आधार कार्ड अब प्लास्टिक डाउनलोड करे मात्र 50 रूपये भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)
ने हाल ही में प्लास्टिक आधार री-प्रिंट नाम की सुविधा शुरू की है। जिसके तहत अब आप प्लास्टिक आधार
कार्ड यानि की PVC CARD में प्राप्त कर सकते हो मात्र 50 रूपये की फीस का पेमेंट करके जी हा दोस्तों
भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद UIDAI ने अब सभी आधार कार्ड PVC प्लास्टिक में जारी करेगा
और अभी तक
आधार कार्ड एक मान्य और जरुरी दस्तावेज़ है जो पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है अगर आपका
आधार कार्ड खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो ऐसे में आप 50 रूपये में आधार प्रिंट करा सकते है तो चलिए
जानते है हम अपना खोया हुआ या फिर बिना मोबाइल नंबर के कैसे प्रिंट कर सकते है दोस्तों इसके लिए आपको
आपको आधार रीप्रिंट के लिए आधिकारिक UIDAI पोर्टल पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) दर्ज करना
इसके अलावा 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज करके भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है
सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना है
आधार कार्ड PVC CARD DOWNLOAD AND REPRINT
रि-प्रिंट आधार कार्ड ”यूआईडीएआई द्वारा शुरू की गई एक नई सेवा है, जो आधार धारक को नाममात्र शुल्क
का भुगतान करके PVC (प्लास्टिक कार्ड ) कार्ड पर मुद्रित उनके आधार विवरण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान
करती है।
जिन निवासियों के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, वे भी गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग
करके आदेश दे सकते हैं।
PVC आधार कार्ड में सुरक्षा के लिए क्या खास है ? What are the security features of “Aadhaar PVC Card”?
This card contains security features like:
Secure QR Code
Hologram
Micro text
Ghost image
Issue Date & Print Date
Guilloche Pattern
Embossed Aadhaar Logo
प्लास्टिक या PVC आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे
प्लास्टिक या PVC AADHAR CARD DOWNLOAD करने https://resident.uidai.gov.in/ की
वेबसाइट पर जाये और इसके बाद Order Aadhaar PVC Card वाले आप्शन पर क्लिक करे
Order Aadhar pvc card पर क्लिक करने के बाद एक new windo open होगी
आपको यहा पर अपना Aadhar Caerd Number ya Virtual ID or EID इनमे एक कोई भी जो तुम्हरे पास
मौजूद है उसे फिल करे और फिल करने के बाद नीचे दिए Security Code Enter करे ये कोड आपको ठीक वैसे ही फिल करना है जैसा की नीचे दिए हुए बॉक्स में
आप देख रहे है Type the character you see in the picture.
आधार कार्ड पर लगे मोबाइल नंबर को फिल करे और Mobile number is registered मोबाइल नंबर फिल
करने के बाद मोबाइल नंबर फिल करने के बाद Send OTP ke option पर किल्क करे और इसके बाद OTP Enter करे
OTP Enter करने के बाद make payment के Option पर click करे और यहा पर आपको Aadhaar Re-Prnit के लिए 50 रूपये का Online ही payment करना होता है दिए गये payment mode से payment करे
Payment करने के बाद एक Acknowledgement-Reprint- आयेगी जिसे आपको डाउनलोड करके अपने पास रख लेना है अगर प्रिंटर है तो प्रिंट कर ले
आधार कार्ड रि-प्रिंट कैसे करे 2020?, आधार कार्ड अब प्लास्टिक डाउनलोड
आपको आधार रीप्रिंट के लिए आधिकारिक UIDAI पोर्टल पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) दर्ज करना है.
इसके अलावा 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज करके भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है
नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर बॉक्स में टिक कर एग्री करें.
इसके बाद आधार रीप्रिंट का एक प्रिव्यू शो होगा. लेकिन नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है.
आधार कार्ड रि-प्रिंट कैसे करे 2020?
प्रिव्यू में डिटेल्स चेक करने के बाद ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करें.
आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.
पेमेंट करने के बाद रसीद नंबर, SRN, पेमेंट की डेट और टाइम, ट्रांजेक्शन ID, जैसी डिटेल्स डिस्प्ले होंगी. इसमें एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा. आपको SRN नंबर नोट करना होगा.
डाले गए मोबाइल नंबर पर SRN डिटेल्स के साथ SMS भी आएगा.
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आधार कार्ड पर अगर आपका मोबाइल नंबर नही लगा (नॉन-रजिस्टर्ड ) है तो आप कैसे घर बैठे ही
अपना आधार कार्ड प्रिंट कर सकते है इसके आपको एक अपना कोई भी मोबाइल नंबर फिल करना होगा आधार कार्ड अब प्लास्टिक डाउनलोड
aadhar card reprint status check online, आधार कार्ड अब प्लास्टिक डाउनलोड
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर कैसे चेक करें स्टेटस
1 : www.uidai.gov.in पर जाएं.
2 : वेबसाइट में ‘My Aadhaar ‘ टैब के अंदर ‘Check Aadhaar Reprint Status’ पर क्लिक करें.
STEP 3 : आपको अपना एनरोलमेंट आईडी डालना होगा. यह आईडी 14 अंकों की होती है.
STEP 4 : कैप्चा कोड दर्ज करें
इसके बाद check status के बटन पर क्लिक करे और आपके सामने रीप्रिंट आधार का जो भी स्टेटस होगा शो हो जायेगा
ताज़ा न्यूज़ न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे youtube वीडियोस भी देख सकते है विडियो देखने के लिए नीचे दिए गये youtube पर क्लिक करे