123 pay बिना इंटरनेट पैसे भेजने के लिए नया तरीका

upi 123 pay,123 pay,123 pay upi,upi 123 pay app,how to use upi 123 pay ! upi 123 pay   rbi !upi 123 pay download !  how to use, how to use 123 pay upi,upi 123 pay kaise kare !!123 pay kya hai !

जैसा की आप लोग जानते है!की आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा हो गया है !ऑनलाइन पेमेंट्स की वजह से हमारा जीवन बहुत ही आसान हो गया है !इस तरह के पेमेंट की वजह से हम घर बैठे हजारो लाखो रूपये एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेज सकते है !

लेकिन आप लोग यह भी जानते है !की  यूपीआई पैमेंट करना हो तो इंटरनेट की जरूरत तो पड़ती है !लेकिन क्या आप जानते है की RBI ने भारतीय नागरिकों के लिए पैमेंट करने का एक नया तरीका निकाला है !पेमेंट के इस नए तरीके में आपको इन्टरनेट की जरुरत नही पड़ती है !

अभी भी हमारे देश में लगभग 40 करोड़ लोग ऐसे है! जिनके पास ऑनलाइन ऑनलाइन पेमेंट करने का कोई उपाय नही है ! इसलिए 40 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये नया डिजिटल पैमेंट सिस्टम लाया गया है !

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ऐसे लोगो को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए एक खास 123 pay लॉन्च किया है ! फीचर फोन के लिए खास यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) तैयार किया गया है ! ताकि लोग बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के भी तत्काल भुगतान कर सकें !

क्या है UPI 123 pay 

यह UPI 123 Pay लोगो को फीचर फोन के माध्यम से लेनदेन करने की अनुमति प्रदान करता है ! पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए सिस्टम को इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है !और इसकी मदत से आप आसानी से यूजर पेमेंट कर सकते है!RBI के गवर्नर ने बताया है कि UPI 123 pay के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को डिजिटल के दौर से जोड़नाहै!

यह भी पढ़े –PPF Account को हो गए 15 साल क्या करें मेचुरिटी के बाद आपके पास है ये 3 विकल्प

ऐसे करें यूज़

इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड और बैंक खाते को फीचर फ़ोन के साथ ऐड करना होगा !इस तरह के पेमेंट को आप मिस्ड कॉल, ऐप-आधारित, इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस या IVR और प्रॉक्सीमिटी साउंट-बेस्ड पेमेंट्स निकटता ध्वनि-आधारित भुगतान आदि विधियों से कर सकते है !

मिस्ड कॉल से 

फीचर्ड फ़ोन के माध्यम से ग्राहक केवल एक मिस्ड कॉल के माध्यम से आसानी से पैसे को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है और बिल का पेमेंट करने के लिए यूजर्स को मर्चेंट आउटलेट पर प्रदर्शित नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना होगा ! जिसके बाद उन्हें तुरंत एक कॉल आती है ! पैसे का लेनदेन को पूरा करने के लिए UPI पिन दर्ज करके पेमेंट करना होता है !

यह भी पढ़े –BHIM UPI Lite क्या है, जाने इसके फायदे ऐसे करें डाउनलोड

UPI 123 app 

इसके तहत आपको फीचर्ड फ़ोन में एक application install करके ग्राहक UPI फंक्शन का उपयोग कर सकते है !बता दें की इस फ़ोन में स्कैन और पेमेंट service की सुविधा नही होगी ! इसके अतिरिक्त पेमेंट की सभी सुविधाएँ इस फ़ोन से हो जाएगी !

इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को UPI123Pay से लिंक करना होगा !इसक बाद अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आपको एक UPI पिन सेट करना होगा !इसके बाद यूजर को अपने फ़ोन से IVR पर काल करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है !जिनमें मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रीसिटी बिल, एलपीजी बिल आदि शामिल हैं !

बता दें की इसके लिए यूजर को पहले अपने फ़ोन में एक service select करनी होती है !उसके बाद वह नंबर डालना होगा जिसपर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं ! इसके बाद अमाउंट डाल कर अपनी यूपीआई पिन डालें !किसी मर्चेंट को पेमेंट करने के लिए आप दो मैथड में से कोई एक सिलेक्ट कर सकते हैं- पहला है ऐप का इस्तेमाल करके और दूसरा है मिस्ड कॉल देकर.इसके अतिरिक्त पैसे ट्रान्सफर का voice तरीका भी है!

महत्वपूर्ण लिंक

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Instagram  Click Here