नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

नए राशन कार्ड के लिए 2020 के लिए आवेदन कैसे करे और नया नाम कसे जोड़े  उत्तर प्रदेश राशन

कार्ड 2020 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? सर्वप्रथम खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर

जाना होगा इसके बाद आदिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा या खाद्य विभाग

के नज़दीकी क्षेत्रीय कार्यालय से भी राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है |

इसके पश्चात् पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि को सही सही भरना होगा |

तथा अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ संगलन करना होगा |फिर आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्रीय

खाद्य विभाग के कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करना होगा | इस तरह उत्तर प्रदेश के निवासी ऑफलाइन

आवेदन फॉर्म भर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है|

Ration Card Kaise Apply Kare

यह हम इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको बिल्कुल आसान सी भाषा में समझाएँगे, आशा करते है

की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप आगे भी हमारे Blog पर

आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे अगर आप राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है,

तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है आप घर बैठे ही Online अपना Ration Card बना सकते है।

Ration Card की जरूरत उन लोगो को भी होती है जिनके पास पहचान का कोई दूसरा साधन नहीं होता है।

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.भवन स्वामी
2-गृहकर की रसीद
3.जलकर की रसीद
4.बिजली बिल की कॉपी
5.टेलीफ़ोन का बिल फोटो कॉपी
6.वोटर पहचान पत्र
7.आधार कार्ड
8.ड्राइविंग लाइसेन्स/पासपोर्ट
9.बैंक पासबुक
10.आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

राशन कार्ड का उपयोग ( Uses Of Ration Card )

जैसे की आपको राशन कार्ड के बारे में बताया गया ही कि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
आठ इसका उपयोग भी महत्वपूर्ण है। राशन कार्ड की आवशयकता हमें बहुत जगहों पर पड़ती है।
आपको राशन कार्ड की आवशयकता कहा कहा पड़ सकती है पूरी सूची नीचे दी गई है

1.पहचान पत्र के लिए।
2.राशन दुकान में (राशन ) खाद्य पदार्थ जैसे -गेहूं ,चावल ,शक़्कर ,चना ,दाल आदि
और अन्य आवशयक पदार्थ एलपीजी ,केरोसिन खरीदने के लिए।
3.जीवन बीमा के लिए।
4.ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए।
5.बैंक अकाउंट खोलने के लिए।
6.स्कूल कालेजों में।
7.कोर्ट कचहरी में .
8.मतदान कार्ड बनाने के लिए।
9.पासपोर्ट बनाए जाने के लिए .
10.एलपीजी कनेक्शन के लिए।
11.सरकारी और निजी कार्यालयों में।
12.निवास के पता के लिए।
14.राशन कार्ड का मूल्य हमारे देश में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में है।
फ्रेंड्स हमरे देश में लगभग सभी लोगों के पास राशन कार्ड होता है।

नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

आवश्यक निर्देश:  कार्ड परिवार में सबसे बड़ी महिला के नाम से ही बनेगा (उदाहरण- अगर आप अपनी
पत्नी के नाम से कार्ड बनवाते हो तो आप अपनी माता का नाम नहीं जोड़ पाओगे)

अगर आप भी Online Ration Card बनवाना चाहते है, और आप नहीं जानते की Ration Card

के लिए Online Apply कैसे करते है तो नीचे दी गई Steps को Follow करे:

आप अपने शहर के Circle Office जाए, वहां आपको राशन कार्ड फार्म मिलेगा, कोई भी व्यक्ति

वहां से राशन कार्डफार्म प्राप्त कर सकता है, इसके लिए आपको कुछ Payment करना होता है

तथा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो के लिए यह Free रहता है|

Ration card apply 2020

Form Submit करते समय आपको अपने परिवार के मुखिया के 3 Passport Size Photo Attach

करने होते है, यह Photo सरकारी कर्मचारी द्वारा Attested होने चाहिए, आपके घर का Residential

Proof देना होता है, और अगर आप Rent पर रहते है तो आपको अपना Rent Agreement लगाना होता है|

अगर आप Residential Proof नहीं दे सकते तो FSO के द्वारा आपके पड़ोसियों का Statement ले सकते है

तथा उसे Record करते है, इन सब जानकारी को पूरा करने के बाद आप Form को Office में जमा कर सकते है,

Form जमा करने के 1 महीने के अंदर आपका Ration Card बनकर तैयार हो जाता है। जिसे आप Office

से जाकर ले सकते है। जो भारत का नागरिक हो तथा परिवार का मुखिया है या फिर मुखिया की और से परिवार का

कोई और व्यक्ति Ration Card के लिए Apply कर सकता है। लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य का उससे

पहले से किसी भी Ration Card में नाम नहीं होना चाहिए। और इसके लिए परिवार के सभी सदस्य के

पहचान प्रमाण बहुत ज़रुरी है।

उत्तर प्रदेश के लिए ऑफिसियल साईट

राज्य सरकार द्वारा तीन प्रकार के Ration Card जारी किये गए है।

राज्य सरकार अलग-अलग परिवारों की स्तिथि के अनुसार उन्हें यह अलग-अलग Card प्रदान करती है।

अंत्योदय राशन कार्ड (अत्यधिक गरीब) अंत्योदय राशन कार्ड सबसे गरीब परिवार को दिया जाता है।

जिनकी आय बिल्कुल भी ठीक नहीं होती है।  बेरोजगार और वृद्ध लोगो को उनकी स्तिथि देखकर यह

Card दिया जाता है।

BPL जो की पीले रंग का होता है इन सभी परिवारों को सरकार द्वारा 35kg अनाज प्रदान किया जाता है।

BPL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे)

इस श्रेणी में गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग आते है। यह Card उनके लिए है जिनकी आय 10,000 से कम है।

नीला लाल, गुलाबी रंग का Card गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को दिया जाता है।

इन सभी परिवारों को 25-35 Kg अनाज सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

APL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से उपर )

गरीबी रेखा के उपर आने वाले परिवारों को यह Card दिया जाता है। इस Card का रंग नारंगी होता है।

इस Card के लिए कोई अधिकतम आय निर्धारित नहीं है। इन सभी परिवारों को 15kg तक का अनाज प्रदान

किया जाता है, सरकार के द्वारा वो भी Availability के अनुसार।

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड

दोस्तों पात्र ग्रहस्ती कार्ड अब APL और BPL की जगह दिए जा रहे है इस कार्ड पैर पैर यूनिट के हिसाब

से राशन मिलता है

राशन कार्ड बनाने के समान्य नियम

राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ नियम भी होते है, इसमें बहुत से नियमों को सरकार ने लागू कर दिया है:

अब Biometric Machine का उपयोग किया जाने लगेगा, राशन डीलरो पर सामान दूसरी दुकानों पर

बेचने का आरोप भी लगता रहा है, तो ऐसे में Biometric Machine से इस चोरी पर रोक लगेगी।

Ration Card धारक का Number मशीन में फीड रहेगा, जिससे अंगूठा लगाते ही पूरी जानकारी

सामने आ जाएगी। Ration Card में जिन लोगों का नाम शामिल होगा उसकी भी जानकारी मशीन में फीड रहेगी,

अंगूठा लगाने के बाद ही Ration Card धारक को तय की गई Unit के हिसाब से राशन दिया जाएगा।

Ration Card की दुकानों को CSC (Common Service Center ) से जोड़ने का फैसला किया गया है,

राशन कार्ड योजना में राशन की दुकानों पर जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली बिल

भरने, पानी का बिल, Pan Card और मोबाइल के Recharge की सुविधा दी जाएगी।
बीपीएल कार्ड धारक लाभ

Antyodaya Ration Card 2020

भारत में BPL Card Holders को बहुत सारे लाभ मिलते है। क्योंकि सरकार ने BPL Card Category

में शामिल लोगों के लिए बहुत सारी योजनाओं को जारी किया है। जो गरीबी रेखा के नीचे है, अगर जिसके

पास BPL Card है तो वह Aay(Antyodaya Anna Yojana) योजना के अंतर्गत भी लाभ ले सकता है।

जिन लोगों के पास अपनी ज़मीन नहीं होती है BPL Ration Card के जरिये उनको हर महीने 35kg चावल 3रुपये

की दर से उपलब्ध कराया जाता है, चावल के साथ-साथ उपभोक्ता को गेहूं, चीनी, नमक, कैरोसिन का तेल भी मिलता है।

इसके अलावा BPL Card Holders को बैंक से कम ब्याज की दर पर Loan की सुविधा भी मिलती है।

अगर आप भी BPL Card Holder है तो आप भी बीपीएल योजना के अंतर्गत इन सभी सुविधाओं का लाभ ले।

Conclusion

आज की पोस्ट में आपको BPL Ration Card Kaise Banaye की जानकारी मिली।

राशन कार्ड 2020 की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

आप राशन कार्ड की न्यू लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे तो चलिए शुरू करते है

आज हम आपको बताते है कि कैसे आप ऑनलाइन अपना नाम देखे

यहां, हमने NFSA की पात्रता सूची की जाँच के लिए पूर्ण प्रक्रिया को खाद्य और रसद विभाग, यूपी के

ऑनलाइन पोर्टल से साझा किया है।

इसके माध्यम से आवेदक यूपी एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

UP new ration card list name search 2019?

आप दिए गए चरणों का पालन करके नई राशन सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।

इसके माध्यम से, आप अपनी एनएफएसए पात्रता की जांच कर पाएंगे और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2019 | यूपी एपीएल बीपीएल लिस्ट 2019 |

NFSA लिंक ढूंढें

अब वेबसाइट के होमपेज पर, आपको वेब पेज के दाईं ओर दिए गए “एनएफएसए पात्रता सूची” को

खोलना होगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। जिले का चयन करें

लिंक खोलने पर, यूपी के सभी जिले की एक सूची दिखाई देगी।

आपको अपने जिले को खोजना होगा और संबंधित जिले के नाम पर क्लिक करना होगा।

क्षेत्र का चयन करें

यहां, आपको अपना क्षेत्र (रूरल / टाउन) चुनना होगा और क्षेत्र के नाम पर क्लिक करना होगा।

चित्र में दिखाए अनुसार ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग सूची होगी।

डिस्ट्रीब्यूटर के नाम का चयन करें

इस चरण में, आपको अपने राशन वितरक / दुकानदार (डुकंदर) के नाम की खोज करनी होगी

और संबंधित श्रेणी / प्रकार के अपने राशन कार्ड जैसे कि अंत्योदय / पात्र गृहस्थी पर क्लिक करना होगा।

खोजें और नाम पर क्लिक करें

नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

एक बार जब आप अपने वितरक को चुन लेंगे, तो उस वितरक के तहत सभी राशन कार्डधारक की

सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब आप जांच सकते हैं कि आपका नाम राशन सूची में है या नहीं।

आप सूची में अपना नाम खोज सकते हैं

आप सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। फिर आपको अपना राशन कार्ड नं। और आपके नाम के

सामने उल्लिखित अन्य बुनियादी विवरण। यदि आपका नाम सूची में है, तो यह पुष्टि करता है कि

आप एनएफएसए राशन के लिए पात्र हैं । यदि आप अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण जांचना चाहते हैं,

तो आप अपने “डिजिटाइज्ड राशन कार्ड नंबर” पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं। विकल्प

विवरण की जाँच करें

अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने पर, आपको अपने राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी आपकी

स्क्रीन पर मिल जाएगी। save यदि आप चाहें, तो आप संदर्भ के लिए अपने डिजीटल

राशन कार्ड के विवरण का स्क्रीनशॉट सहेज या ले सकते हैं। हालाँकि, यह चरण पूरी तरह से वैकल्पिक है।

इस तरह से आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम यूपी राशन कार्ड की ताजा सूची 2018 में मौजूद है या नहीं।

हैल्लो दोस्त मै पंखुड़ी कश्यप आज आप को बताने वाले है की राशन कार्ड मै अपना नाम कैसे जोड़े जरुर

देखे इस पोस्ट मै हम आपको को पूरी जानकारी देने वाले है

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

राशन कार्ड पहचान के लिए भी एक आवश्यक दस्तावेज़ बन गया है। जब आप किसी अन्‍य दस्‍तावेजों के लिए

आवेदन करते हैं जैसे निवास स्‍थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने, बैंक में खाता

खुलवाने के लिए तो आप पहचान के प्रमाण के रूप में अपने राशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा सकते हैं।

यदि आपको देखना है कि सरकार द्वारा जारी की गई राशन कार्ड सूची में आपका नाम है, या नही। तो

आज हम आपको बताने जा रही हूँ । कि आप किस तरह से अपने मोबाइल या लेपटाप से अपना नाम राशन कार्ड की

सूची में चेक कर सकते हैं। और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल से राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

दोस्तों यदि आपको अपना नाम राशन कार्ड की सूची में चेक करना है तो हम द्वारा यहाँ पर बताए जा रहे तरीके से

आप लगभग सभी राज्यों की राशन कार्ड की सूची को देख सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटाप के Google play store से एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Ration.Card.List सर्च करना है।

2. और फिर इस ऐप्प को डाउनलोड कर लेना है। आप इसे यहाँ से भी तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

3. पूरी तरह डाउनलोड होने के बाद आपको अब सबसे पहले इस एप्स को ओपन करना होगा|

यह भी पढ़े आय,जाति,और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राशन कार्ड में अपना नाम मोबाइल से कैसे देखे ?

1 . जैसे ही आप एप्प ओपन करेंगे आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई पड़ेगी|

2. अब आपको लिस्ट में से उस राज्य पर क्लीक करना होगा जिस राज्य की लिस्ट आपको देखनी है|

3 . जैसे ही आप राज्य के नाम पर क्लीक करेंगे| आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा|

4 . यहाँ आपको पूंछी गई जानकारी भरनी होगी|

5 . जैसे आपके जिला का नाम, ब्लाक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, और गाँव का नाम आदि

सभी जानकारियां भरनी होगी|

फिर सबमिट बंटन पर क्लिक  करना होगा|

जैसे ही आप sumbit बटन पर क्लिक  करेंगे| आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारकों

की सूची खूल जाएगी| यहाँ आप अपना नाम आसानी से ढूंड सकते हैं| यहाँ पर आपको राशन कार्ड

धारक का नाम, किस तरह  का राशन कार्ड है, राशन कार्ड में परिवार के कितने

सदस्यों का नाम है, राशन कार्ड का नंबर क्या है और किस आधार पर राशन कार्ड धारक को

राशन कार्ड जारी किया गया है, और आप को पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी|

UP New Ration Card List Check Your Name Here

उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर /लैपटॉप या

मोबाइल आपके पास होना चाहिए और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से

अपना नाम राशन कार्ड सूची में देख सकते है उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से स्टेप फ़ॉलो करने है

यह भी पढ़े आयुष्मान भारत में रोगों के लिए वरदान जान लो क्या है

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (सूची ) में अपना नाम कैसे देखे

स्टेप 1 . राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाघ

विभाग की ऑफिससियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक हमने आप को यहाँ दिया है उस लिंक पर क्लिक करे

https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx

स्टेप 2 -इसके बाद आप वेबसाइट होम पेज पर आ जायेंगे और यहाँ इस होम पेज पर स्क्राल डाउन करे

और Quick Links महत्वपूर्ण लिंक (एन.एफ.एस.ए ) पर जाए और एन.एफ.एस.ए पात्रता सूची लिंक पर क्लिक करे

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए गये youtube आइकॉन  पर क्लिक करें       

sarkaridna Youtube

posted by-Ashish yadav