वाहन इंश्योरेंस या बीमा करवा रहे तो आप को उसके नियम जरुर पता होना चाहिए
हैल्लो दोस्त नमस्कार मै पंखुड़ी कश्यप आज आप को बताने वाले है की वाहन बीमा के कुछ नियम है
जो आपके लिए है आवश्यक जरुर देखे
वाहन बीमा कितना जरुरी है जरुर देखे
वाहन इंश्योरेंस या बीमा करवा रहे तो आप को उसके नियम जरुर पता होना चाहिए इस वाहन बीमा आप के लिए
इस लिए आप इतना जरुरी है की यदि वाहन बीमा किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर हमारे
आर्थिक नुकसान को पूरा करता है। बीमा इंश्योरेंस कंपनी और आपके बीच एक तरह का अनुबंध होता है।
इसके तहत कानूनी रूप में एग्रीमेंट किया जाता है
कि आप प्रीमियम देंगे और कंपनी वाहन दुर्घटना होने पर आर्थिक नुकसान की भरपाई करेगी।
जिससे आप को काफी राहत भी मिलती है
यह भी पढ़े ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2019
थर्ड पार्टी बीमा क्या है
इस वाहन बीमा को यह बीमा तीसरे पक्ष से संबंधित होता है। अगर किसी ने वाहन का थर्ड पार्टी बीमा कराया है
और कोई दुर्घटना होती है, तो तीसरी पार्टी को बीमा कंपनी क्लेम देती है।
यहां फर्स्ट पार्टी वाहन चलाने वाला और थर्ड पार्टी वाहन की चपेट में आने वाला होता है।
वाहन की चपेट में आने वाले के आर्थिक नुकसान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य कर दिया है।
यह बीमा वाहन मालिक को भी बचाता है।
क्योंकि यह इंश्योरेंस बीमाधारक को सभी वाहन दुर्घटनाओं में आर्थिक नुकसान से बचाता है। इन खर्चों में अस्पताल
और कानूनी खर्चे भी शामिल होते हैं।
यह भी पढ़े ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन डॉक्यूमेंट फीस क्या है
कार का कितना खर्च कितना पड़ेगा( तीन साल के लिए है मान्य)
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे