दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुसखबरी की घोषणा की है | इसका नाम युवा संगम योजना है | इस योजना के अंतर्गत गाँव के युवा हर तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा ले और जीतकर इनाम पा सके सके |
जिससे उसको ओर उसके परिवार के सदस्यों को सुविधा हो | इस तरह Yuva Sangam के अंतर्गत प्रत्येक गाँव के युवा का उत्साह बढ़ेगा |
यह पढ़ें – शादी अनुदान योजना 2021आवेदन :UP Shadi Anudan Yojana Apply
उत्तर प्रदेश युवा सगम योजना क्या है :
दोस्तों यह युवा संगम योजना खासकरके युवाओं के लिए तैयार की गयी है |इस अंतर्गत युवा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 50 हजार तक का इनाम जीत सकते हैं | यह प्रतियोगिता बहुत ही आसान है | इस प्रतियोगिता में प्रदेश का कोई भी युवा हिस्सा ले सकता है | यहाँ अपने टैलेंट को दिखा सकता है |
उत्तर प्रदेश में लगभग 63 हजार से भी ज्यादा गाँव है | गाँव के 63 हजार युवा गाँव की दिशा और दशा को बदलने का हुनर रखते हैं | इस योजना के अंतर्गत गाँव के युवा हर तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा ले और जीतकर इनाम पा सके सके | जिससे उसको और उसके परिवार के सदस्यों को सुविधा हो |
इस योजना की शुरुआत कब हुई :
प्यारे इस योजना की शुरूआत 29 दिसम्बर 2017 में हुई थी | इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किया था | इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव के युवाओं के लिए प्रतियोगिता के अवसर प्रदान करने हैं|
इस युवा संगम प्रतियोगिता में कैसे हिस्सा ले सकते हैं :
- दोस्तों इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको प्रोजेक्ट के लिए एक टीम तैयार करनी होगी |
- अब आपको थीम सेलेक्ट करनी होगी |
- आपकी टीम में 5 सदस्य होने चाहिये | जिसमें एक लीडर होगा |
- टीम के लीडर को रेजिस्ट्रेशन कराना है |
- अब आपको अपने प्रोजेक्ट 10 स्लाइड्स की प्रजेंटेशन तैयार करनी है |
- आप किसी समस्या का चुनाव करके उस पर प्रोजेक्ट तैयार करलें | जो आपको थीम में दिया गया है |
- अब जो भी टीम लीडर है उसे बनाई हुई प्रजेंटेशन युवा संगम ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करनी है |
- अपलोड करने के बाद अगर आपकी टीम सेलेक्ट हो जाती है |
- तब आप इनाम के हकदार होंगे |
यह भी पढ़ें – खोये या चोरी हुए पैन कार्ड को दोबारा कैसे रीप्रिंट करें:Pan Card
युवा संगम के अंतर्गत आने वाले इनाम :
उत्तर प्रदेश युवा संगम के अंतर्गत कई तरह इनाम रखे गए हैं जो इस प्रकार हैं –
- पहला इनाम 50,000 रु० |
- दूसरा इनाम 25,000 रु० |
- तीसरा इनाम 15,000 रु० |
यह भी वीडियो भी देखें –
UP युवा संगम योजना में कैसे करें आवेदन :
- य़ूपी युवा संगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको युवा संगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- होम पेज ओपन होगा | इसमें आपको REGISTRATION LINK पर क्लिक करना है |
- यहाँ आपको अपना पंजीकरण कराना है |
- जरूरी दस्तावेज लगाना है |
- इस तरह आपका पंजीकरण हो जाएगा |
यूपी युवा संगम के लाभ :
- युवा योजना के तहत गाँव के युवाओं का समाज के प्रति उत्साह बढ़ेगा |
- युवा को जीतने पर युवाओं के लिए इनाम की सुविधा की गयी है जिससे उनमें और चाह होगी|
- वह अधिक से अधिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे |
- इस इनाम के पैसों से उनकी मूलभूत आवश्यकताएं कुछ हद तक पूर्ण होगी |
- इससे दुसरे युवाओं का भी उत्साह बढ़ेगा |
- और ज्यादा से ज्यादा युवा प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे |