जन धन योजना के द्वारा प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकते है खाता, सरकारी योजनाओं का आसानी से मिलने लगेगा लाभ

नमस्कार दोस्तों ! वित्तीय समावेशन के मकसद से चालू की गयी जन धन योजना के द्वारा आप भी अपना खता खुलवा

सकते है .यही नहीं यदि आपके पास कोई सरकारी बैंक मौजूद नहीं है. तो फिर निजी बैंक में खाता खुलवा सकते है.

यह भी पढ़ें:Gas Booking सिस्टम हुआ आसान Whatsapp से हो जाएगी गैस बुक, Online Payment की भी सुविधा

Seving Account भी स्कीम के द्वारा हो सकता है ट्रांसफर 

Jan Dhan Yojna का खाता खुलवाने के लिए यह जरूरी है की आपके पास भारत की नागरिकता हो और

उम्र 10 साल से ज्यादा हो. इसके अलावा यह भी आवश्यक है की कहीं और आपका कोई अन्य खाता न हो.

हालाँकि यह सुविधा भी दी जाती है. कि आप अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को जन धन योजना के अकाउंट

में ट्रांसफर करवा सकते है. इसके लिए आपको बैंक मैनेजर के समक्ष एक आवेदन करना होगा. की आपके

बैंक खाते को जन धन योजना के द्वारा ट्रांसफर किया जायेगा.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी क़िस्त आने से पहले कर ले यह काम नहीं फिर मलते रह जायेंगे हाथ

कौन-कौन से दस्तावेज होंगे ,आवश्यक 

जन धन के द्वारा खाता खुलवाने के लिए आपकों अपने आवेदन के साथ KYC पूरी करने के लिए कुछ दस्तावेज

देने होंगे. आप पासपोर्ट , मनरेगा जॉब कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड

आदि के द्वारा जन धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवा सकते है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube