इस प्रकार करे ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन योजना में
अगर आप के घर में कोई ६० वर्ष या उससे अधिक आयु के कोई बुजुर्ग हैं
तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित
”इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना” समाज कल्याण विभाग के माध्यम से
प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के उददेश्य से वर्ष 1994 से संचालित है।
वर्तमान में केंद्र और राज्य दोनों सरकारे 500 / – रुपए प्रतिमाह की ओर लाभार्थी के रूप में पेंशन की धनराशि दी जा रही है।
पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था,
कई बार समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे
लेकिन अब लाभार्थी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
लाभार्थी अब इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
एक अप्रैल २०१६ से इसे ऑनलाइन कर दिया गया था।
ये आंकड़े वृद्धावस्था पेंशन उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से प्राप्त हुए हैं
वृद्धावस्था पेंशन योजना (OAP) में आवेदन करने के लिए आपको संबंधित राज्य सरकार की वेबसाइट से आवेदन करना होगा.
इस वृद्धावस्था पेंशन योजना (OAP) में राज्य और केंद्र सरकार
, दोनों योगदान करते हैं. केंद्र सरकार की OAP योजना साल 1994 से ही चल रही है.
अगर उत्तरप्रदेश की बात करें तो इस समय राज्य के 38,25,688 सीनियर सिटीजन को OAP योजना का लाभ मिल रहा है.
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड नंबर
आवेदन करने वाले व्यक्ति की फोटो,
- जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र (न होने पे आधार ही मान्य होगा)
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार अथवा वोटर कार्ड)
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की फोटो
- Bank Pasbook
आवेदक के परिवार का नाम अगर 2002 के सर्वे लिस्ट में है तो आय प्रमाण पत्र देने की कोई आव्सकता नहीं है
इस प्रकार से करे ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए http://sspy-up.gov.in/index.aspx पर जाये
जहां पर वृद्धावस्था पेंशन योजना के बॉक्स पर क्लिक करे
अब जैसे ही आप वहा पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर जायेगा
जिसमें कुछ ऑप्शन दिये होंगे, उसमें से आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही उसपर आप क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल कर सामने आएगा
जिसमें चार ऑप्शन दिये जाएंगे। उसमे से आपको पहला ‘New Entry Form’ पर क्लिक करना होगा।
आवेदन करने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेज के साथ आधार नंबर भी देना होगा।
जिन लोगों के पास मोबाइल फोन हैं, उन्हें आवेदन और फॉर्म की स्थिति समेत पेंशन से जुड़ी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से दी जाएंगी।
पेंसन फॉर्म डाउनलोड लिंक Penson form
ऑनलाइन आवेदन करें http://sspy-up.gov.in/oap/public/MenuPageForPublic.aspx?s=OldAgePension
आवेदन की स्थिति http://sspy-up.gov.in/oap/public/MenuPagePublicFor_Password.aspx
योजना की ओफिसिअल लिंक http://sspy-up.gov.in/pdf/oap_scm.pdf
यह भी पढ़े Rasan kard राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये