टेस्टी सब्जी बनाने के उपाय testi sabji banane ke upaya

टेस्टी सब्जी कैसे बनाते है 

हेल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज मै आप को बताना चाहेगे की सब्जी को टेस्टी सब्जी कैसे बनाये
किसी सब्जी में खटाई डालनी हो, तो सब्जी के लगभग पकने के बाद ही इसे डालें.
पहले खटाई डालने से यह पकने में ज्यादा समय लगेगा
सब्जियों को उबालते समय थोड़ा नमक डालने से इनका रंग नहीं बदलेगा
और बनाने  के बाद ये स्वाद के साथ दिखने में भी अच्छी होंगी.यदि सब्जियों का रंग पकाने के बाद भी नैचुरल रखना चाहते हैं,
तो पकाते समय इसमें थोड़ी चीनी डाल दें.
कोई चीज तलने से पहले तेल या घी में सफेद सिरके की कुछ बूंदें डालने
से डिश का स्वाद व रंग बढ़ जाएगा.

टेस्टी सब्जी की विधि  क्या है 

सबसे पहले आप सब्जी को अच्छे से काटले और फिर उसे धोले उसके बाद

स्वादिष्ट ग्रेवी बनाने के लिए प्याज, लहसुन, अदरक, पोस्ता और दो-चार दाने भुने हुए बादाम को पीस लें.
फिर इस पेस्ट को पहले भून लें और फिर इसे सब्जी में इस्तेमाल करें.
अगर सब्जी जल (लगना) गई है तो इसमें 2 चम्मच दही मिला दें. इससे खाने में जले का स्वाद नहीं आएगा.
15 best tips for tasty food,खाना स्वादिष्ट बनाने के बेस्ट टिप्स,kitchen tips,tasty food tips,kitchen tips in hindi,kitchen tips and tricks in hindi,tips in hindi,indian kitchen tricks,indian kitchen tips,useful kitchhen tips,kitchen hacks india,

ताजा न्यू अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna .com के साथ और आधिक जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फोलो कर सकते है