खोये या चोरी हुए पैन कार्ड को दोबारा कैसे रीप्रिंट करें:Pan Card

दोस्तों पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो एक बार अप्लाई करने के बाद दोबारा से अप्लाई नही किया जा सकता है | PAN यानि परमानेंट अकाउंट नंबर जो की बहुत जरूरी  होता है | जैसे जैसे डिजिटल प्रयोग बढ़ रहे हैं वैसे वैसे पैन और आधार की मांग | पैन का प्रयोग बैंक में खाता खुलवाने, निवेश या ट्रांजक्शन आदि में किया जाता है | इस दशा में जब किसी व्यक्ति का Pan Card चोरी हो जाए | या किसी कारणवश खो जाय | तो इस दशा में व्यक्ति को बहुत जहमत उठानी पड़ती है | लेकिन अब बहुत सारी सुविधाओं के चलते आपको घबराने की जरूरत नही है | आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे | आप कैसे अपने चोरी या खोये हुए पैन को ऑनलाइन रीप्रिंट कर पाएँगे | इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िएगा |

क्यों आवश्यक होता है, पैन कार्ड जानें :

PAN यानि परमानेंट अकाउंट नंबर जो की बहुत जरूरी  होता है | इसका प्रयोग बैंक में खाता खुलवाने, निवेश या ट्रांजक्शन आदि में किया जाता है | दोस्तों पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है | जो एक बार अप्लाई करने के बाद दोबारा से अप्लाई नही किया जा सकता है | अब कोई भी बैंक में आप अगर अकाउंट ओपन कराते हैं | तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है |

पैन कार्ड रीप्रिंट कराने की शर्त :

यदि आपका पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो आप एक ही शर्त पर अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट करा सकते हैं | यदि आप कार्ड के ब्योरे में कोई परिवर्तन नही करना चाहते हैं | पैन कार्ड रीप्रिंट का लाभ केवल उन कार्ड धारकों को मिलता है | जिनका पैन एप्लीकेशन NSDL इ-गवर्नमेंट के जरिये जारी किया गया हो | या तो इ-फाइलिंग पोर्टल पर Instant E-Pan फेसिलिटी से प्राप्त किया गया हो |

यह भी पढ़ें – आधार और पैन के जरिये साइबर अपराध को बढ़ावा :Cyber Crime

परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए कैसे आवेदन करें :

ज्यादा तर पैन कार्ड NSDL की तरफ जारी किये जाते हैं | और कुछ UTI की तरफ से जारी होते हैं |

NSDL पैन रीप्रिंट  यहाँ क्लिक करें 
UTI  पैन रीप्रिंट  यहाँ क्लिक करें 

  • यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज पर आपको अपना पैन नंबर डालना |
  • ओर सेकंड में आपको आधार नंबर डालना है |
  • इसके बाद आपको अपनी पैन पर पड़ी हुई DOB डालनी है |
  • टर्म एंड कंडीशन को टिक करना है तत्पश्चात कैप्चा भरकर सबमिट करना है |
  • सबमिट करते ही आपके सामने आपके पैन की डिटेल ओपन हो जाएगी |
  • आपके पैन पर रजिस्टर मोबाइल या ईमेल पर एक कोड भेजा दिया जाएगा |
  • अब आपके मोबाइल पर आये हुए CODE को भरकर Validate बटन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएँगे | आपको जिस मोड से पे करना उसका चयन करें |और 50 रूपए पेमेंट करें |

  • अब आप अपने रसीद प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखलें |
  • इस तरह आपका रीप्रिंट आर्डर हो जाएगा और 10 दिन के अन्दर आपको आपके पते पर भेज दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें – शौंचालय ऑनलाइन आवेदन 2021 फिर से शुरू:जल्द करें आवेदन

How To Do a Correction via Online In a PAN Card:

अपने पैन कार्ड की जानकारी को अपडेट / सुधार करने के लिए दिये गए निर्देशों का पालन करें –

  • सबसे पहले NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |
  • Service टैब में पैन के सेक्शन में जाएँ |
  • इसके बाद change data in pan के अंतर्गत apply पर क्लिक करें |
  • एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा इसमें पैन डाटा परिवर्तन के ऑप्शन का चयन करें |
  • Category के अंतर्गत occ की सही केटेगरी का चयन करें | यानि indivisual चुनें |
  • अब अपना नाम ,एड्रेस ,ईमेल , और मोबाइल नंबर भरें |
  • और कैप्चा भरकर सबमिट करें |
  • अब आपके रजिस्टर ईमेल पर एक टोकन नंबर भेजा जाएगा |
  • ईमेल पर नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया जारी रख सकते हैं |
फॉर्म को सही भरें:
  • आगे बढ़ने के बाद आपका फॉर्म के लिए पुनः redirect कर दिया जाएगा |
  • अब “Submit Image E-sign on NSDL E-gov” पर क्लिक करें |
  • तत्पश्चात सभी जरूरी दस्तावेज जैसे माता-पिता का नाम , और आधार नंबर भरें और next पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • इसमें आप डिटेल को अपडेट कर सकते हैं |
  •  इसके बाद आपको पते का प्रमाण , पहचान , उम्र आदि से सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करें |
  • आपको Declaration पर हस्ताक्षर करने और Submit पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएँगे |
  • यहाँ आपको जिस भी मोड से पेमेंट करना है | उसका चयन करना है |और डिटेल भरकर आपको 110 रु० पे करने हैं |
  • पेमेंट करने के बाद आपको रसीद मिल जाएगी | जिसका प्रिंट आउट निकाल लेना है |
  • अब इस प्रिंट आउट और जरूरी दस्तावेजों की कॉपी और फोटो को चिपकाना है |
  • आपको ये दस्तावेज  एक लिफाफे में करना है | और उसको अच्छी तरह बंद करना है |
  • लिफाफे के ऊपर आपको Apllication For PAN Change लिखना है |और नीचे दिये गए पते पर भेजना है |

पता – NSDL E-Goernense Income Tax Services Unit.

        NSDL Insfrastracture Limited,

        5 वीं मंजिल ,मंत्री स्टर्लिंग , प्लाट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी , दीप बंगला चौक के पास , पुणे -411016 

Contact Informtion –

यदि आप पैन कार्ड से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं | या शिकायत करना चाहते हैं | आप कोई भी समस्या का समाधान चाहिए हो तो आप इस टोल फ्री नंबर 18001801961 पर कॉल कर सकते हैं या फिर [email protected] पर मेल कर सकते हैं | यह नंबर इनकम टैक्स विभाग के द्वारा जारी नंबर तथा ईमेल है | आप कभी भी इस पर काल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं |

posted by-Ashish Yadav