जीवन ज्योति बीमा 2021 में करें आवेदन पायें 2 लाख:PMJJBY

दोस्तों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021 भारत सरकार द्वारा चलाई गयी थी | यह एक बीमा योजना है | भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को गरीब और कम आय वर्ग के विकास के लिए चालू की गयी थी | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष के बीच के लोग ही ले सकते हैं | दोस्तों आज हम इस योजना के उद्देश्य लाभ तथा इसका पंजीकरण कैसे करना है | इन सब चीजों के बारे में बात करेंगे | इस योजना की प्रत्येक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें |

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना :

यह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक बीमा पालिसी है | जिसमें वार्षिक एक किश्त जमा करनी होती है | किश्त 330 रूपए पर वर्ष जमा होती है | जिस व्यक्ति के नाम से यह पालिसी ली जाति है | यदि उसका निधन हो जाता है | बीमा कंपनी व्यक्ति द्वारा नामित व्यक्ति को पूरी 2,00,000 यानि 2 लाख की धनराशि अदा करती है | देश के हर आदमी तक इस योजना का लाभ पहुंच रहा है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा |

यह भी पढ़ें – PMSBY योजना 2021 में 12 रूपए देने पर पायें 2 लाख रूपए

कब की गयी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत : 

यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गयी थी | जिसका संपादन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया | नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को कोलकाता से की थी | यह एक अवधि बीमा योजना है |

PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तथ्य :

  • इस PMJJBY की सबसे मुख्य बात की इस बीमा को खरीदने से पहले व्यक्ति की मेडिकल जांच नही होती है |
  • इस योजना में प्लान को प्रत्येक वर्ष रिन्यू कराना पड़ता है |
  • योजना का टर्म अस्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम 2 लाख रु० हैं |
  • प्रधान जीवन ज्योति बीमा योजना में सलाना प्रीमियम 330 रु० जमा करने होते हैं |
  • यह रकम आपके बैंक अकाउंट से इसीएस के जरिये ली जाती है |
  • इस रकम पर GST लागू होती है |
  • और बैंक इस रकम पर प्रशासनिक शुल्क भी लगाते हैं |
  • बीमा धारक की यदि बीमा कवर के दौरान ही मृत्यु हो जाती है |
  • इस दशा में बीमा की रकम बीमा धारक के परिवार के नॉमिनी व्यक्ति को उपलब्ध करायी जाएगी |
  • कोई भी व्यक्ति इस जीवन ज्योति बीमा योजना को एक साल या उससे भी ज्यादा टाइम के लिए ले सकता है |
  • आपके खाते से प्रीमियम काटे जाने के दिन से ही आपको प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना की सुविधा मिलने लगेगी |
  • इस पालिसी किसी भी डेट को खरीदी गयी हो पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले 31 मई तक ही होगा |
  • सालों के बाद इस योजना के कवर को हर साल 1 जून को आपके बैंक खाते से ले लिया जाएगा |

दोस्तों इस योजना से सम्बन्धित जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें |

http://jansuraksha.gov.in/

यह भी पढ़ें – खोये या चोरी हुए पैन कार्ड को दोबारा कैसे रीप्रिंट करें:Pan Card

कहां और कैसे खुलेगा जीवन ज्योति बीमा योजना का खाता :

इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

प्रिय दोस्तों इस PMJJBY योजना में पंजीकरण कराना है | इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा | वहां से आप प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना का आवेदन करा सकते हैं | बीमा एजेंट से भी इस योजना के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं | सरकारी कंपनियों के साथ-साथ निजी कंपनियां भी इंश्योरेंस प्लान बेच रही हैं | यदि आप चाहते हैं | आपका 330 रु० का प्रीमियम आपके अकाउंट से सलाना स्वयं कटता रहे | इसके लिए आपको बैंक में मंजूरी देनी पड़ेगी | इस योजना के कवर को हर साल 1 जून को आपके बैंक खाते से ले लिया जाएगा |

अब तक कितने लोगो को मिला लाभ :

दोस्तों इस PMJJBY योजना में 2021 तक लगभग 10.53 करोड़ लोग शामिल हो चुके हैं | हफ्ते में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग इसके अंतर्गत शामिल हो रहे हैं | केंद्र सरकार की तरफ से दी गयी जानकारी के अंतर्गत इस योजना में लगातार लोग जुड़ रहे हैं | इस योजना से जुड़ने के लिए बैंक की तरफ से लोगो के पास सन्देश भी भेजे जा रहे हैं |