाहुगी की मोटापा को कैसे दूर करे बहुत सारे लोग पूरे

तरह शरीर से मोटे नहीं होते हैं, मगर उनके पेट के आसपास बहुत सारी चर्बी जमा हो जाती है।

इसके कारण उनका पेट बाहर निकलने लगता है और कमर का साइज बड़ा हो जाता है।

पेट के आस-पास जमा चर्बी आपके लुक को तो खराब करती हैं साथ ही आपकी सेहत पर भी इसका बुरा

प्रभाव पड़ता है। पेट पर जमा चर्बी से बारे में तमाम रिसर्च से ये पता चलता है

 मोटापे की चर्बी से होने वाले नुकसान 

कि ये चर्बी व्यक्ति में हार्ट अटैक, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के खतरे को बढ़ा देती है।

पेट के आस-पास चर्बी आमतौर पर तभी जमा होती है जब आपका खान-पान और लाइफस्टाइल गड़बड़ होती है।

इसके अलावा योगासन या शारीरिक गतिविधि न करने के कारण भी पेट के आस-पास चर्बी जमा हो जाती है।

इस समस्या से निपटने के लिए लोग कुछ ऐसे उपायों की तलाश में रहते हैं जो उनके पेट पर जमा चर्बी को झट

से गायब कर दे। इसके लिए लोग तमाम कोशिश करते हैं

लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं

कुछ ऐसे आसान व असरकारी उपाय जो आपके पेट पर जमा चर्बी को सात दिनों में गायब कर सकते हैं।

जानिए हमारे साथ उन बेहद आसान उपायों के बारे में:

सप्ताह में एक दिन व्रत उपवास करे 

हफ्ते में एक दिन उपवास करना शरीर के लाभकारी हो सकता है।

अगर आप खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं। खाने का सामान सामने आते ही खुद को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं

तो हफ्ते में एक दिन उपवास जरूर रखें। इस दौरान सिर्फ पेय पदार्थों या फलों का सेवन करें

जैसे नींबू पानी, दूध, जूस, सूप इत्यादि चीजों को प्राथमिकता दें। आप चाहें तो सब्जियों का सलाद या फ्रूट

सलाद खा सकते हैं। सलाद शरीर के फायदेमंद होने के साथ वजन घटाने में भी कारगर

साबित हो सकता है।

मोटापे को कम करने के लिए योगा करें

पेट की चर्बी कम करने के लिए योगासन अच्छा विकल्प है।

हर सुबह नियमित रुप से योगा करने पर शरीर पर जमा चर्बी को कम किया जा सकता है।

ध्यान रहें योगासनों का चुनाव करते समय पेट की चर्बी घटाने वाले योग को ही चुनें।

योग शरीर को तमाम तरह की बीमारियों से दूर रखता है।

रोजाना सूर्य नमस्कार की सभी क्रियाएं, सर्वागासन, भुजंगासन, शलभासन करना लाभदायक हो सकता है।

मोटापे में जंकफूड ना का सेवन न करे 

अगर आप पेट की चर्बी कम करने के लिए गंभीर हैं तो जंकफूड से दूरी बनाए रखें

क्योंकि जंकफूड तेजी से वजन बढ़ाने का काम करता है।  कोशिश करें कम तेल मसाले वाली चीजों का सेवन ही करें।

कभी-कभी स्टीम सब्जियों का सेवन भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

सामान्य आटे के बजाय जौ और चने के आटे को मिलाकर चपाती खाना चाहिए।

मोटापे में गुणकारी शहद होता है 

वजन घटाने या मोटपा कम करने के लिए शहद का सेवन भी फायदेमंद होता है।

गुणकारी शहद की थोड़ी सी मात्रा रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ मिलकार पीएं

और फर्क देंखे। इससे आपके पेट पर जमा चर्बी कुछ दिनों में ही गायब हो जाएगी।

ग्रीन टी का सेवन करे 

अगर आप चाय के शौकीन हैं तो दूध की चाय को बॉय-बॉय कहें और ग्रीन टी पिने की आदत डालें।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी, लेमन टी या फिर ब्लैक टी लें।

दरअसल, दूध की चाय पीने से आपके मोटापा बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

मोटापे को कम करने के लिए टहलना ना भूलें  

सुबह-शाम की सैर शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखती है। पेट की चर्बी को दूर करने के लिए रोजाना सुबह

उठकर कुछ देर सैर पर जाएं और रात के खाने के बाद तुरंत सोने की जगह कुछ देर टहले इससे आप

अतिरिक्त कैलोरी को आसानी से कम कर पाएंगे और पेट की अतिरिक्त चर्बी को भी कम किया जा सकता है।

यह भी देखे Gussa se paye mukti गुस्सा की समस्या को दूर करे

ऐसी ही ताज़ा अपडेट के लिए जुडे रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी को भी फोलो कर सकते है