प्रधानमंत्री आवास योजना-2020-21 में कैसे करें आवेदन : How to Apply in PM Awas Yojna 2020-21

How to check your name in pradhan mantri awas list |Pradhan Mantri Awas Yojna 2020-21 | How to apply for PM Awas Yojna 2020-21  |प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21 | what features of PM Awas Yojna| प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 के लिए कैसे आवेदन करें |

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21(PMAY):

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 (PMAY) हमारे भारत देश में प्रधानमंत्री के द्वारा जून 2015 में शुरू की गयी थी| यह एक सरकारी योजना है|इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश के कमजोर वर्गों के लिए आवास की व्यवस्था करना है! इस योजना के तहत जरूरी पैसे की दिक्कत से जूझ रहे लोगों को प्रधान मंत्री ने ग्रामीण! तथा शहरी दोनों में रहने वाले कमजोर वर्गों के लिए बहुत सारे घरों की व्यवस्था की  है| यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 का लाभ लेना चाहते तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की कैसे आप इसके लिए आवेदन करेंगे इस योजना के कौन से लोग लाभार्थी होंगे ओर इसके लाभ क्या हैं|

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 में ऐसे करें आवेदन :

  • प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 में अवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले PMAY की अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा|
  • इसके बाद मेनू में दिये सिटिज़न (Citizen) के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा नंबर डालते ही आप डायरेक्ट र्गिस्त्रतिओन पेज पर पहुँच जाएँगे|
  • इसके बाद इसमें मांगी गयी डिटेल को सही-सही भरें तथा I am aware के ऑप्शन पर क्लिक करें तत्पश्चात से save पर क्लिक करें|
  • इसके बाद एक एप्लीकेशन नंबर जेनरेट होता है आप इसे नोट कर सुरक्षित करलें|
  • अब आप आपको इसको डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलना है और जरूरी दस्तावेजो के साथ इसकी हार्ड कॉपी आपके ब्लाक या वित्तीय संस्थान या csc सेंटर में जमा करें!

    आवास योजना के प्रमुख दस्तावेज :

प्रधानमंत्री आवास

  • आधार कार्ड!
  • बैंक पासबुक आय के विवरण के साथ!
  • एक एफिडएफिड जिसमे यह मेंशन हो की आवेदक के पास कोई भी पक्का घर नही है |
  • मंरेगा के लाभार्थियों ka जॉब कार्ड नंबर!
  • सैलरी सर्टिफिकेट!
  • हाउसिंग सोसाइटी द्वारा दी गयी NOC!
  • फोटो!
  • मोबाइल नंबर!

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करें : How to check your name in Pradhan Mantri Awas Yojna: 

Pradhan Mantri Awas Yojna (प्रधानमंत्री आवास ) 2020-21 में अपना नाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिये गए टिप्स का अनुसरण करना पड़ेगा –

  • सबसे पहले आपको PMAY की  https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा|
  • इसके बाद ड्राप डाउन मेनू search by name से मेनू पर क्लिक करें|
  • अब  आप अपने नाम के शुरुआत के तीन अक्षर लिखे|
  • अक्षर लिखने के बाद show बटन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही साड़ी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी|

प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थी कौन से लोग होंगे जानिए :

  • सबसे पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (निम्न वर्ग) के लोग!
  • महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की!
  • मध्यम वर्ग (केटेगरी 1) के लोग!
  • मध्यम वर्ग (केटेगरी 2) के लोग!

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोग!

प्रधान मंत्री आवास योजना 2020-21 की लिस्ट कैसे देखे:

जो लाभार्थी प्रधान मंत्री आवास योजना 2020-21 में अपना नाम देखना चाहते है! तो दिये गए टिप्स का अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ !-https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx
  • इसके बाद आपको Stakeholders पर जाएँगे तत्पश्चात “IAI/PMAY-G” लाभार्थी पर क्लिक करेंगे|
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको पंजीकरण संख्या भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें!
  • और यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नही है तो आप “Advance Search” के बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद मांगी गयी जानकारी भरे तथा योजना का प्रकार चुनें और सबमिट बटन पर क्लिक करें|

प्रधान मंत्री आवास योजना 2020-21 की पात्रता :

  • आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय रु 1800000 से कम होनी चाहिए|
  •  पहले से किसी आवास योजना का लाभ न उले रहा हो|
  •  किसी भी प्रकार का टैक्स न भरता हो|
  • आवेदक सरकारी नौकरी न करता हो|
  • सीनियर सिटिज़न को तथा दिव्यांग लोगो को प्राथमिकता मिलेगी |
  • इस योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड के धारक भी ले सकते हैं!
  •  योजना का लाभ SC ST तथा MINORITY  लोग भी ले सकते हैं|
  • आवेदक के पास कोई निजी वाहन नही हो|

यह भी पढ़ेनया राशन कार्ड 2021आवेदन :How to Apply Ration Card in 2021

 आवास ओजना 2020-21 के प्रमुख तथ्य और कम्पोनेंट्स :

प्रधान मंत्री आवास योजना में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के अंतर्गत होम लोन की ब्याज दरो पर सरकार द्वारा अलग- अलग वर्गों के लिए अलग-अलग ससिदी प्रदान की जाति है|

  • PMAY में गन्दी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा (Slum Re-devlopment) योजना के तहत मकान की व्यवस्था कर उनका पुनर्निवास सरकार करेगी|
  • indivisiual house construction योजना के द्वारा सरकार एक लाख पचास हजार की आर्थिक सहायता घर के निर्माण के लिए प्रदान करेगी|
  • प्रधान मंत्री आवास योजना के के लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लघभग 70 हजार तक ka लोन ले सकतें हैं|
  • इस योजना के अंतर्गत लिया गए लोन पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करेगी|
  • यह सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा की जाएगी|
  • पहाड़ी क्षेत्रों के लिए आवास इकाई सहायता 70 हजार से 1 लाख 30  हजार तक कर दी गयी है|
  • घरों का निर्माण करते समय आवेदक को आर्थिक, सामाजिक तथा भू-जलवायु को ध्यान में रखते हुए करना है|

posted by-Ashish yadav