Dream 11 क्या है ? Dream 11 se पैसे कैसे कमायें
How to play and win cash prizes Dream 11 की शुरुआत 2016 से हुई है। वैसे तो और भी बहुत सारी website है जिस पर आप अपनी cricket team बनाकर पैसे कमा सकते है परंतु आज के समय मे Dream11 सबसे popular और विश्वसनीय website है। अब बहुत सारे लोगो को नही पता कि Dream11 क्या है और इसे कैसे खेले और जीते तो दोस्तो आज के इस Post में हम आपको “Dream11 fantasy cricket” के बारे में बताने वाले है इस Postक्योकि यह website Govt. द्वारा Approved है। Dream11 में जीते गयी राशि को आप सीधे अपने bank account में transfer कर सकते है।Dream11 मे Register करने के लिए आपके पास स्मार्ट-फ़ोन होना चाहिए, लेकिन आप चाहे तो कंप्यूटर से भी Dream11 Me Register कर सकते है|
Dream11 में रजिस्टर्ड कैसे करे
Register करने के लिए सबसे पहले Dream11 की App को Download करना पड़ेगा,
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Dream11 की App Play Store पर Available नहीं है|
लेकिन Dream11 App Android और iOS दोनों के लिए Available है, आप नीचे दिए गये लिंक
पर क्लिक करके Dream11 App Download कर सकते है
Dream11 App Download करने के बाद आपको उसमे Register करना होगा, आप Dream11
Open कीजिए और उसमे Have A Promo Code पर Ok कीजिए|
Ok करने के बाद अब अपना Mobile नंबर और Email डालना होगा और Promo Code में आपको
ANSAR5763KL डालना होगा जिससे आपको लीग Join करने के लिए 100 Rs Bonus मिल जाएगा|
Note- आपको पैसे जितने के लिए लीग Join करनी पड़ेगी, कोई सी भी लीग Join करने के लिए आपको अलग-अलग टीम बनानी होगी|
Dream11 की सबसे अच्छी और खास बात ये है की आप इसमें किसी भी एक लीग में अपनी 6 टीम बना सकते है, हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए है जिसके द्वारा आप अपनी टीम बनाकर कोई सी भी लीग Join कर सकते है, आप एक से अधिक लीग भी Join कर सकते है |
क्या आप ₹100 Cash Bonus जीतने के लिए तैयार हैं? आप भी Dream11 पर जीत सकते हैं हर दिन इनाम.
केवल इस लिंक https://dream11.onelink.me/1607017099/9e1a8557
पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें और रजिस्टर करें मेरे Invite Code NASIML29QR के साथ.
Dream11 App Download कैसे डाउनलोड करे
जब आप IPL cricket match देखते है तो आपने बीच में महेन्द्र सिंह धोनी का एक विज्ञापन जरूर देखा होगा अगर आप भी महेन्द्र सिंह धोनी बना चाहतें है तो अपनी Dream11 Team बनायें
।
Dream11 एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर को ओपन करें।
अब गूगल में Dream11.com सर्च करके इस वेबसाइट को ओपन करें। …
इस वेबसाइट https://www.dream11.com/ के होमपेज में आपको Download App का ऑप्शन मिल जायेगा। जिसपर क्लिक करते ही आपका Dream11 ऐप डाउनलोड हो जायेगा। Dream11 मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये Download के बटन पर क्लिक करे
Download the Dream11 App from here: https://dream11.onelink.me/
Dream 11 पर टीम कैसे बनाएं? How to create a team at Dream 11
अब आपको एप्प में लॉगिन करना है, अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID से. अब किसी भी चल रही और आने वाली क्रिकेट मैच की लिस्ट से किसी भी मैच को सेलेक्ट करें और ‘Create Team’ बटन पर क्लिक करें।
यहा नीचे दी गई सभी श्रेणियों में से अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करें:
WK – Wicket-keeper
BAT – Batsmen
BOWL – Bowlers
AR – All-rounders
अपनी टीम बनाने के बाद अब आपको आपकी ड्रीम टीम का Captain और Vice Captain बनाना है
Captain aur Vice Captain को सेलेक्ट करने के बाद आपकी टीम बन जाएगी.
Dream 11 पर वही टीम जीतेगी जिसका की Caption और Vice Caption अच्छे खेल रहे हो, और हाँ टीम के
सभी प्लेयर्स भी खेलने चाइये, अगर आपका कोई एक प्लेयर भी नहीं खेल रहा होगा तो आपको मैच
जीतने में बहोत परेशानी हो सकती है. आपको बॉलर और बैट्समैन का सही कॉम्बिनेशन बनाना होगा,
तभी आप मैच को जीत सकते हैं.
C का मतलब Caption और VC का मतलब Vice Caption से होता है। जब आप मैच Join करते है तब वहां
आपको C और VC चुनने के लिए ऑप्शन आता है । इससे आपको डबल और डेड गुना पॉइंट मिलते हैं ।