राशन कार्ड आवेदन या सूची कैसे निकाले पूरा प्रोसेस 2019
हेल्लो दोस्तों मै मोना शुक्ला हम आपको बताते है की सूची में अपना नाम या उसमे नाम बढने के लिए क्या और कैसे करना होगा
तो दोस्तों हमारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैसरकार ने तो अब हर गरीबो को हर सुविधा प्रदान की है
अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप कही भी आपना राशन ले सकते है
UP RATION CARD LIST का आवेदन कैसे करे –
तो दोस्तों अब सरकार ने राशन कार्ड की नई सूची जारी कर दी है
इसमे हर व्यक्ति सूची में आपना नाम देख सकता है
फिर आपको अपना राशन सूची में आपना नाम देख कर राशन ले सकते है
UP राशन कार्ड सूची- किया गया है उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड को भी दो चरणों में किया गया है
BPL. APL] इसमें परिवार का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन कर सकता है इसमें हर नागरिक का अधिकार है
राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद क्या करना होगा – तो दोस्तों अगर आप ने राशन कार्ड को ऑनलाइन कराया है
तो आपको उस फॉर्म को आप अधिकारी को दिखाना है
फिर वह अपने कम्पूटर पर सेव कर लेगा
Ration card online कैसे करें
रासन कार्ड ऑनलाइन आवेदन आप स्वाम से कर सकते है आवेदन करने के लिए आप सरकार की वेबसाइट fcs.up.in पर कर सकते है
अगर आप उत्तर प्रदेश से बहार से है तो आप fcs_स्टेट नाम लिख के गूगल पे खोज सकते है
राशन कार्ड आप अपने नजदीक के csc सेण्टर पर करवा सकते है वहा पे आप से आवेदन शुल्क 25 रूपये लिया जायेगा अपने नजदीक के csc सेण्टर के लिए क्लिक करें
Ration card online बनबाने के लिए जरूरी दस्तावेज
राशन कार्ड आवेदन के लिए परिवार में महिला का होना अनिवार्य है
और उसी के नाम से राशन कार्ड बनेगा परिवार की मुखिया कोई भी 18 साल से उपर की महिला हो सकती है जैसे पत्नी , माता , बहन जिस की उम्र ज्यादा होगी वाही मुखिया रहेगा राशन कार्ड में आप को निचे बताये गए दस्तावेज देने पड़ेंगे
1- सबसे पहले मुखिया की एक फोटो होनी चहिये
2- आधार कार्ड सभी का होना चहिये जिसका 2 करना हो
3 – और इसमें मुखिया की बैंक पासबुक होनी चाहिए इसमें उसका अकाउंट नंबर नोट किया जाता है
और इसमें आवेदन फॉर्म होता है जो हमने उसका लिंक आप को दे रखा है आप उसको देख सकते है
Ration card online कैसे चेक करे
तो दोस्तों अगर आपको राशन कार्ड आपना चेक करना है तो आप किसी नजदीकी csc सेंटर जाकर देख सकते है और जैसा की हमने आपको लिंक भी दे रखा है आप चेक कर सकते है
how to know ration card list, ration card kaise dekhte hai, ration card kaise dekhen, ration card ki website, up ration card, fcs.up.nic.in, khadya rashad vibhag, how to cheque ration card online