Mobile से ऑनलाइन कैसे अपना खसरा खतौनी निकले
सरकार आजकल लगभग हर काम ऑनलाइन करना चाहती है, ताकि उनकी जनता को घर बैठे हर काम कर सकें
और उंहें किसी ऑफिस के चक्कर ना काटने पड़े इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने
प्रदेशवासियों के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति घर बैठ कर अपने मोबाइल
लैपटॉप या PC का उपयोग करके ऑनलाइन ही UP Bhulekh अथवा खतौनी Khasra Khatauni
को निकाल सकता है
ऐसे निकालें Mobile इंटरनेट से खसरा खतौनी
अगर आप को अपनी जमीन से संबंधित कोई कागजात चाहिए जैसे खतरा खतौनी और नक्शा आदि तो तहसील
कचहेरी जाना पड़ता है।आज कल जमीन की रजिस्ट्री करानी हो या उस पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हो
या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ लेना हो खसरा-खतौनी जरुरी है।
अगर आप को अपनी जमीन से संबंधित कोई कागजात चाहिए,
जैसे खतरा खतौनी और नक्शा आदि तो तहसील कचहेरी जाना पड़ता है।
लेकिन अगर आप इसमें लगने वाले समय और पैसे को बचाना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प है।
Mobile से ऑनलाइन कैसे अपना खसरा खतौनी निकले
पहला अपने घर के पास के जनसुविधा केंद्र में जाकर कुछ पैसे देकर इसे निकलवा सकते हैं,
दूसरा की आप खुद भी इंटरनेट पर अपने राज्य की राजस्व विभाग संबंधी वेबसाइट पर जाकर खसरा-खतौनी
निकाल सकते हैं। आज कल जमीन की रजिस्ट्री करानी हो या उस पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हो,
या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ लेना हो खसरा-खतौनी जरुरी है।
ये जमीन के वो कागज़ हैं जो न सिर्फ कई योजनाओं का लाभ
दिलाने में मदद करते हैं बल्कि जमीन पर आप के मालिकाना हक का भी सबूत होती हैं
। लेकिन इन्हें लेने के लिए लोगों को अक्सर बहुत परेशान होना पड़ता है।
यह भी पढ़ेFree Laptop Scheme UP 2019 एसे करे Online Registration
इंटरनेट से भूलेख निकलवाने की सुुविधा की राज्यों में है
इंटरनेट से भूलेख निकलवाने की सुविधा की राज्यों में है लेकिन कई लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है
कि ज़मीन के कागजा़त यानि भूलेख हासिल करने की प्रक्रिया अब बहुत आसान हो चुकी है।इंटरनेट पर ही अब
ये सारी जानकारियां मौजूद हैं लोग इस तरह से अपना काफी समय और पैसा बचा सकते हैं
- आपको उत्तर प्रदेश में जमीन से संबंधित कागज चाहिए तो सबसे पहल
- यूपी सरकार की वेबसाइट भूलेख upbhulekh.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के बाईं तरफ से चौथे ऑप्सन “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक छोटा से बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको बांए तरफ एक छोटे से बॉक्स में दिए
- गए कोड को दाएं तरफ खाली बॉक्स में भरें।
- बॉक्स में दिए गए कोड को भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें जिलों के नाम लिखे होंगे।
- अब आपको कॉलम में दिए गए जिलों में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद तहसील वाले पर टैब क्लिक करे
- इसके बाद सबसे दाईं ओर बनी सूची में अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें
- उसके ठीक ऊपर लिखे आगे पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा।
यह भी पढ़े:- Pan Card में गलत जानकारी को ऑनलाइन करके कैसे ठीक करें?
खतौनी या खाता संख्या याद हो तो इस पेज पर इनके आगे बने गोलाकार बिंदुओं पर के खोजें पर
आप चाहें तो अपने नाम से भी अपने भूलेख का खोज सकते हैं।
Mobile से ऑनलाइन कैसे अपना खसरा खतौनी निकले
खसरा संख्या और खाता संख्या को लिखे के लिए नीचे दिए गए अंकों वाले बॉक्स पर क्लिक करें
और नाम से खोजने के लिये नीचे दिये गये अक्षरों पर क्लिक करके अपना नाम लिखें।
और नाम से खोजने के लिये नीचे दिये गये अक्षरों पर के अपना नाम लिखें।
अब आप देख सकते और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते है
यह भी पढ़े:- कैसे करें ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन योजना (OAP) में आवेदन
अपने राज्य की सरकारी जमीन अभिलेख देखने के लिए अपना स्टेट पर क्लिक करें
1. Andhra Pradesh
2. Arunachal Pradesh
3. Assam
4. Bihar
5. Chhattisgarh
6. Goa
7. Gujarat
8. Haryana
9. Himachal Pradesh
10. Jammu and Kashmir
11. Jharkhand
12. Karnataka
13. Kerala
14. Madhya Pradesh
15. Maharashtra
16. Manipur
17. Meghalaya
18. Mizoram
19. Nagaland
20. Odisha
21. Punjab
22. Rajasthan
23. Sikkim
24. Tamil Nadu
25. Telangana
26. Tripura
27. Uttar Pradesh
28. Uttarakhand
29. West Bengal
A. Andaman and Nicobar Islands
B. Chandigarh
C. Dadra and Nagar Haveli
D. Daman and Diu
E. Lakshadweep
F. National Capital Territory of Delhi
G. Puducherry
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे