घर बैठे ही पता के किस एटीएम में पैसा है किस में नही बस करना होगा ये काम

ATM नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में एक बार फिर से आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों

अब घर बैठे ही पता के किस ATM में पैसा है किस में नही बस करना होगा ये काम

यूनियन बैंक एक खास एप लॉन्च किया जिससे आप अपने घर बैठे ही यह जान सकते हो कि किस ATM

में पैसे है या नही

ATM 

दोस्तों कई बार हमकों नही पता होता कि किस ATM के पैस है या नही इन समस्या को ध्यान में रखते हुए

यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों ये खास एप जारी किया इस एप की मदद से ग्राहक अपने घर से 4 km, 6km

,15km तक की दूरी के सभी एटीएमओ के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते है बैंक ने इस मोबाइल एप

का नाम यू-मोबाइल एप रखा है

यह भी जाने –बिना पेमेंट किए ही IRCTC से बुक करवा सकते हैं ट्रेन टिकट, जानिए कैसे?|IRCTC और ePayLater

SMS के माध्यम से नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके नया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM PIN
कोड जनरेट कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे बताए गए इस टिप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले आप अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें। Pin<XXXX><YYYY>
XXXX यहां पर आपको किया पर अपने ATM कार्ड नंबर के लास्ट फोर डिजिट लिखना है।
और YYYY की जगह पर लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर के लिखना है। और आपको 567676
पर sms सेंड कर देना।

अब आपको एक SMS में आएगा जिसमें एक वन टाइम पासवर्ड दिया रहेगा।
अब आप कोई भी नजदीकी ATM मशीन में जाएं। और वहां पर अपना ATM कार्ड स्वाइप
कर के वन टाइम पासवर्ड इंटर करें।

इसके बाद आपको अपना नया ATM PIN अपने हिसाब से बना सकते हैं।
या वन टाइम पासवर्ड केवल एक पर ही काम करेगा। इसलिए सबसे पहले आप
पना नया एटीएम पिन कोड बना लें

इसे भी पढ़े :बैंक 400 जिलों में कैंप लगाकर बाटेंगे कर्ज

कैसे करेगा काम यू-मोबाइल एप

दोस्तों बैंक ने इसके लिए जियो सर्वे की व्यवस्था की है। बैंक के अनुसार जिस ATM में कैश होगा
उस पर हरा निशान दिखेगा जबकि खाली वाले एटीएम में लाल निशान दिखाई देगा।

यह भी जाने –मोबाइल से चेक करे अपने जन धन अकाउंट का बैलेंस

यू-मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे 

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और साथ ही लाइक करे

Posted by- Ashish Yadav