पैसों की आवश्यकता हो तो यहाँ सिर्फ 1 फ़ीसदी ब्याज पर ले सकते है, लोन

नमस्कार दोस्तों. कोरोना की वजह से आज पूरा देश परेशानी में है. देश में सबसे ज्यादा परेशानी पैसों

की है. अगर कोई कारणवश पैसों जरूरत पड़ जाए तो समझ में नहीं आता है, की इसका इंतज़ाम कैसे

किया जाएगा. बैंक से कर्ज लेने में कई तरह की परेशानी होती है, और उस्सकी प्रोसेस बहुत ज्यादा

कठिन होती है. ब्याज भी ज्यादा देना पड़ता है. ऐसे में, वैसे लोग जिनका पीएफ कटता है, वे अपने

पीएफ अकाउंट से कर्ज ले सकते है. यह काफी सस्ता भी पड़ता है. किस प्रकार लिया जाता पीएफ

अकाउंट से लोन आईये जाने.

यह भी पढ़े:अब Aadhar Card से तुरंन्त ही मिलेगा Pan Card, अपने आप ही बनायें, यह है बनाने की प्रकिया

पीएफ लोन में लगता है 1 फीसदी ब्याज 

पीएफ अकाउंट से लोन लेने में सबसे ज्यादा फायदा यह है की इसमें ब्याज सिर्फ 1 फीसदी देना पड़ता है.

इतना सस्ता और कोई दूसरा लोन नहीं है. पर्सनल लोन या गोल्ड लोन लेने में कई प्रकार की कठिन प्रक्रियाएं

पूरी करनी पड़ती है और ब्याज भी ज्यादा पड़ता है.

Account में मौजूदा रकम के आधार पर कर सकते है अप्लाई 

पीएफ लोन आपके अकाउंट में जितनी रकम है,उसके आधार पर ही मिल सकता है. मतलब आपके

पीएफ अकाउंट में जितनी रकम होगी, उसी के आधार पर आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है

यह भी पढ़े:देश में लॉकडाउन 5.0 हुआ ख़त्म और Unlock 1 शुरू 1 जून से 30 तक ये सभी सेवाएँ रहेंगी बंद

क्या बैंकों या दूसरे वित्तीय संस्थानों से आपकी इनकम और जरूरत के आधार पर मिलता है लोन 

पीएफ लोन जहाँ अकाउंट में मौजूद रकम के आधार पर मिलता है,वही बैंकों या दूसरे वित्तीय संस्थानों

से लोन आपकी इनकम और जरूरत के आधार पर मिलता है, लेकिन इसमें आपको ज्यादा ब्याज

चुकाना पड़ता है, और कई प्रकार की प्रक्रियाओं को भीं पूरा करना होता है.

क्या PF से कर्ज लेना है आसान 

यदि आप किसी बैंक या PF अकाउंट से लोन लेना चाहे , लोन लेना इतना आसान नहीं होता है लोन लेने

के लिए कुछ प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करना होता है. PF से लोन लेने के लिए भी इसके कुछ

ख़ास नियमों को जानना बेहद जरूरी है इसकी पहली शर्त यह है की आपका पीएफ अकाउंट कम से

कम 3 साल पुराना होना चाहिए.

यह भी पढ़े:pradhan mantri awas yojana apply online Urban | PMAY 2020

क्या 3 से 6 साल के बीच मिलेगा लोन 

PF अकाउंट से लोन लेने की दूसरी महत्वपूर्ण शर्त यह है की लोन 3 से 6 साल के बीच मिलेगा.

उदाहरण के लिए के लिए अगर आपने अपनी PF अकाउंट दिसंबर 2017 में खोला है, तो

आप लोन 2019से लेकर 2022 तक ही ले सकते है

जमा किये गये पैसों का 25 फ़ीसदी ही ले सकते है लोन  

अगर आप तीसरे साल लोन ले रहे है तो यह आपको दो साल में जमा रकम के आधार पर मिलेगा.

इसके अलावा आप अकाउंट में जमा राशी का 25% ही लोन के रूप में ले सकते है.

यह भी पढ़े:अब 24 में ही घन्टे में मिलेगा e-pass इन सेवाओं के लिए अभी करे ऑनलाइन अप्लाई

सबसे कम ब्याज की दर 

सबसे कम ब्याज दर होने की वजह से ज्यादातर लोग यह लोन लेना चाहते है इसमें आपको PF

जितना ब्याज आपकी जमा रकम पर देता है, उससे सिर्फ 1% ज्यादा ब्याज देना होगा.

पहले यह ब्याज 2% था

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube