लैपटॉप ऑन छोड़कर सो जाते हैं, जान लीजिए इसका नुकसान

लैपटॉप ऑन छोड़कर सो जाते हैं, जान लीजिए इसका नुकसान

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अरुन और आज  हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की अगर आप अपना लैपटॉप को ऑन छोड़ कर सो जाते है तो उसके क्या भयानक नुकसान हो सकते है |

लैपटॉप ऑन छोड़कर क्यों सो जाते है लोग

कई बार जब लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम में डाटा अधिक हो जाता है, तो इनकी स्पीड पर इसका असर पड़ता है। हार्ड डिस्क की मेमोरी फुल होने से या इनके सॉफ्टवेयर के रेग्यूलर अ

लैपटॉप ऑन छोड़कर सो जाते हैं, जान लीजिए इसका नुकसान

पडेट न होने के कारण इनकी परफॉर्मेंस धीमी हो जाती है। इस कारण यह स्टार्ट होने में भी सामान्य से ज्यादा समय लगाते हैं।

सिस्टम को स्लीप मोड में रखकर ऑन रखते हैं

ऐसे में बहुत से  यूजर इन्हें शट डाउन करना पसंद नहीं करते और जब वे कई घंटों तक भी सिस्टम पर काम नहीं करते तब भी सिस्टम को स्लीप मोड में रखकर ऑन रखते हैं।

लेकिन यदि आप किसी आलस के कारण या सिस्टम को ऑन करने में लगने वाले समय से बचने के लिए उसे ऑफ टाइम में भी हर रोज ऑन रखते हैं, तो ऐसा करके आप अपने सिस्टम की लाइफ कम कर रहे हैं।

जान लीजिए ये  होते  नुकसान

रात के सोने के दौरान कई बार पावर कट भी होता है, इस

से बार-बार डायरेक्ट बंद होने से लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम की मशीन डैमेज भी हो सकती है।

इसके अलावा खराब मौसम के दौरान चमकने वाली बिजली से ऑन सिस्टम खराब हो सकते हैं। हमेशा डिवाइस को ऑन रखने से डिवाइस की लाइफ भी कम होती है और इससे बिजली की खपत भी बढ़ती है।

कंप्यूटर को कभी-कभी रात में अपडेट करने के लिए ऑन रखना बुरा नहीं है। लेकिन हमेशा बिना काम के भी ऑन छोड़ देना गलत है।

रात में कंप्यूटर अपडेट करना सही माना जाता है

रात में कंप्यूटर अपडेट करना सही माना जाता है, इस दौरान हमें ज्यादा काम भी नहीं रहते और इंटरनेट की स्पीड भी दिन के मुकाबले तेज होती है।

लेकिन बारिश के दिनों में सिस्टम अपडेट करने से पहले यह ध्यान जरूर दें कि कहीं रात में बिजली तो नहीं कड़कने वाली।

लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड़ बढ़ाने का तरीका

कंप्यूटर पर स्टार्ट अप प्रोग्राम इनस्टॉल करने से सिस्टम स्लो हो जाता है । कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए डेस्कटॉप को साफ रखें ।

कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए डेस्कटॉप को साफ रखें । रिसाइकल बिन को हमेशा खाली रखें। लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड़ बढ़ाने का तरीका  एंटीवायरस का इस्तेमाल