शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
हैल्लो दोस्त में पंखुड़ी कश्यप आज आप को बताने वाले है की शादी अनुदान कैसे करे
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना मैं आवेदन करने के लिए आपको यहां पर बताए गए आसान से स्टेप्स को
फॉलो करना होगा। जिससे आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
पुत्री के विवाह के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उन गरीब परिवारों तक लाभ पहुंचाना
इस योजना का उद्देश्य है।
सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना
होगा उसके बाद आप को पूरी जान कारी भरनी होगी
- एक बार आप Form को अच्छी तरह से जांच ले।
- अब आप जमा करे बटन पर CLICK करे।
- इस तरह आपका Form जमा हो जाएगा।
- अब आपको इस आवेदन की Print निकालनी होगी।
- इसके लिए आपको आवेदन पत्र की PRINT बटन पर CLICK करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस पर क्लिक करे सदी अनुदान फॉर्म कैसे ऑनलाइन करे Sadi Anudan form online kaese kare sabse aachha tarika
कितने करे उपलोड जान लो जो है जरुरी
- Photo तथा हस्ताक्षर की PDF File (Size – 20 KB से ज्यादा नहीं)
- पहचान पत्र की PDF File (Size – 40 KB से ज्यादा नहीं)
- बैंक पासबूक की PDF File (Size – 40 KB से ज्यादा नहीं)
- आय प्रमाणपत्र की PDF File (Size – 40 KB से ज्यादा नहीं)
- जाती प्रमाणपत्र की PDF File (Size – 40 KB से ज्यादा नहीं)
- शादी प्रमाणपत्र की PDF File (Size – 40 KB से ज्यादा नहीं
सादी अनुदान के कागजात कौन कौन से लगेगा
1.आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड का होना जरुर है
2.बेटी का आयु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
3. आवेदन के पास पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए
4. आवेदन करने के लिए जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
5 . और बैंक खाते का विवरण होना जरुरी है
यह भी पढ़े सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक ऐसी योजना बेटी का जीवन होगा और ही आसान