अब बदल गया WhatsApp का नाम, जल्द आपके फोन में दिखेगा ऐसा

बदल गया WhatsApp का नाम, जल्द आपके फोन में दिखेगा ऐसा

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और हम इस पोस्ट में बातने वाले है की आप कैसे Whatsapp के बारे में दोस्तों WhatsApp

ने अपने Latest Beta में नया अपडेट पेश कर दिया है दोस्तों कंपनी ने अपनी ऐप में WhatsApp from Facebook

टैग को जोड़ दिया है यह लेटेस्ट बीटा एडिशन एक हफ्ते से भी कम समय में आ जाएगा | मगर कुछ बीटा यूज़र्स को अपनी ऐप में

दोस्तों इसके बीटा वर्जन में यूजर्स को नया नाम दिखाई दे रहा है. यूज़र्स ने WABetaInfo पर फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप में

WhatsApp from Facebook टैग ऐड कर दिया गया है new update

फेसबुक ने वॉट्सऐप को कई साल पहले खरीदा था. मगर इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का कोई जिक्र नहीं था

हालांकि अब कंपनी का नाम जुड़ने से यूज़र्स को पता चलेगा कि वॉट्सऐप फेसबुक का हिस्सा है

फेसबुक कंपनी के इस रीब्रांडिंग की खबर सबसे पहले The Information न्यूज़ पोर्टल पर छपी थी.

बाद में इसकी पुष्टि फेसबुक Whatsapp new updates

ने खुद की. फेसबुक ने कंफर्म किया कि वह WhatsApp और इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रही है

बहुत जल्द इंस्टाग्राम को ‘Instagram from Facebook’ और वॉट्सऐप को ‘WhatsApp from Facebook’
कर दिया जाएगा

इसके अलावा फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपनी ब्रैंडिंग करने के लिए तैयार है. इंस्टाग्राम पर कुछ यूज़र्स को सेटिंग पेज के नीचे की ओर

‘Instagram from Facebook’ दिखाई दे रहा है, जो कि फिलहाल iOS यूज़र्स के लिए है. मगर जल्द ये सभी यूज़र्स
के लिए रोलआउट हो जाएगा.

Laptop me whatsapp kaise chalaye

दोस्तों एक वक्त हुआ करता था कि हम WhatsApp को सिर्फ अपने स्मार्टफोन में ही use कर सकते थे लेकिन

अब कंपनी ने कुछ और फीचर ऐड करे जिसका नतीजा यह है की अब हम व्हाट्सएप्प लैपटॉप में भी चला सकते है.

कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये उसके के लिए सबसे पहले आप web.whatsapp.com पर जाओ|

आपको नीचे दिए गये स्क्रीनशॉट की तरह कुछ दिखेगा| तो उस पेज को आप ओपन ही रहने दीजियेगा

इसमें एक WhatsApp QR Code होगा जिसकी आपको बाद मे जरूरत पड़ेगी.

Laptop me whatsapp kaise chalaye new updates

अब आपको अपने mobile phone की जरूरत पड़ेगी| तो आप अपने फोन को उठाओ और व्हाट्सएप्प

एप्लीकेशन को ओपन करो.वहा पर आपको 3 dot दिखेंगे तो आपको उस बटन पर क्लिक करना है

और फिर कंटिन्यू करना है|अब आपके सामने थोड़े बहुत आप्शन आएंगे तो आप क्या करे WhatsApp Web वाले आप्शन पर क्लिक करें.

Laptop me whatsapp kaise chalaye new updates

अब आपके सामने थोड़े बहुत आप्शन आएंगे तो आप क्या करे WhatsApp Web वाले आप्शन पर क्लिक करें.

जब आप अपने smartphone से QR कोड को स्कैन कर लेते हो तो उसके बाद आपके PC के web browser

में अपने आप आपका व्हाट्सएप्प ओपन हो जाएगा फिर आप किसी से भी बात कर पाओगे

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो कर सकते हो दोस्तों अगर है आपका कोई सवाल तोआप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे